पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) भारत सरकार भोपाल कवरेज दौरे के आमंत्रण की प्रथम सूचना आदरणीय महोदय, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी दिनांक 16 सितंबर 2021 को रतलाम जिले में जावरा के पास दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए आ रहे हैं । माननीय मंत्री जी के इस एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम की कवरेज के लिए इंदौर से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं के एक दल को एनएचएआई के संयोजन में कार्यक्रम स्थल तक ले जाने और वापस लाने संबंधी समस्त व्यवस्थाएं की जाएंगी । आपको स्मरण होगा कि अप्रैल 2021 के शुरुआती दिनों में माननीय मंत्री जी के इसी कार्यक्रम की कवरेज के लिए आपको आमंत्रित किया गया था । इस बार भी लगभग सभी व्यवस्थाएं अप्रैल के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ही रहेंगी, जिनके बारे में आपको पर्याप्त समय रहते सूचित किया जाएगा । आपसे विनम्र अनुरोध है कि माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ,भारत सरकार, के दिनांक 16 सितंबर 2021 के प्रस्तावित रतलाम जिले के दौरे की कवरेज के लिए ...