Skip to main content

Posts

इसरो ने कई पदों के लिए अधिसूचना जारी की

सरकारी नौकरी: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग इसरो में नौकरी करना चाहते हैं। आपको बता दें की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने तकनीशियन - बी लेवल-3 और ड्राफ्टमैन बी लेवल-3 के कई पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो इसके वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। ऑनलाइन आवेदन  करने की प्रारंभिक तिथि : 09 नवंबर, 2019 ऑनलाइन आवेदन  करने की अंतिम तिथि :  29 नवंबर, 2019   पद का नाम :                       तकनीशियन - बी लेवल-3      इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक फिट्टर उपकरण मैकेनिक पंप प्रचालक सह मैकेनिक प्रशीतन एवं वातानुकूलन रसायन  फिट्टर  बाॅयलर परिचारक इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक   ड्राफ्टमैन - बी लेवल-3 मैकेनिकल    आयु सीमा :  इसरो के इन इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है।   चयन प्रक्रिया : आपको बता दें ...

उचित दर पर मत्स्य बीज

संचालक मत्स्य उद्योग ने संपूर्ण प्रदेश में मत्स्य बीज विक्रय दरों का निर्धारण किया है। यह दर शासकीय एवं अशासकीय क्षेत्र की संस्थाओं पर लागू होगा। मत्स्य उद्योग विभाग ने मत्स्य पालन व्यवसाय करने वालों से आह्वान किया है कि यदि कहीं पर निर्धारित दर से अधिक पर विक्रय हो रहा है तो उसकी जानकारी अपने क्षेत्र के मत्स्य विभाग के अधिकारी को दें। जिससे उचित दर पर मत्स्य बीज मिल सके। सभी जिलों के मत्स्य पालन विभाग के कार्यालयों से मत्स्य बीज दरों की जानकारी ली जा सकती है।

26 नवंबर 2019 को संविधान दिवस मनाने का निर्णय

    प्रदेश शासन द्वारा 26 नवंबर 2019 को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन संविधान दिवस की शपथ लिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा जिले के समस्‍त कार्यालय प्रमुखों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व, तहसीलदार, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्‍त नगरीय निकायों के मुख्‍य नगर पालिका अधिकारियों को संविधान दिवस की शपथ लेने एवं शासन के निर्देशानुसार अपने अधीनस्‍थों को भी संविधान दिवस की शपथ दिलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु 40 दिन का क्रैश कोर्स आयोजित किया जाएगा

डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री सोनम जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन गुना द्वारा संचालित यूथ क्लब द्वारा पी.जी. कॉलेज गुना में 25 नवंबर 2019 से 5 जनवरी 2020 तक मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग की  प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी हेतु 40 दिन का क्रैश कोर्स आयोजित किया जाएगा।      उन्‍होंने ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा स्नातक पूर्ण अथवा स्नातक के अंतिम वर्ष में है  तथा इस बार मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के इच्‍छुक हैं और आवेदन कर रहे है वे 25 नवंबर 2019 तक प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गुना से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।  

ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये mp.mygov.in पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है

ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये mp.mygov.in पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है । ऑनलाइन ठगी से बचने के लिये राज्य साइबर पुलिस द्वारा नागरिकों से जागरूक और सावधान रहने की अपील की गई है । राज्य साइबर पुलिस को ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से अलग-अलग ठगी करने संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं । लगातार प्राप्त हो रही इन शिकायतों की वजह से राज्य साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । नागरिक अब आम लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के उपाय,  महत्वपूर्ण सुझाव और विचार पोर्टल पर लॉग इन कर साझा कर सकते हैं।

श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैलाश जोशी के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व सांसद आलोक संजर और कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता भी दिखे।

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत (हमारा नारा ,भाईचारा)द्वारा इज़ितमा में आए सभी हज़रात का इस्तक़बाल करते हुए

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत (हमारा नारा ,भाईचारा)द्वारा इज़ितमा में आए सभी हजरत का इस्तकबाल करते हुए और खिदमतगार की खिदमत करते हुए , मुस्लिम नौजवान लड़के जो ट्रैफिक संभालने में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की सहायता कर रहे हैं ,24 घंटे उनका और पुलिस ,ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया । उन्हें लड्डू और फलों ओर समोसे से उनका स्वागत किया उनके द्वारा किए  गए कार्यों की प्रशंसा की।  लाखों के भीड़ को शालीनता से को संभालना वाकई प्रशंसनीय कार्य।🌹🙌🌹 राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन भारत ,इस्तेमा में हमारे भाई आरिफ अकील मंत्री महोदय , और हमारे भाई आरिफ मसूद विधायक महोदय ,प्रशासन ,पुलिस ,स्वास्थ्य ,रेलवे नगर निगम विद्युत विभाग, सब का आभार व्यक्त करते हैं और शुक्रिया अदा करते हैं 🌹🙌🌹

रेत खनिज की निविदाएँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 नवम्बर

मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम द्वारा रेत नियम-2019 के तहत प्रदेश की रेत खदानों का ई-निविदा के माध्यम से निवर्तन किया जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राप्त सुझावों और दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रेत खनिज की निविदाएँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 नवम्बर निर्धारित की गई है।     निगम एवं संचालनालय की वेबसाइट पर संशोधित निविदा कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया है। राज्य खनिज निगम द्वारा जारी निविदा प्रपत्र में सफल निविदाकार को वार्षिक ठेका धन की 50 प्रतिशत राशि 3 दिन में जमा कराने का प्रावधान है। निविदाकारों के अनुरोध पर यह अवधि बढ़ाकर 15 दिवस की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निविदा के संबंध में इच्छुक निविदाकारों की आशंकाओं का समाधान किया गया। यह स्पष्टीकरण निगम और संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।  

14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक रिकवरी, एन.आई.एक्ट की धारा 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में एन.आई.एक्ट की धारा, 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर तथा अन्य राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों का निराकरण भी किया जाएगा। 

पत्रकार बंधुओं को धमकाने वालों की अब खैर नहीं, सीधे होगी जेल

पत्रकार बंधुओं को धमकाने वालों की अब खैर नहीं, सीधे होगी जेल। इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी हैं जो भी पत्रकारों से  अभद्रता पूर्वक व्यवहार करता है या धमकाता है उसको 50,000 रूपए जुर्माना और तीन साल की सज़ा होगी। और ज़मानत भी आसानी से नहीं होगी।