Skip to main content

Posts

1947 में कितनी थी महंगाई, जानें सारी चीजों का दाम

RIYA SONI2019-11-12 16:49:39   एक समय हमारा भारत देश ब्रिटिश का गुलाम था. लोग ब्रिटिश की गुलामी से उब गये थे. हर घर का बच्चा भारत को आजाद बनाने का सपना देख रहा था. कंई सैनिकोने देश को आजादी दिलाने के लिये खुद के जीवन की आहुती तक देदी. जिसमें भगत सिंह, सुखदेव, गांधी बापु, लाला लजपत राय आदी नाम सामेल है. आखिर 1947में देश आजाद हो ही गया. आझादी मिले हमे 70 साल हो गये. तो आईये यहां देखिए की आजादी पहले कितनी महंगाई थी. आजादी के वक्त बासमती राईस 65 पैसे प्रति किलो के भाव से बिकते थे और गेहं 26 पैसे प्रति किलो के हिसाब से बिकते थे. आज सुगर 40 रूपैये प्रति किलो बिकती है जब की आजादी के समय 57 पैसा प्रति किलो के भाव से मिलती थी 1947में डीजल का दाम 35 पैसा था. उस समय अहमदाबाद से मुंबई तक की प्लेन 18 रूपैये थी. आज के जमाने में फिल्मो की टिकट 500 रूपैये में मिलती है जो आजादी के वक्त 40 पैसेमें मिलती थी.

बस कंडक्टर की लक्जरी लाइफ देख पुलिस को हुआ शक, जब घर की तलाशी ली तो...

Vishal patil vishu2019-11-11 21:20:11   सिटी कोतवाली पुलिस (दुर्ग पुलिस) ने बस कंडक्टर केलाबाड़ी निवासी नईम बक्स (25), गिरधारी नगर निवासी बाबा राजपूत उर्फ ​​कोडी (32) और सुभाष नगर निवासी सलीम खान (31) को गिरफ्तार किया। नईम और बाबा व्यवहार करते हुए यात्रियों का सामान चुरा लेते थे। बाद में तीनों सूने घर की रेकी करके चोरी करने लगे। आरोपियों ने छह महीने के भीतर 6 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। उनके पास से 5 लाख मूल्य के आभूषण और अन्य चोरी के समान की बरामदगी हुई है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ शुरू की। इस दौरान पुलिस ने बिना कोई खुलासा किए घरों की तलाशी ली। नईम और बाबा राजपूत के घर से इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलने के बाद पुलिस ने पूछताछ करना शुरू किया। इसके बाद, आरोपी टूट गया और चोरी करने की बात कबूल कर ली और घर में छिपे सोने और चांदी के आभूषण जब्त कर लिए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ शुरू की। इस दौरान पुलिस ने बिना कोई खुलासा किए घरों की तलाशी ली। नईम और बाबा राजपूत के घर से इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलने के बाद पुलिस ने पूछताछ करना शुरू किय...

आनलाइन होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, दिसम्बर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Newstrack2019-11-11 21:21:09   लखनऊ:  प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए 16 ग्रुप की परीक्षायें आनलाइन करायी जायेंगी। हालांकि ग्रुप-ए की परीक्षा आफलाइन ही होगी। 26 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद एसके वैश्य ने बताया कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर शैक्षिक सत्र 2020-21 की प्रवेश परीक्षा आगामी 26 अप्रैल को पूरे प्रदेश में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक करायी जायेगी। ये भी पढ़ें— उन्होंने बताया कि इसमें प्रत्येक वर्ष डिप्लोमा कोर्सों में दाखिले के लिए आफलाइन प्रवेश परीक्षा करवायी जाती थी। पर, इस बार ग्रुप-ए की मुख्य परीक्षा आफलाइन तथा शेष अन्य पाठ्यक्रम ग्रुप-बी,सी,डी,ई,एफ,जी,एच,आई, और के-1 से के-8 तक की प्रवेश परीक्षायें उसी दिन आनलाईन करायी जायेगी। वैश्य ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 म...

कारसेवक रहे आमिर का ओवैसी को जवाब, खैरात नहीं मुआवजा है 5 एकड़ जमीन

आशीष पांडेय हैदराबाद, 11 November, 2019   असदुद्दीन ओवैसी की तीखी प्रतिक्रिया के एक दिन बाद मोहम्मद आमिर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को जो जमीन मस्जिद बनाने के लिए मिली है, वह कोई खैरात नहीं बल्कि मुआवजा है. मोहम्मद आमिर उर्फ बलबीर सिंह कारसेवक रह चुके हैं बाद में बलबीर सिंह ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था मोहम्मद आमिर उर्फ बलबीर सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख  असदुद्दीन ओवैसी  के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने  अयोध्या  फैसले में मस्जिद निर्माण के लिए मिली 5 एकड़ जमीन को खैरात बताया था. बलबीर सिंह कारसेवक रह चुके हैं जो  बाबरी  विध्वंस में शामिल थे. बाद में उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था. तब से उन्हें मोहम्मद आमिर नाम से पुकारा जाता है. सुप्रीम कोर्ट  ने शनिवार को अयोध्या मामले पर फैसला सुनाया. फैसले में शीर्ष अदालत ने केंद्र को निर्देश दिया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन मुहैया कराने का बंदोबस्त किया जाए. कोर्ट के इस फैसले पर ओवैसी ने नाराजगी...

चले आओ मेरे ख्वाबों की ताबीर ले आओ

चले आओ मेरे ख्वाबों की ताबीर ले आओ मैं तेरे तसव्वुर की गहराई में हूं दीवाना जमाने से हरजाई मैं हूं तेरी तन्हाई मैं मेरी महफिल सजती है  मैं हूं शमा तू है परवाना मोहब्बत में हम को जल के हैं मिट जाना गर जलना ही है तो जले जाओ चले जाओ मेरे ख्वाबों की ताबीर ले आओ चले आओ चले आओ  

भाजपा की नीतियां विनाशक जबकि समाजवादी पार्टी निर्माण और रचना की पक्षधर- अखिलेश यादव IndiaS News2019-11-11 19:36:03

IndiaS News2019-11-11 19:36:03 लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश भर में जहां आज गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है वहीं भाजपा सरकार अंधेरे गलियारे में ढकेल रही है. भाजपा और समाजवादी पार्टी में यही अंतर है कि समाजवादी पार्टी भाजपा के कारनामों से संघर्ष कर रही है. भाजपा की नीतियां विनाशक हैं जबकि समाजवादी पार्टी निर्माण और रचना की पक्षधर है. श्री यादव ने आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में विभिन्न जनपदों से मिलने आए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा समाज को दिशा भ्रम का शिकार बना रही है. बुनियादी समस्याएं जहां की तहां मुंह बाए खड़ी हैं, ढाई वर्ष सरकार के पूरे हो जाने पर भी उनके समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं हुए हैं. कानून व्यवस्था के हालात बिगड़े हुए हैं. बिना कोई काम किए भाजपा सरकार ने फिजूल की बातों में समय बर्बाद कर दिया. अखिलेश यादव आज तमाम ऐसे लोगों से मिले जो अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें आज तक आवास नहीं मिला. नौजवानों ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर न के बराबर हैं. जो उद्योगधंधे है...

फोन फटने से एक युवक की मौत चार्ज करते समय हुआ हादसा

Ujjawal Prabhat 2019-11-11 18:45:18 ओडिशा में चार्ज करते समय मोबाइल फोन फटने से एक युवक की मौत की खबर है. घटना जगतसिंहपुर जिले के पारादीप अठरबांकी इलाके की है. मृत युवक नयागढ़ जिले के रानपुर गांव का निवासी कुना प्रधान बताया जाता है. जानकारी के अनुसार कुना पिछले दो महीनों से जगन्नाथ ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यालय परिसर में एक मंदिर के निर्माण में श्रमिक के तौर पर कार्य कर रहा था. घटना के समय वह अपना मोबाइल फोन चार्ज में लगा सो गया था. रात में किसी समय मोबाइल फोन फट गया. विस्फोट का सही समय अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई, जब सो रहे कुछ अन्य मजदूरों की नींद खुली और उन्होंने कुना के कमरे से धुंआ उठते देखा. मजदूर जब कमरे में अंदर गए तो कुना का चेहरा और शरीर के अन्य अंग जले मिले. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में जगतसिंहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आर प्रकाश ने आज तक को बताया कि अप्राकृतिक मौत की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हम कार्र...

अयोध्या मामले में भड़काऊ भाषण देने पर AIMIM पार्टी के अध्यक्ष ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज

भोपाल:  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अधिवक्ता पवन कुमार यादव ने जहांगीर थाने में एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं यह शिकायत ओवैसी के खिलाफ अयोध्या मामले पर भड़काऊ भाषण देने और सुप्रीम कोर्ट के विरुद्ध जाने पर हुई है। असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ राजद्रोह और धर्म विशेष के लोगों को भड़काने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। भारत के सबसे विवादास्पद अयोध्या मामले में ऐतिहासिक निर्णय आने के समय देश के सभी शहरों में धारा 144 लागू की गई थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक और वाट्सएप आदि) पर भी किसी भी प्रकार की विवादास्पद ओर भड़काऊ पोस्ट आदि पर भी प्रतिबंद लगा रखा था। वहीं इसके बावजूद माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन औवेसी का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ है जिसमें वह किसी सभा में खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुसलमानों को उकसाने ओर भड़काने के लिए भाषण दे रहे हैं।

भारत कैलिफोर्निया के अखरोट का सबसे बड़ा बाजार

भारतीयों में पिछले कुछ सालों के दौरान कैलिफोर्निया के अखरोट का आकर्षण तेजी से बढ़ा है. दक्षिण एशिया में आज अमरीका से आयातित इस अखरोट का सबसे बड़ा उपभोक्ता बन चुका है. उद्योग के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि भारत और अमरीका के बीच अपने व्यापार मतभेदों को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है. अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी 'अमरीका पहले' की नीति को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि भारत द्वारा अमरीकी उत्पादों पर जो शुल्क लगाए जा रहे हैं उनका देश अब उसे स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है. इसके बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ा है. ट्रंप सरकार ने भारत को अपने तरजीह की सामान्य प्रणाली (जी.एस.पी.) के तहत व्यापार में मिलने वाली सुविधा समाप्त कर दी थी. उसके बाद 5 जून को भारत ने अखरोट, बादाम और सेब सहित 28 अमरीकी उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाया था. कैलिफोर्निया अखरोट आयोग (सी.डब्ल्यू.सी.) की वरिष्ठ विपणन निदेशक पामेला ग्रेविएट ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान भारतीयों में कैलिफोर्निया से आयातित अखरोट की मांग तेजी से बढ़ी है. उन्हो...

हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी अजय देवगन की 'मैदान'

Dainik Bhaskar Nov 12, 2019, 01:51 PM IST बॉलीवुड डेस्क.  तीन दशक के बॉलीवुड करिअर में अजय देवगन पहली बार बहुभाषी फिल्म बनाने जा रहे हैं। अजय की आगामी फिल्म 'मैदान' हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। खास बात है कि जनवरी में रिलीज होने जा रही 'तानाजी- द अनसंग वारियर' अजय के करिअर की 100वीं फिल्म होगी। 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित फिल्म को तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज करने का फैसला लिया गया है। अमित रविंद्रनाथ शर्मा निर्देशित फिल्म की शूटिंग लखनऊ में जारी है। ट्रेड सोर्स के मुताबिक निर्देशक भारतीय दर्शकों को सैयद अब्दुल के योगदान के बारे में बताना चाहते हैं। खास बात है कि भारतीय टीम ने इनकी कोचिंग की बदौलत 1951 और 1962 में आयोजित एशियन गेम्स में जीत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि फिल्ममेकर्स डबिंग के लिए साउथ के बड़े आर्टिस्ट्स को लाने का विचार कर रहे हैं। जबकि हिंदी की डबिंग अजय देवगन करेंगे। तानाजी होगी 100वीं फिल्म अजय देवगन अगले साल रिलीज होने जा रही 'तानाजी- द अनसंग वारियर' से अपन...