Skip to main content

Posts

इज़्तिमा मे पहली बार वियतनाम की जमात भी

   कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े और डीआईजी श्री ईरशाद वली ने इज़्तिमा स्थल का निरीक्षण किया लाइट, पानी, टॉयलेट, पार्किंग स्थलों के संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ ही पार्किंग और रास्तों की लाइट को आज पूरी तरह से चालू कर परीक्षण  करने को कहा है।     इज़्तिमा कमेटी की ओर से बताया गया कि इस बार इज़्तिमा मे पहली बार वियतनाम की जमात भी सम्मलित हो रही है। लगभग 40 देशों से जमातों के आने की सूचना मिल चुकी है और कई जमाते आ भी चुकी है। इज़्तिमा में होने वाली तक़रीरों को 7 से 8 देशों की भाषाओं में ट्राँसलेट करके भी बोला जाएगा उसके लिए अलग से ट्राँसलेटर भी उपलब्ध रहेंगे जो से तकरीरों का अपनी भाषाओं में ट्राँसलेट करेंगे। इज़्तिमा में होने वाली इन ट्राँसलेट तकरीरों को हैड़फोन के द्वारा सुनी जा सकेंगी।    इज़्तिमा कमेटी की ओर से बताया गया कि इंतज़ाम लगभग पूरे हो चुके है जिला प्रशासन की मदद से सभी इंतज़ाम अभूतपूर्व हो रहे है। सभी अधिकारी लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा ले रहे है। इज़्तिमा में सेवा देने वाले वॉलिंटियर भी लगातार काम कर रहे है।     कलेक्टर और डीआई...

प्रवासी पक्षियों और उनके संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता

एमपी माय गव पोर्टल पर प्रवासी पक्षियों और उनके संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता की जा रही है । प्रतियोगिता का उद्देश्य जन-सामान्य को प्रवासी पक्षियों की पहचान कर उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। प्रत्येक प्रविष्टि को भोपाल बर्डस कंज़र्वेशन सोसायटी द्वारा प्रशंसा प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। एम.पी. माय गव पर लॉग-इन कर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बना जा सकता है।            उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के वेटलैंड्स तीन से चार माह तक प्रवासी पक्षियों के लिये आवास बने रहते हैं । प्रवासी पक्षियों की लगभग 370 प्रजातियाँ हर साल भारत में भ्रमण करती हैं । मध्य भारत में लगभग 80 प्रजातियों के पक्षी प्रवास करने आते हैं । इनमें से बहुत सी प्रजातियाँ पेलीआर्टिक क्षेत्र, साइबेरिया, रूस, मध्य एशिया तथा हिमालय से प्रवास करती हैं । मध्य प्रदेश में बहुत से नम भूमि क्षेत्र इन प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध हैं। इनमें भोजताल (भोपाल), हलाली (रायसेन), सिरपुर (इंदौर), राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण (मुरैना), माधव राष्ट्रीय उद्यान (शिवपुरी),...

इज़्तिमा स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से फायर ऑडिट कराया

इज़्तिमा स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से फायर ऑडिट कराया जा रहा है। सी.आई.एफ.एफ. ने फायर सेफ्टी के लिय स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही इज़्तिमा स्थल में उपयोग होने वाले कपड़े और अन्य सामग्री को जलाकर देखा, इसके साथ इज़्तिमा स्थल का निरीक्षण कर इज़्तिमा कमेटी के लोगों को आवश्यक जानकारी भी दी।     इज़्तिमा स्थल में छाया के लिये बड़ी मात्रा में कपड़े व अन्य सामग्री का उपयोग हुआ है। डीआईजी श्री ईरशाद वली के निर्देश पर फायर सेफ्टी ने भोजन शाला व अन्य इलेक्ट्रिक सर्किट वाली जगहों का भी निरीक्षण किया। फायर सेफ्टी टीम ने सभी तारों की टेपिंग करने और स्थल के कवर्ड क्षेत्र में आग नहीं जलाने के संबंध में भी निर्देश दिये है

आनंदक सम्मेलन आयोजित किया गया

जिले के सांची स्थित जनपद सभागार में 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से विकासखंड स्तरीय आनंदक सम्मेलन आयोजित किया गया है। राज्य आनंद संस्थान का गठन मध्यप्रदेश में नागरिकों को आनंद की अनुभूति एवं अपने आंतरिक व वाह्य आनंद को समझने के लिए उपकरण, तरीके विकसित करने व उनका प्रसार करने किया गया है। इस धारणा पर राज्य आनंद संस्थान के अनेक कार्यक्रम जैसे आनंद उत्सव, अल्पविराम आनंद सभा, नेकी की दीवार, आनंद क्लब आदि संचालित हो रहे हैं। जिला संपर्क व्यक्ति मास्टर ट्रेनर वर्णा श्रीवास्तव ने बताया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 80 से 100 रजिस्टर्ड आनंदको को आनंदक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करना है।

किसान ने लगाई फांसी

विदिशा :- अज्ञात कारणों के चलते किसान ने लगाई फांसी सिरोंज के मुगलसराय थाना क्षेत्र के ग्राम मुडरा धाम का मामला सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा मामले की जांच में जुटी मुगलसराय थाना पुलिस।

डेंगू से बचाव के लिये चल रही कार्यवाही में गंभीरता के साथ काम करने के निर्देश

कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने डेंगू से बचाव के लिये चल रही कार्यवाही में गंभीरता के साथ काम करने के निर्देश दिए है । अपर कलेक्टरों को निर्देश दिए गए है कि उनके क्षेत्रों में घरो में डेंगू लार्वा के निरीक्षण और जाँच की कार्यवाही के बाद दलों को घरों पर नम्बर लिखने को भी कहा जायें।     कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी 26 जोनल प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रत्येक जोन में चल रही कार्यवाही की अघतन रिपोर्ट दे। प्रतिदिन कितने घरों में मार्किंग की गई है उसकी रिपोर्ट एडीएम को भेंजे और किसी घर मे लार्वा पाए जाने पर उसके समाधान के लिए की गई कार्यवाही का विवरण भी उपलब्ध कराए। इसके साथ ही डेंगू के मरीज मिलने पर उसका रक्त परीक्षण कराये उसके परिवार और आस-पास के क्षेत्रों पर निगाह रखें। परिवार के सदस्यों को सचेत करें और मच्छरदानी में सोए, बच्चों को पूरे कपड़े पहनाएं और घरों में नीम आदि का धुआं भी करे । नगर निगम की टीम लगातार ऐसी जगहों पर दवा का छिड़काव कराये, एन्टी मच्छर फोगिग कराये। 

घुसपैठिए ड्रोन को रोकने के 6 रास्ते वीडियो देखें

आलमी इज्तिमा 22, 23, 24, 25, नवंबर भोपाल ईटखेड़ी में

भोपाल इज्तिमा 22 23 24 25 नवंबर  इंशाअल्लाह भोपाल ईटखेड़ी में होगा। जिसमें तमाम आलम के लोग  शिरकत फरमायेंगे। इज्तिमा में आए हुए तमाम अहबाब का "अवाम का ख़त" परिवार की तरफ़ से दिल से इस्तक़बाल करते है। और सभी हजरात से दुआओं की दरखास्त है।

धान पर बवाल, कांग्रेस ने किया बैक आउट

इस वीडियो में देखिए

भोपाल के खूबसूरत नज़ारे

इस वीडियो मेें देखिए  भोपाल 

सऊदी अरब और अमेरिका ने दिया बड़ा ऐलान

 

बालक के गुम हो जाने पर उनके परिवार में एकदम अंधेरा छा गया था

     सीहोर जिले के बिलकिसगंज थाना अन्तर्गत ग्राम ईटखेडा निवासी जब्बार खान का 12 वर्षीय बालक मदरसे में अध्ययनरत था। बालक मदरसे की छुट्टियों के अवसर पर अपने घर आ रहा था परंतु गलत ट्रेन में बैठने के कारण छत्तीसगढ राज्य के राजनांदगांव में पहुंच गया था। जिसे की छत्तीसगढ़ की जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से बाल कल्याण समिति, राजनांदगाव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा तात्कालिक संरक्षण के तौर पर बाल गृह दुर्ग में रखा गया। बालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सीहोर जिले के ग्राम ईटखेडा का रहने वाला है और मदरसे से घर जाने के लिए वह ट्रेन में बैठा था। लेकिन उसे नहीं मालूम था कि ट्रेन कहां जा रही है। जिला बाल संरक्षण इकाई, राजनांदगाव द्वारा बालक के संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई जिला सीहोर से संपर्क किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई जिला सीहोर द्वारा बालक के परिवार से संपर्क कर गृह अध्ययन रिपोर्ट तैयार कर जिला बाल संरक्षण इकाई राजनांदगाव को उपलब्ध कराई गई एवं बालक सीहोर जिले का निवासी होने के कारण उसे बाल कल्याण समिति जिला सीहोर के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए पत्र लि...

न्यूयार्क, लंदन, टोक्यो, शंघई, हांगकांग, जोहांसवर्ग और म्यूनिख के मास्टर प्लान का अध्ययन किया

    नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश के शहरों का नियोजन विश्व-स्तरीय होगा। इसके लिये न्यूयार्क, लंदन, टोक्यो, शंघई, हांगकांग, जोहांसवर्ग और म्यूनिख के मास्टर प्लान का अध्ययन किया जा रहा है। इन्हीं शहरों की तर्ज पर प्रदेश के 34 शहरों का जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान बनाने जा रहे हैं। इन शहरों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं ट्रांजिट ओरिएंटेड डेव्हलपमेंट, मिक्स लैण्ड यूज, जोनिंग प्लान और ट्रेफिक इन्पेक्ट स्टडी आदि को प्रदेश के इन 34 शहरों के नियोजन में अपनाया जायेगा। लैण्ड पूलिंग एण्ड रियल इस्टेट पॉलिसी     श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में बहुत जल्द लैण्ड पूलिंग पॉलिसी बनायी जायेगी। इसमें भू-धारकों को स्टेक होल्डर बनाकर भूमि का विकास किया जायेगा। पॉलिसी में हाउसिंग बोर्ड, टूरिज्म और स्थानीय निकाय को भी शामिल किया जायेगा। रियल इस्टेट कारोबार को गति देने के उद्देश्य से वन स्टेट-वन रजिस्ट्रेशन का फार्मूला ला रहे हैं। सरकार ने 2 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को भी आवासीय योजना बनाने की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री आवास मिशन में एक लाख से अधिक...