Skip to main content

Posts

दिल्ली में प्याज 80 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.

नई दिल्ली.  केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति बढ़ाने और मूल्य वृद्धि के उपायों के बावजूद प्याज की खुदरा कीमत पिछले एक सप्ताह में 45 प्रतिशत बढ़कर राष्ट्रीय राजधानी में 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर को दरें 55 रुपये प्रति किलोग्राम थी. महाराष्ट्र जैसे बढ़ते राज्यों में भारी बारिश के बाद आपूर्ति बाधित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमतें एक महीने से अधिक समय से बढ़ ही रही हैं. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष-दर-वर्ष की अवधि से प्याज की कीमतों में लगभग तीन गुना उछाल आया है. नवंबर 2018 में खुदरा बाजारों में प्याज 30-35 रुपये किलो बिक रहा था. दिल्ली ही नहीं, देश भर के अधिकांश उपभोग क्षेत्रों में प्याज की कीमतें बहुत अधिक हैं. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में, प्याज एक राजनीतिक रूप से संवेदनशील वस्तु रही है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में कीमतें मध्यम होनी चाहिए क्योंकि महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक में ताजा फसल की आवक शुरू हो गई है. लेकिन बेमौसम बारिश ने परिवहन को प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित किया ...

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर पहली बार महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर चुप्पी तोड़ दी है

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर पहली बार महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में मची उठापठक बहुत रोचक है। हालांकि वो बोले कि अब सही निर्णय लेने का समय आ गया है। शत्रुघ्न ने कहा कि एनसीपी के नेताओं और कांग्रेस को अब इस दिशा में जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए क्योंकि समय निकला जा रहा है।

चिन्‍मयानंद केस: पीड़िता को फिलहाल राहत नहीं, जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 29 को

प्रयागराज   पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद उर्फ कृष्णपाल सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा को फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने पीड़ित छात्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई 29 नवम्बर तक टाल दी है। पीड़िता को अब अगली सुनवाई तक जेल में ही रहना होगा।  हाईकोर्ट में बुधवार को पीड़ित छात्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई जिसमें उनके वकीलों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए जमानत पर रिहा किए जाने की मांग की। लेकिन राज्य सरकार की ओर से आपत्ति दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को अपना जवाब दाखिल करने की मोहलत दे दी है। राज्य सरकार को अब अगली सुनवाई से पहले अपना जवाब दाखिल करना होगा।  सुनवाई के दौरान यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद की ओर से भी उनके वकील ने अदालत में अपना जवाब दाखिल किया। जस्टिस मंजू रानी चौहान की एकल पीठ में मामले की सुनवाई की हुई। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की है।  गौरतलब है कि स्वामी चिन्मयानंद की सीडी बनाकर उनसे पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़ित छात्रा भी जे...

वर्कमेन के 671 पदों पर बम्पर वैकेंसी, जानिए आयु सीमा

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड  ने वर्कमेन के 671 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 15.11.2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं... पोस्ट का नाम - वर्कमेन कुल पोस्ट - 671 स्थान -कोचीन नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से संस्था से 10वीं,आईटीआई,स्नातक डिग्री पास होना चाहिए। इसके साथ ही 1-3 साल का अनुभव प्राप्त होना ज़रूरी है. नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नही होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई हैं।हालांकि सरकार के निय...

दिल्ली पुलिस को लगा हाई कोर्ट से जोर का झटका नहीं होगी वकीलों पर एफ आई आर दर्ज

नई दिल्ली:  दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है। साथ में उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस की उस याचिका को भी खारिज कर दिया है, जिसमें साकेत अदालत में हुए मामले में शामिल वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी गई थी। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार (2 नवंबर) को वकीलों और पुलिसवालों के मध्य हुई हिंसक झड़प ने बुधवार को उग्र रूप धारण कर लिया। मंगलवार को जहां हजारों पुलिसवालों ने दिल्ली की सड़कों पर उतारकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं दो नवंबर के बाद से चल रहे वकीलों के प्रदर्शन ने बुधवार (6 नवंबर) को जमकर हंगामा किया। वकील आज दिल्ली की तीन बड़ी अदालतों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छह में से तीन अदालतों (पटियाला हाउस कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, साकेत कोर्ट) का कामकाज पूरी तरह बंद हो गया है। इतना ही नहीं वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा भी बंद कर दिया है। साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट के बाहर वकील उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वह कोर्ट परिसर के भीतर किसी को भी जाने नहीं दे रहे हैं। आम लोगों को इससे काफी परेशानी का...

पत्नी ने भतीजे संग मिलकर क‍िया पत‍ि का कत्ल

एक महिला ने भतीजे के प्यार में पति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, शव को घर में ही दफना कर अपने आशिक भतीजे के साथ फरार हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने घर की तलाशी ली. घर के एक कोने मे मृतक का शव जमीन के नीचे दफन मिला. जिसे पुलिस ने जमीन से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया. वारदात के बाद से मृतक की पत्नी भतीजे के साथ फरार है. यह घटना मध्य प्रदेश में भ‍िंड ज‍िले की है. दरअसल, देहात थाना इलाके के सिरसेदार का पुरा निवासी गंभीर जाटव की पत्नी कांता जाटव का अपने भतीजे ब्रजेश जाटव के साथ काफी दिनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते कांता दो बार अपने भतीजे के साथ घर छोड़कर भाग चुकी थी लेकिन पारिवारिक पंचायत के बाद कांता घर लौटकर वापस आ गई. गंभीर भी अहमदाबाद की जगह भिंड मे रहकर मजदूरी करने लगा. अचानक तीस सितंबर से गंभीर का फोन लगना बंद हो गया और वह लापता हो गया.गंभीर के भाई लालसिंह को गांव के एक युवक ने फोन पर बताया कि उसने भतीजे ब्रजेश के हाथों मे खून लगा देखा है. ये सुनकर लालसिंह परेशान हो उठा और पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने गंभीर की गुमशुदगी दर्ज करते ...

50 हजार की रिश्‍वत लेते बीडीओ गिरफ्तार

गोंदिया:  भ्रष्टाचार अर्थात वह आचरण जो किसी भी प्रकार से अनैतिक और अनुचित हो। जब कोई व्यक्ति न्याय व्यवस्था के मान्य नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी स्वार्थ पूर्ति की खातिर गलत आचरण करता है तो उसे भ्रष्टाचारी कहा जाता है। आज भ्रष्टाचार की जड़ें न सिर्फ भारत में बल्कि गोंदिया जिले में इस कदर फैल चुकी है कि, किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना चढ़ावे के कोई काम नहीं होता और फाइल इस टेबल से उस टेबल तक नहीं सरकती? ठेकेदार पद्धति पर कार्यरित अभियंता से 1:लाख के मानधन चेक पर हस्ताक्षर करने तथा 5 वर्षों तक पुनः नियुक्ति के लिए संबधित विभाग को सिफारिश पत्र भेजने के ऐवज में 50 हजार रूपये की रिश्‍वत स्वीकारते हुए पंचायत समिति तिरोड़ा के गट विकास अधिकारी दिनेश बृजलाल हरिणखेड़े यह एसीबी के हत्थे चढ़ चुके है। वाक्या कुछ यूं है कि.. शिकायतकर्ता यह पंचायत समिति तिरोड़ा में 7 मार्च 2017 से ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता के पद पर ठेकेदारी पद्धति से कार्यरित था। बाह्य यंत्रणा की निविदा कालावधी समाप्त होने पर शिकायतकर्ता की 30 अगस्त 2019 से सेवा समाप्त की गई , लेकिन पंचायत समिति तिरोड़ा अंतर्गत 1 अप्रैल 2019 से 3...

SC के एक वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली।  तीस हजारी बवाल व साकेत कोर्ट के बाहर पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद दिल्ली पुलिस के जवान मंगलवार को पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस प्रदर्शन पर पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई न किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को कानूनी नोटिस भेजा है। इस कानूनी नोटिस के जरिए वकील ने पूछा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बलों ने प्रदर्शन किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वरुण ठाकुर नाम के इस वकील ने अपने नोटिस में ये भी जिक्र किया है कि इस तरह का गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाना सीधे-सीधे पुलिस बल(रिस्ट्रिक्शन ऑफ राइट्स) एक्ट 1966 के सेक्शन 3(1) (a)(b)(c) और 3(2) का उल्लंघन है। इन धाराओं के अनुसार पुलिस बल को इस तरह की किसी भी गतिविधि में भाग लेने से मनाही है। इसके बावजूद पूरे दिन ये लोग सार्वजनिक स्थलों पर अवैध गतिविधि करते रहे। नोटिस में आगे लिखा है कि पुलिस बल द्वारा इस तरह की गतिविधि हमारे जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए खतरा है। इसलिए यह मांग की जा रही है कि प्रदर्शन करने वाले पुलिस बलों पर त्वरित का...

लखनऊ वनडे: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, इन दो बल्लेबाजों की तूफानी पारी

6 नवंबर।  रोस्टन चेज (94) और शाई होप (नाबाद 77) के अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने बुधवार को यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच इसी स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 45.2 ओवर में 194 रन पर ऑल आउट कर दिया। अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने सर्वाधिक 61, इकराम अली खान ने 58, असगर अफगान ने 35 और गुलबदिन नैब ने 17 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए जैसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेज ने दो विकेट लिए जबकि शेलडन कॉटरेल और हेडन वाल्श को एक-एक विकेट मिला। अफगानिस्तान से मिले 195 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम ने 46.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। विंडीज ने 25 रन के अंदर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। लेकिन फिर चेज और होप ने तीसरे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी करके टीम को शानदार जीत दिला दी...

दुनिया की खूबसूरत बेहतरीन रहस्यमई जगह आइए जानते हैं

पृथ्वी सौरमंडल में एकलौता ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन संभव है, इस ग्रह में हमे हर तरह के पशु पक्षी, पेड़ पौधे और मनुष्य मिल जाते है जो पृथ्वी की विविधताओं को दर्शाती है, इनके साथ साथ आज हम ऐसे अनेक स्थान के बारे में जानते है जिनके बारे में कुछ रहस्य जुड़े है तो कुछ इतने प्राचीन है कि अब तक हम उनके बारे में ज्यादा नहीं जा पाए है लेकिन जिनके अजीबो गरीब जगहों के बारे में हम पता लगा चुके है उनमें से आज हम आपको 5 ऐसी रहस्यमयी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जिनके बारे में जानकार आप भी चकित हो जाओगे.  सोकोट्रा द्वीप (   Socotra Island   ) :   दुनिया की सबसे अजीबोगरीब जगहों में से एक जगह यमन में है ,  जब आप यहाँ पहुँचते हो तो आप खुद को किसी दुसरे ग्रह पर महसूस करोगे क्योकि यहाँ की हर चीज ही अजीब है चाहे वो पहाड़ हो ,  जीव जंतु हो या फिर पेड़ ही क्यों ना हो. यहाँ पायी जानी वाली चीजें संसार के किसी अन्य देश या जगह पर देखने तो क्या सुनने तक को नहीं मिलती. यमन का सोकोट्रा द्वीप हिन्द महासागर और अरब सागर के मध्य स्थित है ,  कई सालों तक तो लोग इसके बारे में ...

कांग्रेस का तंज, कहा- मोदी है तो मुमकिन है

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  (Delhi) के (Tis Hazari Court) का मामला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार यानि आज सुबह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान एकत्रित हुए हैं। सभी जवान काली पट्टी बांध न्याय की गुहार लगा रहे हैं, और वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।    ये पूरा मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं।  72 साल में पहली बार - पुलिस प्रदर्शन पर! क्या ये है भाजपा का 'न्यू इंडिया'? देश को कहाँ और ले जाएगी भाजपा? कहाँ गुम हैं गृह मंत्री, श्री अमित शाह? मोदी है तो ही ये मुमकिन है!!! — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala)   बता दें कि प्रदर्शन कर रहे जवानों  का कहना है कि हमें इंसाफ नहीं मिल रहा। हम प्रदर्शन को जारी रखेंगे और कमिश्नर से अपनी बात कहेंगे। उन्होंने कहा हमें अब अपनी ड्यूटी करने में भी मुश्किल हो रही है, क्योंकि वर्दी देखते ही वकील हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।  Mockery of ...

'सब चंगा सी कहने वाले चुप क्यों सी' प्रियंका गाँधी का पीएम मोदी पर तीखा हमला,

नई दिल्ली:  कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका वाड्रा ने बुधवार सुबह बेरोजगारी के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि लिखा कि सिर्फ विदेश में चंगा-सी बोलने से कुछ नहीं होता है. चंगा सी बोलने वाले एकदम चुप क्यों? कांग्रेस नेता ने इंफोसिस में हो रही छंटनी की खबर को आधार बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. प्रियंका वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'विदेशों में जाकर सब चंगा सी कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा. कहीं से भी रोजगार बढ़ने, नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही. नामी गिरामी कम्पनियों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. चंगा सी बोलने वाले हैं एकदम चुप सी. क्यों?' दरअसल, पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में एक सभा को संबोधित किया था, तब पीएम मोदी ने उस दौरान कहा था कि भारत में सब चंगा सी! आपको बता दें बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर आई थी कि देश की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी में लगी हुई है. कंपनी की तरफ ...

बैतूल, छिन्दवाड़ा, बालाघाट और सिवनी जिले में शुरू हुई काजू की खेती

पाल . काजू और कोको विकास निदेशालय, कोच्ची (केरल) ने प्रदेश के बैतूल, छिन्दवाड़ा, बालाघाट और सिवनी जिले की जलवायु को काजू की खेती के लिए उपयुक्त पाया है. इन जिलों में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 'रफ्तार' में इस वर्ष काजू क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम लागू कर दिया गया है. इन जिलों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग के किसानों ने कुल 1430 हेक्टेयर क्षेत्र में काजू के एक लाख 60 हजार पौधों का रोपण किया है. काजू और कोको विकास निदेशालय, कोच्ची (केरल) द्वारा किसानों को अभी तक रोपित पौधों के अतिरिक्त एक लाख 26 हजार पौधे और उपलब्ध कराये जा रहे हैं. क्र. जिला भौतिक लक्ष्य (हेक्टेयर) वित्तीय लक्ष्य (राशि लाख में) सामा. अजजा अजा योग सामा. अजजा अजा योग 1 बैतूल 650 250 100 1000 78.00 30.00 12.00 12.00 2 छिन्दवाड़ा 15 10 5 30 1.80 1.20 0.60 3.60 3 बालाघाट 130 40 30 200 15.60 4.80 3.60 24.00 4 सिवनी 130 40 30 200 15.60 4.80 3.60 24.00 योग 925 340 165 1430 111.00 40.80 19.80 171.60 कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने इन जिलों में काजू की खेती के लिये 171.666 लाख रुपये की राशि ...