Skip to main content

Posts

जमीअत उलेमा जिला भोपाल के सदर हाफिज इस्माईल बैग साहब की*  जरूर सुने ओर आगे भी पहुचाये

सरकार की नाकामी कोरोना वायरस को लेकर माहे रमज़ान में मुसलमानों के सर फोड़ने की साजिश भारतीय मुसलमानों को होशियार होने की जरूरत*  बहुत खास बात *जमीअत उलेमा जिला भोपाल के सदर हाफिज इस्माईल बैग साहब की*  जरूर सुने ओर आगे भी पहुचाये   इस विडीओ के जरिये तमाम मुसलमान को पता हो जाये कि बाजार न जाये और इस रमज़ान में क्या करना चाहिए पूरा सुनकर इस पर अमल करें

कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स टीम का तालियां बजाकर व पुष्पहार से किया सम्मान

भोपाल पुलिस की सराहनीय पहल -       कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स टीम का तालियां बजाकर व पुष्पहार से किया सम्मान -*Asp भोपाल दिनेश कौशल           भोपाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल द्वारा बैरसिया के वार्डों में कार्यरत वॉलिंटियर्स करोना योद्धा एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुष्पाहर पहनाकर स्वागत किया एवं गमछो का वितरण किया गया। मानस भवन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सैनिटाइजर, फल  एवं  मास्क का वितरण किया गया। मनोरंजन हेतु उपलब्ध केरम उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर प्रधान आरक्षक बेनी सिंह के जन्मदिन पर उन्हें गर्म पानी की बोतल भेंट कर जन्मदिन मनाया गया। श्री कौशल द्वारा थाना निशातपुरा एवं ईंटखेड़ी क्षेत्र के कंटेंमेंट क्षेत्रों का भ्रमण कर चेकिंग व्यवस्था व लॉक डाउन पालन का जायजा लिया एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान ईंटखेड़ी कंटेन्मेंट क्षेत्र में लगे 2 आरक्षकों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने पर ईनाम दिया गया। एएसपी श्री कौशल ने बताया कि सम्भाग के प्रत्येक पुलिसकर्मियों का डेटा निकाला जा रहा है ताकि सभी के जन...

करोना वायरस से बचने का तरीका। नूरुल हसन बैग

भोपाल-पुलिस ने पकड़ी अवैध  देसी शराब

भोपाल-पुलिस ने पकड़ी अवैध  देसी शराब । पुलिस ने 2 तस्करों को भी किया गिरफ्तार। तस्करों से 4 पेटी(35 लीटर)देसी शराब की जप्त। तस्करों से एक एक्टिवा गाड़ी भी जप्त की गई। तस्कर सोनकच्छ से ला रहे थे  अवैध शराब। भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में खपाने ले जा रहे तस्कर अवैध शराब। आरोपियों के नाम रवि कौशल और संदीप मसानी है। थाना गांधीनगर पुलिस की कार्यवाई।

गरीबों के लिए आगे आए जाहिद मंसूरी, गरीबों को वितरण कर रहे हैं राशन

गरीबों के लिए आगे आए जाहिद मंसूरी, गरीबों को वितरण कर रहे हैं राशन भोपाल  देश में कोरोना संकट से लड़ाई चल रही है। इसी के चलते देश  लॉकडाउन किया गया है। इस संकट की घड़ी में सबसे ज़्यादा गरीब और मजदूरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।  ऐसे में भोपाल के समाज सेवी जाहिद मंसूरी ओर उनकी टीम उन असहाय और गरीब लोगों की मदद करने दिन रात काम कर रही है। जाहिद मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 24 मार्च से असहाय और गरीबों की मदद करने में जुट हुए हैं। वह अपनी टीम के साथ मिलकर रोज़ाना जरूरतमंद लोगों तक खाने पीने के सामान सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं।  जा हिद मंसूरी,समाजसेवी

भोपाल_पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर #लॉकडाउन के पालन में सघनता से चेकिंग

#कोरोना_संक्रमण की रोकथाम हेतु #भोपाल_पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर #लॉकडाउन के पालन में सघनता से चेकिंग कर बेवज़ह घूमने वालों के खिलाफ़ सम्बंधित थानों में कानूनी कार्यवाही करवा रही है साथ ही #सोशल_डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आमजन को जागरूक भी कर रही है।

*राधा वल्लभ अग्रवाल* निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है

थाना चूनाभट्टी थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा आज दोपहर मुखबिर की सूचना पर *राधा वल्लभ अग्रवाल* निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है , जिसके पास से काफी मात्रा में राजश्री के पैकेट व जर्दा कीमती करीब 95 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है। आरोपी मुलतः विदिशा का रहने वाला है जिसने पत्नी के बंसल हॉस्पिटल में ईलाज के नाम पर विदिशा से पास बनवाया था, जो भोपाल में पास का दुरुपयोग कर अवैध रूप से गुटखा बेचते हुए पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बिना मास्क के किराना दुकान संचालित करने पर बैरागढ़ स्थित  श्रीधनगुरु नानक किराना स्टोर किया सील

भोपाल ब्रेकिंग- बिना मास्क के किराना दुकान संचालित करने पर बैरागढ़ स्थित  श्रीधनगुरु नानक किराना स्टोर किया सील फूड लाइसेंस भी किया निलंबित खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही कलेक्टर  तरुण पिथोड़े के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग कर रहा कार्रवाई  3 दिनों में 1000 से अधिक किराना दुदुकानों  का किया जा चुका है निरीक्षण  आदेशों का उल्लंघन करने पर 1 बेकरी और 2 किराना दुकान के फ़ूड लाइसेंस/रेजिस्ट्रेशन निरस्त किये जा चुके है

सी एस पी साहब टीटी नगर द्वारा दी गई मानवता की मिसाल 

सी एस पी साहब टीटी नगर द्वारा दी गई मानवता की मिसाल आज शाम करीब 4:30 बजे भदभदा चौराहे पर सी एस पी साहब संभाग टीटी नगर श्री उमेश तिवारी जी जब भ्रमण पर थे तब देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति रास्ते में चलते-चलते अचानक गिर गए हैं सी एस पी साहब द्वारा अपनी गाड़ी रोक कर तत्काल उनको मदद दी गई उनके पास जाकर उनका हालचाल पूछा उठा कर बैठाया बुजुर्ग ने बताया कि चक्कर आ जाने से गिर गये है उनको पानी पिलाया और नाम पता पूछा जो बुजुर्ग ने अपना नाम राम नारायण सोनी बताया बुजुर्ग ने बताया कि वह दवाई लेने अस्पताल गए थे पैदल ही घर वापस जा रहे थे उनके निवास स्थान ग्राम मुगालिया छाप से संपर्क कर उनके परिजनों को सूचना कराई और 108 एम्बुलेंस बुलाकर उनका इलाज भी करवाया बाद इलाज 108 के डाक्टर द्वारा बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई परिजनों के आने पर उनके लड़के विष्णु सोनी को सुपुर्द किया बुजुर्ग के परिजनों को समझाइश भी दी गई कि बुजुर्ग व्यक्ति हैं उनका ध्यान रखें।

इतवारा मछली मार्केट के पीछे सायकिल स्टोर्स, कूलर की दुकान व कबाड़े की दुकान में आग लगी

ड्रोन की मदद से समय रहते आग पर पाया काबू- थाना तलैया क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर करीब डेढ़ बजे इतवारा मछली मार्केट के पीछे सायकिल स्टोर्स, कूलर की दुकान व कबाड़े की दुकान में अचानक आग लगने की वजह से आसपास के लोगों इकट्ठा हो गए एवं जो काफ़ी डर सहम गए थे। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही थी।   इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, एएसपी श्री मनु व्यास, एसडीएम एवं करीब आधा दर्जन थानों के टीआई व सीएसपी तत्काल एक एक कर मौके पर पहुँच गए।    दोपहर का वक्त होने से आग काफी भड़क रही थी एवं आसपास रहवासी क्षेत्र होने के कारण एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने आग को नियंत्रण करने हेतु ड्रोन का इस्तेमाल किया गया ताकि सिचुएशनल अवेयरनेस और प्लानिंग के लिए फायर फाइटर्स की मदद की जा सके, ताकि आसानी से फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया जा सके। अधिकारियों द्वारा ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर लगातार नजर रखी और समय पर सही तरीके से दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के आग लगना बताया जा र...