प्रेस नोट, भोपाल पुलिस कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने निकाला गया फ्लैग मार्च- भोपाल : दिनाँक 08 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने एवं सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आज नए व पुराने शहर में वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें रुद्र, वज्र, जिप्सी व बस समेत 15 वाहन शामिल रहे, जिससें एसटीएफ, क्यू आरएफ, एसएएफ व जिला बल समेत करीब 120 पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च आज दोपहर पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर एक्सटॉल तिराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग स्टेडियम के पास से होते हुए महामाई का बाग होते हुए थाना अशोकागार्डन क्षेत्र द्वारिका नगर, चांदबड़ से वापस होते हुए थाना बजरिया तिराहा पहुंचा वहां से ओवर ब्रिज होते हुए संगम टाकीज तिराहा, नादरा बस स्टेंड, भोपाल टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, थाना टीला क्षेत्र, डीआईजी बंगला, हाऊसिंग बोर्ड होते हुए 80 फिट रोड से बेस्ट प्राइस, भानपुर तिराहा, छोलामन्दिर क्षेत्र, दशहरा मैदान से 80 फिट रोड होते हुए वापस डीआईजी...