जंगे आज़ादी में मुस्लिम धर्मगुरूओं की भागीदारी के पखवाड़ा कार्यक्रम मे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
जंगे आज़ादी में मुस्लिम धर्मगुरूओं की भागीदारी के पखवाड़ा कार्यक्रम मे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। भोपाल। आरिफ मसूद फैन्स क्लब अध्यक्ष अब्दुल नफीस ने बताया कि कार्यक्रम आयोजक माननीय विधायक आरिफ़ मसूद जी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर जंगे आज़ादी में मुस्लिम धर्मगुरूओं की कुर्बानी पर लगातार 10 वर्षों से भोपाल के विभिन्न चौराहोें पर जंगे आजादी में उलामा की कुर्बानी पर एक सप्ताह के पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन आरिफ मसूद फैन्स क्लब द्वारा किया जा रहा है। उसी श्रृंख्ला में इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 07 अगस्त से प्रारंभ किया गया है क़ाजी कैम्प चौराहे पर बच्चो ने जंगे आज़ादी के पखवाडे़ में भाग लेकर जंगे आज़ादी में धर्मगुरूओं की कुर्बानी विषय पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों सहित नव निर्वाचित पार्षदगण भी उपस्थित थे। फस्ट सिमरा वल्द सईद खान, सेकण्ड अरीबा वल्द मो. शमीम, बुशरा वल्द रिज़वान सा., थर्ड रमज़ा वल्द मो. सलीम आने वाले विनर्स रहे जिनको 14 अगस्त समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक विधायक आरिफ मस...