Skip to main content

Posts

अपने रब की कौन कौन सी नेमतों को झुठलाओगे

अस्पताल में ऑक्सीजन का बिल देखकर ज़ारो कतार रोने लगा  सऊदी अरब के शहर रियाद में एक 78 साला बूढ़े शख्स को शदीद थकन की वजह से गिर जाने पर एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया उसे 24 घण्टे ऑक्सीजन पर रखा गया.. बाद में उसकी तबियत ठीक होने पर डॉक्टर ने उसे 600 रियाल का बिल थमा दिया बिल देखने के बाद वो बूढ़ा शख़्स ज़ारो कतार रोने लगा सब डॉक्टर बूढ़े को रोता देख ये समझने लगे कि बिल में मौजूद 600 रियाल की रक़म देख कर रोने लग गया है... लेक़िन उस बूढ़े शख़्स ने सब डॉक्टरों की ग़लत फ़हमी को दूर करते हुए बताया कि वो बिल की रक़म देख कर नही रो रहा है बल्की वो इस रक़म को बहुत आसानी से अदा कर सकता है, हक़ीक़त में वो ये देख कर हैरान है कि हॉस्पिटल वालों ने मुझे 24 घण्टे ऑक्सीजन मुहैय्या करने के 600 रियाल वसूल कर लिये लेक़िन मेरा खुदा मुझे गुज़िश्ता 78 सालों से बगैर किसी मुवावज़े के ऑक्सीजन मुहैय्या कर रहा है जिसने मुझे ज़िन्दा रखा हुआ है लिहाज़ा मैं ये सोंच कर रो रहा हुँ कि मैं अपने अल्लाह तआला  का कितना वाजिबुल हक अदा  कर रहा हूं अल्लाह तआला की नेअमतों का जितना शुक्र अदा किया जाए वो कम है अपने रब की कौन कौन सी नेम...

रोजाना नाइट शिफ्ट लक्ष्मी भोपाल स्टेशन पर काम करती हैं

हौसलों की कई कहानियां आपने देखी और सुनी होगी लेकिन भोपाल की रहने वाली लक्ष्मी की कहानी संघर्ष की ऐसी दास्तां है, जिसे देखकर हर कोई उनके हौसले की दाद दे रहा है. हम बात कर रहे हैं भोपाल की पहली महिला कुली लक्ष्मी की जिसने अपने परिवार का पेट पालने और बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए दूसरों का बोझ उठाने वाले कुली का पेशा चुना, जिसपर आमतौर पर पुरुषों का वर्चस्व रहता है. दरअसल, लक्ष्मी की शादी भोपाल रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुली राकेश से हुई थी. पति की मौत के बाद लक्ष्मी को रेलवे अधिकारियों ने नियमानुसार कुली की नौकरी दी. जहां लक्ष्मी की पहचान बना बिल्ला नंबर 13. इसी बिल्ला नंबर 13 को पहनकर लक्ष्मी भोपाल रेलवे स्टेशन पर रोजाना नाइट शिफ्ट करती है. कुली का काम करने से होने वाली कमाई से लक्ष्मी अपने घर का खर्चा भी चलाती है और बच्चों की शिक्षा से लेकर उनकी परवरिश भी करती है. हालांकि लक्ष्मी को इस बात का मलाल है कि उसकी कमाई इतनी नहीं है कि वो अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिला सके. हालांकि उसका कहना है कि सरकारी स्कूल में भी अच्छी शिक्षा आजकल मिलने लगी है तो उसको इस बात का भरोसा है कि उसके बच्चे...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर विशाल धरना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवास पर विशाल धरना। मध्य प्रदेश की राजधानी जिलों की नगरी भोपाल की मध्य विधानसभा की सीट के विधायक श्री आरिफ मसूद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर धरना दिया गया है। मध्य प्रदेश की सात करोड़ पचास लाख लोगो का 32 लाख 171 करोड़ रुपए रिलीज करने की मांग को लेकर यह धरना दिया जा रहा है। मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का यह विशाल धरना है।

जोमैटो अब उड़कर फूड डिलीवरी करेगा

जोमैटो कंपनी ने कहा है अब जो है फूड डिलीवरी ड्रोन से कीजाएगी । जोमैटो कंपनी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है जो ऑनलाइन ऑर्डर को कस्टमर  तक फूड सप्लाई करती है। कंपनी की तरफ से कहां गया है कि ड्रोन डिलीवरी का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है परीक्षण के लिए एक हाइब्रिड ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। ड्रोन की मदद से 5 किलोमीटर की दूरी 10 मिनट में तय की जा सकती है इसकी गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगी। इस ड्रोन की मदद से ग्राहकों के पास कम समय में फूड डिलीवरी की जा सकती है। प्रदूषण और ट्राफिक की समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाएगा। सपना नहीं जल्द हकीकत में बदलेगी ड्रोन फूड डिलीवरी जोमेटो ने बताया कि ड्रोन की टेस्टिंग एक हफ्ते पहले रिमोट साइट पर की गई, सह साइट डीजीसीए से अप्रूव्ड है फूड डिलीवरी कंपनी के अनुसार इस तरह के परीक्षण रिमोट साइट पर ही किए जाते हैं, जिन्हें ऐसे परीक्षण के लिए तैयार किया जाता है।

डॉक्टर कफ़ील ख़ान को मिली क्लीनचिट

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निलंबित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफ़ील ख़ान विभागीय जांच में निर्दोष पाए गए हैं. बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 अगस्त 2017 को ऑक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत हुई थी. डॉक्टर कफ़ील को लापरवाही, भ्रष्टाचार और ठीक से काम नहीं करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. लेकिन अब विभागीय जांच रिपोर्ट में डॉक्टर कफ़ील को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है. इससे पहले डॉक्टर कफ़ील ख़ान इन्हीं आरोपों में 8 महीने की जेल काट चुके हैं. ये जांच रिपोर्ट भी इस साल 18 अप्रैल को ही आ गई थी लेकिन डॉ कफ़ील को कल ही दी गई.  क्लीनचिट मिलने के बाद डॉ. कफील ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि क्लीनचिट मिलने से वह काफी खुश हैं. जांच रिपोर्ट में आने में दो साल लग गए हालांकि उनको न्याय की उम्मीद थी. लेकिन 2 सालों तक उनके परिवार ने प्रताड़ना बर्दाश्त की है.

ट्रंप के बिगड़े बोल ट्रंप ने कहा भारत के साथ व्यापार करना मूर्खतापूर्ण है

वाशिंगटन अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से कारोबार को लेकर कड़ा बयान दिया। भारत द्वारा  अमेरिका के उत्पादों पर 100% से ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है डोनाल्ड ट्रंप ने इस कारोबार को मूर्खतापूर्ण कारोबार बताया। और अधिकारियों को निर्देश जारी किए के इस तथ्य पर ग़ौर किया जाए । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लास वेगास में कहा कि महान भारत देश और महान मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी अमेरिका के कई उत्पादों पर 100% से ज्यादा शुल्क वसूल रहे हैं वही ट्रंप ने दावा किया अमरीका में भारतीय उत्पादों पर शुल्क ना के बराबर वसूला जा रहा है एक दिन पहले ही ट्रंप ने भारत की आलोचना करते हुए कहा कि भारत  पूरे विश्व में सबसे ज्यादा टैक्स वसूल कर रहा है।

दिल्ली के जंतर मंतर पर आज कश्मीर को लेकर एक विशाल प्रदर्शन किया गया

दिल्ली के जंतर मंतर पर आज कश्मीर को लेकर एक विशाल प्रदर्शन किया गया जिसमें देश की विभिन समाज सेविका संस्थाओं द्वारा भाग लेकर भारत सरकार से मांग की गई कि जल्द से जल्द कश्मीर में हालात नॉर्मल बनाए जाएं, प्रदर्शन में म प्र मुस्लिम विकास परिषद की ओर से बुरहानपुर के परिषद ज़िला अध्यक्ष आसिफ़ खान व उनके साथियों ने प्रतिनिधित्व किया।

भारत में इस्लामी आतंकवाद का फर्जी हव्वा कांग्रेस ने खड़ा किया था

# हिमांशु कुमार इस्लामी आतंकवाद मोदी जी के आते ही खत्म हो गया इसलिये नहीं कि मोदी जी के आते ही मुसलमान डरकर शरीफ बन गये असल में भारत में कोई इस्लामी आतंकवाद था ही नहीं इस्लामी आतंकवाद का फर्जी हव्वा कांग्रेस ने खड़ा किया था इस्लामी आतंकवाद का हव्वा सारी दुनिया में खड़ा किया गया था मरते पूंजीवाद और पश्चिम की आर्थिक मंदी से निकलने का एक ही रास्ता था नये देशों पर कब्ज़े करो और हथियार बेचो तथा मुनाफा कमाओ अमेरिका ने आतंकवादी खड़े किये कौन नहीं जानता ओसामा एक अंग्रेजी बोलने वाला अमेरिका का नागरिक और एक सफल व्यापारी था जिसे अमेरिका ने रूस को तोड़ने के लिए अफगानिस्तान भेजा उसे ट्रेनिंग दी और हथियार दिए इराक पर कब्जा करने के लिए अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर रासायनिक हथियारों का झूठा हव्वा खड़ा किया और इराक पर कब्जा कर लिया हालांकि इराक के पास से एक तेजाब की बोतल तक नहीं मिली लेकिन अमेरिका ने इराक में घुसकर एक चुने हुए राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फांसी पर लटका दिया यह अंतरराष्ट्रीय गुंडागर्दी की इंतेहा थी इस खेल में भारत की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस अमेरिका की पार्टनर बनी क्योंकि भारत की कांग्रेस...

मुझे इज़्ज़त से बस दो वक़्त की रोटी कमाने दो

कहाँ कहता हूँ महलों की जगह झुग्गी बसाने दो मुझे इज़्ज़त से बस दो वक़्त की रोटी कमाने दो तुम्हारा घर रहे रौशन तुम्हारे चाँद सूरज से मेरे घर के चराग़ों को भी थोड़ा झिलमिलाने दो शहर में आ गिरा है इक परिंदा गाँव का शायद बहुत रोयेगी उसकी माँ, उसे घर लौट जाने दो लहर के साथ बह जाने का फ़न सीखा नहीं मैंने करूँगा सामना गर डूबता हूँ, डूब जाने दो मेरे पाँवों के छाले देखकर मुँह फेरने वालो! दिखा दूँगा तुम्हें रफ़्तार अपनी, वक़्त आने दो वो कहता है झुका लूँ सर तो मुझको ज़िन्दगी देगा यही क़ीमत है मेरी जां की तो फिर मर ही जाने दो ग़ज़लकार-डॉ. मनोज कुमार

कल रात की है बात

कल रात की है बात कि  अकस्मात एक ब्यूटी गर्ल ने हमारा रास्ता रोका हम समझे पहचान ने में खा गई धोखा हम शरिफ़ ज़ादे वहां से गुज़र गये गुस्से  से कन्या के के केश बिखर गए ज़ोर--ज़ोर से चिल्लाने लगी ए शहर के जवां मर्दो आओ और मुझे इस शरीफ़ ज़ादे से बचाओ मैं अपनी ज़ुल्फो में अवध की सुबह और बनारस की शाम और चेहरे पे कश्मीर  का पानी रखती हूं इस लफंगे मुझे क्यों नहीं छेड़ा  क्या मैं इसकी मां लगती हू   आज के हालात पर          

ट्रंप ने खेला भारत के खिलाफ बड़ा दांव।

जम्मू कश्मीर में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने दमदार फैसला लेते हुए अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मोदी सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं। भारत में भी उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे दिग्गज नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस फैसले का विरोध किया। इसके बावजूद मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म कर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से की ये बड़ी मांग पाकिस्तान ने कश्मीर मामले में समर्थन के लिए अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई बड़े देशों से बातचीत की। लेकिन सभी ने कश्मीर मामले में दखल देने से इंकार कर दिया। संयुक्त राष्ट्र ने भी पाकिस्तान को समर्थन देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद अब पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आपात बैठक बुलाने की मांग की है। ताकि वह सबके सामने कश्मीर का मुद्दा उठा सके। डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान इधर पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर मामले पर ही उलझे रह गए और उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दांव खेल दिया। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा,...

एयरलाइन्स कंपनी बेची गयी थी सिर्फ 10 रुपये में।

सिर्फ 10 रुपये में एक जानी मानी एयरलाइन्स कंपनी खरीदी गयी थी। जहां एक विमान को खरीदने के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ती है, वहीँ एक पूरी की पूरी एयरलाइन्स कंपनी बेची गयी थी सिर्फ 10 रुपये में। आइये जानते हैं की ऐसा कब और कैसे हुआ। एक व्यक्ति थे, टोनी फर्नांडेस, जो आधे भारतीय और आधे पुर्तगाली थे। उन्होंने लंदन के बेहतरीन बिज़नेस स्कूल लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पढाई की और फिर वह वार्नर म्यूजिक में नौकरी करने लगे थे। यह कंपनी बहुत ही ज्यादा घाटे में चल रही थी और टोनी फर्नांडेस ने अपनी सूझबूझ से इस कंपनी को कर्जमुक्त किया और फायदे में ले आये। जब उनकी पोस्टिंग वार्नर म्यूजिक के हेडक्वार्टर, मलेशिया में हुयी थी, तो उस वक़्त इस कंपनी को अमेरिका ऑनलाइन के साथ जोड़ दिया गया। फर्नांडेस खुश नहीं थे और उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। उन्हें विमानन व्यापार में काफी दिलचस्पी थी। इसीलिए उन्होंने सन 2001 में विमानन लइसेंस के लिए मलेशिया में अप्लाई किया लेकिन लइसेंस उन्हें नहीं मिला क्यूंकि एयरलाइन कंपनी चलाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। उस वक़्त मलेशिया के प्रधानमन्त्री, डॉक्टर माताहिर मोहम्मद बारीकी से...