Skip to main content

Posts

2500 दुर्गम आँगनवाडी केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था के लिये सोलर पैनल लगाये जाएंगे

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा हैकि 2500 दुर्गम आँगनवाडी केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था के लिये सोलर पैनल लगाये जाएंगे। इस कार्य पर लगभग 14 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने बताया है कि सोलर पैनल ऐसे आँगनवाड़ी केन्द्रों में लगाये जाएंगे, जहाँ बिजली उपलब्ध नहीं है अथवा बिजली की व्यवस्था करने पर लागत बहुत ज्यादा आती है। उन्होंने बताया कि ऑगनवाड़ी केन्द्रों में लगाये जाने वाले सोलर पैनल एक के.व्ही. क्षमता और 3 घंटे बैकअप के होंगे।

बाबुल मोरा कच्ची कलियां ना तोड’’ अभियान को जिले मे चलाया

    एक उन्नत और सफल समाज स्थापित करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि वर्तमान और भविष्य में बाल विवाह का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। बाल विवाह और उससे जुड़ी कुरीतियों को पूरी तरह समाज से खत्म करने के तरीकों के बारे में चिंतन करने के लिये जिला प्रशासन पुरी मुश्तेदी से लगा है और जिले के नागरिको को भी इस मुहिम मे जुडकर इस बुराई को समाज से दूर करने ़का आव्हान् कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लाडो अभियान की तर्ज पर जिले मे ''बाबुल मोरा कच्ची कलियां ना तोड'' अभियान को जिले मे चलाया जा रहा है। जिसके तहत् जिले में एक भी बाल विवाह न होने देने हेतु प्रशासनिक अमले को भी सक्रिय किया गया है। जिले मे बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर व्यापक तैयारी कर ली गई।     आज शनिवार को नगरपालिका टाऊनहॉल मे सघन इन्द्रधनुष मिशन कार्यशाला मे जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता,सुपरवाईजर महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठक में बाल विवाह के रोकथाम को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच वहां उपस्थित बाल विवाहित सीमा राठौर अपने ...

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली जाएगी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 01 दिसंबर रविवार को प्रात: 10 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर से एड्स जागरूकता रैली निकाली जाएगी। यह रैली शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरेगी। जिला क्षय अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि एड्स जागरूकता संबंधी अन्य कार्यक्रम सम्पूर्ण सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं की रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी

माया चौधरी की सफलता की कहानी

   मजदूरी करने वाली श्रीमती माया बाई चौधरी ने कभी सोचा नहीं था कि उनकी स्वयं की मनिहारी एवं किराना दुकान होगी। जनपद पंचायत चीचली की ग्राम कनवास में रहने वाली श्रीमती माया बाई चौधरी अपनी आर्थिक स्थिति मजदूर करने का निरंतर ख्याल करती थी, किंतु कुछ सकारात्मक पहल नहीं हो पा रही थी। आजीविका मिशन की जानकारी उन्हें मिली और वैभव लक्ष्मी नामक स्वसहायता समूह से जुड़ी। इससे प्राप्त ऋण से उन्होंने घर पर ही छोटी सी किराने की दुकान खोली। धीरे- धीरे व्यापार बड़ता गया और उन्होंने इसे मनिहारी की दुकान में तब्दील कर लिया। उनकी बेटी ने आरसेटी के माध्यम से ड्रेस डिजायनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर सिलाई का कार्य सीखा। इसके पश्चात आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 50 हजार रूपये का ऋण बैंक से प्राप्त किया, जिससे उन्होंने सिलाई मशीन एवं दुकान के लिए कुछ कपड़ों की खरीददारी की। घर में ही संचालित दुकान में सिलाई का कार्य प्रारंभ किया। वे बताती हैं कि उनका सिलाई का कार्य अच्छा चल रहा है और लगभग 8 से 9 हजार रूपये की आय प्राप्त हो रही है। उनका बेटा आमगांव में मनिहारी की बड़ी...

महाराष्ट्र शिव सेना सरकार का पहला कदम मुसलमानो को पुलिस प्रसासन द्वारा जुमा को तस्बीह देकर जुमा की मुबारक बाद दी गई,,,

आंगनवाडी केन्‍द्र का किया निरीक्षण

    आपकी सरकार आपके द्वार के तहत ग्राम बमनावर में ग्राम भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने ग्राम के माध्‍यमिक एवं प्राथमिक शाला तथा आंगनवाडी केन्‍द्र में पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्‍ता एवं आंगनवाडी केन्‍द्र की व्‍यवस्‍थाओं को परखा। उन्‍होंने स्‍कूल एवं आंगनवाडी संचालन की व्‍यवस्‍थाओं को देखा तथा बच्‍चों से रूबरू होकर स्‍कूल के शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा के बारे में पूछा। साथ ही उन्‍होंने मध्‍यान्‍ह भोजन के बारे में बच्‍चों से पूछा। उन्‍होंने आंगनवाडी केन्‍द्र में आंगनवाडी के नियमित संचालन पोषण आहार तथा साफ सफाई के बारे में जानकारी ली तथा आवश्‍यक निर्देश दिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत केंद्र के बनने से लगभग 75 ग्रामों की जनता को लाभ मिलेगा और 90 हजार किसानों को खेती में सहयोग मिलेगा

   क्षेत्र में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र स्थापित किया जाएगा। लगभग 16 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेंद्र का शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भूमिपूजन किया। उनके मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस भूमिपूजन समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, करैरा विधायक श्री जसमंत जाटव, पोहरी विधायक श्री सुरेश राठखेड़ा, जिलाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।    नरवर के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय में आयोजित समारोह को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत केंद्र के बनने से लगभग 75 ग्रामों की जनता को लाभ मिलेगा और 90 हजार किसानों को खेती में सहयोग मिलेगा। किसानों को लाइट और पानी मिलने से समय पर सिंचाई हो सकेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सिंचाई डिवीजन को नरवर, करैरा से...

आदिवासी मोहल्‍ले में अधूरे पडे 10 प्रधानमंत्री आवासों को सीईओं जनपद पंचायत ईसागढ शीघ्र पूर्ण करवाया जाए

   आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के लिए शनिवार को बस के द्वारा जिला प्रशासन का दल आकस्मिक ग्राम बमनावर पहुंचा। बमनावर में जिला प्रशासन द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर ग्राम विकास एवं चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने निर्देशित किया कि ग्राम के आदिवासी मोहल्‍ले में अधूरे पडे 10 प्रधानमंत्री आवासों को सीईओं जनपद पंचायत ईसागढ शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। उन्‍होंने ग्राम की नल जल स्‍पॉट योजना को पूरे ग्राम में बढाये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए। उन्‍होंने ग्राम में साफ सफाई एवं पानी निकासी के लिए नालियों की सफाई कराये जाने के निर्देश संबंधितों को दिए। उनहोंने ग्राम के मुख्‍य सड़क पर लगे हैण्‍डपम्‍प के पास सोखपिट बनाये जाने के निर्देश पीएचई को दिए। उन्‍होंने ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

आदिवासियों के द्वारशिविर में सुनी समस्‍याएं किया निराकरण

   मध्‍यप्रदेश शासन की महत्‍वाकांक्षा कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपकी सरकार जनपद पंचायत ईसागढ के आदिवासी बाहुल्‍य ग्राम पंचायत मामोन में पहुंचकर आदिवासियों की समस्‍याएं सुनी तथा मौके पर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। यह शिविर चंदेरी विधायक श्री गोपाल सिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में सम्‍पन्‍न हुआ। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने की। शिविर में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी, पूर्व विधायक श्री जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल नरवरिया, एसडीएम श्री देवेन्‍द्र प्रताप सिंह, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।      शिविर में विधायक श्री चौहान ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार पहुंची है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य ग्रामीणों की समस्‍याओं का ग्राम स्‍तर पर ही निराकरण कराना है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ जी की सोच के अनुरूप ग्रामों में आपकी सरकार आपके द्वार पहुंच ...

शहर के सौंदर्यीकरण हेतु गुना शहर के सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिग कराई जाएगी

कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका परिषद गुना की उच्च स्तरीय रैकिंग के उद्देश्‍य से शहर के सौंदर्यीकरण हेतु गुना शहर के सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिग कराई जाएगी। इस हेतु शहर के विभिन्‍न विद्यालयों के प्राचार्यों तथा प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि रविवार 01 दिसंबर 2019 को प्रातः 11:00 बजे विधार्थियों को संबंधित स्थल पर उपस्थित कराकर वॉल पेंटिग कराया जाए एवं इसके साथ ही वॉल पेंटिग के लिए आवश्‍यक सामाग्री जैसे ब्रश, कलर, ऑयल पेंट आदि संबंधित विद्यालय, विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही वॉल पेंटिग की जानकारी (थीम- स्वच्छता, वाटर हार्वेस्टिंग, प्रकृति, अनगढ पेंटिग) के साथ विद्यार्थियों को स्थल पर लाना एवं वापिस ले जाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने की संस्‍था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है।      इस आशय की जानकारी में डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सुश्री सोनम जैन ने बताया कि 01 दिसंबर 2019 को पी.जी. कॉलेज की बाउण्‍ड्रीवॉल (साइकिल स्‍टेण्‍ड की ओर)...