Skip to main content

Posts

3052 डे-केयर सेन्टर खोले जाएंगे

    प्रदेश में कुपोषण के शिकार अति कम वजन के बच्चों की सेहत में सुधार लाने के लिए महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 3052 डे-केयर सेन्टर ''''''''आँगन'''''''' खोले जाएंगे। आँगन केन्द्रों मे समुदाय स्तर पर ऐसे बच्चों की देखभाल और पोषण प्रबंधन किया जाएगा। इस व्यवस्था पर लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी।    डे-केयर सेन्टर ''''''''आँगन'''''''' प्रदेश के उन आँगनवाड़ी केन्द्रों में शुरू किया जाएगा, जिसमें अति कम वजन के कुल 5 अथवा उससे अधिक बच्चे है। आँगनवाड़ी केन्द्र पर नियमित रूप से 3 माह तक शिविर लगाए जाएंगे। तीन माह के दौरान प्रत्येक 15 दिन में बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति का फॉलोअप किया जाएगा। यह गतिविधि लक्षित गांव में तीन माह तक सघन रूप से और तीन माह तक पाक्षिक फॉलोअप के रूप में जारी रहेगी।    प्रत्येक ग्राम में ''''''''आँगन'''''''' केन्द्र में सहयोग के लिए पोषण सेविका का चिन्हांकन किया जाएग...

हर घर पहुँचेगा नल से जल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पांसे ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में हर घर तक नल से जल पहुँचाने के लिये 68 हजार करोड़ रूपये की विस्तृत कार्य-योजना बनाई गई है। अभी तक 19 समूह जल योजनाएँ पूर्ण कर 802 गाँव की लगभग साढ़े 11 लाख से अधिक जनसंख्या को घरेलू नल कनेक्शन द्वारा जल-प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, 6672 करोड़ रूपये लागत की 39 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है, जो अगले दो साल में पूरा हो जाएगा। इससे 6091 गाँव की लगभग 64 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। श्री पांसे ने जानकारी दी कि 14 हजार 510 गाँव के लिये 22 हजार 484 करोड़ रूपये की 45 समूह जल-प्रदाय योजनाओं की डीपीआर तैयार कर ली गई है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से लगभग एक करोड़ ग्रामीण आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा।    मंत्री श्री पांसे ने कहा कि प्रदेश में 5 करोड़ 88 लाख आबादी 1 लाख 28 हजार 231 ग्रामीण बसाहटों में निवास करती है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में इन क्षेत्रों में मात्र 12 फीसदी आबादी को ही पेयजल प्रदाय किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस भीषण स्थिति से ग्रामीणों को उबारने के लिये राज्य सरकार ने प्रत्येक परि...

मिशन 10 अभियान

     कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने जिले के नागरिकों से कहा है कि ''''''''आप सभी को विदित ही है कि जिले को साफ एवं सुंदर बनाने के लिए इन दिनों मिशन 10 अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य है कि हमारा जिला प्रदेश भर में 38वे नंबर से उठकर प्रथम 10 साफ जिलों में शामिल हो सके''''''''।      उन्‍होंने कहा है कि- ''''''''इसके लिए विगत एक माह से जिला प्रशासन, नगरपालिका और आम लोगों के सहयोग से सफाई के लिए विशेष प्रयत्न किये जा रहे हैं। इसकी शुरुआती परिणाम भी हमें बेहतर देखने को मिले हैं। एक माह पूर्व तक नगरपालिका का यही अमला और संसाधन जहां प्रतिदिन 40-45 टन कचरा एकत्रित कर के ट्रेन्चिंग ग्राउंड भेजता था। वहीं अब एक माह के प्रयासों के बाद वही अमला और वही संसाधन प्रतिदिन लगभग 125 टन कचरा शहर से निकलकर ट्रेन्चिंग ग्राउंड तक भेज रहा है। यह भी नगरपालिका के प्रयासों एवं जनसहयोग से ही संभव हो सका है''''''''।      उन्‍होंने शहर के नागरिकों से आग्रह किया है कि- ...

तानसेन समारोह का आयोजन 16 दिसम्बर 2019 से होगा

मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग का प्रतिष्ठापूर्ण तानसेन समारोह का आयोजन 16 दिसम्बर 2019 से होगा। जिसके लिए शासन द्वारा स्थानीय समिति का गठन कर दिया गया है। इस समिति की बैठक संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा की अध्यक्षता में 2 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे कमिश्नर कार्यालय के मानसभागार में आयोजित की गई है। समिति के सभी सदस्यों से उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है। 

जिला अस्पताल एवं महिला प्रसूतिगृह में मरीजों के लिये 40 एयर कंडीशनर लगाया जाना प्रस्तावित

    विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने गुरूवार को जिला हॉस्पीटल मुरार का दौरा किया। इस दौरे में वे सबसे पहले निर्माणाधीन पी.एम.हाउस पहुंचे और पी.डब्ल्यू.डी अधिकारियों को दिसम्बर माह तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।  इसके बाद आयुष विंग सेंटर पहुंचे जो कि पर्याप्त स्थान न होने के कारण ठीक ढग से संचालित नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में आयुष विंग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इसके निर्माण कार्य के लिये पहली किश्त के रूप में 40 लाख रूपया पास हो चुका है निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद 30 लाख रूपया दूसरी किश्त में ओर प्राप्त हो जायेगा। विधायक ने पी.डब्ल्यू.डी अधिकारियों को आयुष विंग के ऊपर प्रथम तल पर हॉल निर्माण किये जाने हेतु शीघ्र एस्टीमेट तैयार किये जाने के निर्देश प्रदान किये। श्री गोयल ने सिविल सर्जन को रोगी कल्याण समिति द्वारा अस्पताल के अंदर सेन्ट्रल ऑक्सीजन व्यवस्था हेतु 10 लाख रूपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। यह कार्य तत्काल प्रारंभ कराये जाने के निर्देश प्रदान किये।    इस दौरे में अस्पताल के मुख्य गेट के पास जहां से मरीज एन्ट्री करते हैं मरीज...

ग्राम किलामपुर में 14वॉ वार्षिक महोत्‍सव कार्यक्रम

   प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया 29 नवंबर 2019 को दोपहर बाद 02:00 बजे मिशन-10 स्‍वच्‍छता अभियान अंतर्गत सुगन चौराहा नई सडक के कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा शाम 06:00 बजे ग्राम किलामपुर में 14वॉ वार्षिक महोत्‍सव कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत रात 08:00 बजे ग्राम किलामपुर से गुना के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

दिव्यांगजनों के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

    सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।      प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महिला औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में 3 दिसंबर को प्रात 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाला फेक, गोला फेक, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली, फेन्सी ड्रेस, डांस प्रतियोगिता, 100 मीटर की दौड़, एकल गायन सहित दिव्यांगजनों द्वारा बनाई कलाकृति एवं चित्रकला, हस्तकला आदि का स्टाल लगाया जाएगा। 

“ज्ञान के बिना जीवन बेकार है। शिक्षा 21 वीं सदी का आधार है॥“

 विश्व एक परिवार है, हम इस विचार में विश्वास करते हैं। वैश्वीकरण के वर्तमान युग में, यह ध्यान से समझना होगा कि वे कौन से विषय हैं, जिन पर हमें काम करना है, ध्यान देना है और ध्यान केंद्रित करना है। नई पीढ़ी और विशेष रूप से युवा पृथ्वी की रीढ़ हैं। हमारे जीवन की कुछ जीवन रेखाएँ हैं जो जीवन जीने के लिए अविभाजित भाग हैं। हम उन्हें अच्छे और पर्यावरण के अनुकूल पर्यावरण, जल, शिक्षा, संरक्षित समाज और प्रदूषण मुक्त वातावरण आदि के रूप में उल्लेख कर सकते हैं। आज हम शिक्षा के बारे में चर्चा कर रहे हैं आइए इसके बारे में और जानें।  “किं कुलेन विशालेन विद्याहीनस्य देहिन:। अकुलीनोऽपि विद्यावान् देवैरपि सपूज्यते॥”     शिक्षा (वास्तविक अर्थ) -एक साधारण भाषा में, शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसमें हम ज्ञान, कौशल, पेशेवर जीवन जीने के तरीके, जीवन जीने की कला और कार्य करना सीखते हैं। शिक्षा का वास्तविक अर्थ यह है कि मानव अपना जीवन मानवता के साथ जिएं। वर्तमान समय में, शिक्षा को व्यवसाय और आय का स्रोत बना दिया गया है। शिक्षा के वास्तविक मूल्य और उसकी उत्पादकता ने सीमाएँ बना दी हैं। व्यावहार...

गांधी संवाद’’ कार्यक्रम

    चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में गांधी जी की 150 वीं जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में 'गांधी संवाद'' कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।      सर्वप्रथम समस्त अतिथियो द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्रा उमा वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्राचार्य महोदया द्वारा सभी अतिर्थियों का स्वागत भारतीय संस्कृति के अनुसार तुलसी का पोधा देकर किया गया। डॉ नीरजा कोष्टा ने जिले से आमंत्रित सभी महाविद्यालयों के समन्वयकों का स्वागत करते हुये व्यक्तित्व को परिभाषित कर, सरल एवं सटीक प्रभावशाली शब्दों से कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। श्री ओम जी राठौर वरिष्ठ समाजसेवी ने गांधी जी के व्यक्तित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं उनकी परवरिश भारत की स्वतंत्रता में योगदान एवं आर्थिक स्थिति पर उनकी विचारधारा एवं सदैव अपने सरल, सहज, निडर व्यक्तित्व का परिचय देते हुये बुद्धि और विवेक से सत्य...

बच्चों की टॉफी, चाकलेट , जैली आदि के नमूने जाँच के लिए भेजे

    स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर  जिले में " शुद्ध के लिए युद्ध " अभियान युद्ध स्तर पर जारी है । भोपाल जिले मे आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र से बच्चों के द्वारा उपयोग में ली जाने वाली चॉकलेट, जैम, च्युइंग गम, जैली, टॉफ़ी, चॉकलेट केक टोमैटो केचप  के  8 नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि शहर में बच्चों के लिए कई प्रकार के खाद्य वस्तुये बिक रही है । कलकेटर श्री तरुण कुमार पितोड़े ने निर्देश जारी कर कहा था कि बच्चों के लिए बेचे जाने वाले वस्तुओ कि लगातार जाँच हो विशेषकर यह देखे की एक्सपायरी डेट की वस्तुये और मिसब्राण्ड का सामान नही बिके।  खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत  8 नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे गए है।