Skip to main content

Posts

लोगो को उपचार के लिए 99 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

विधासभा क्षेत्र पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी की अनुशंसा पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने तहसील पिपरिया के 21 एवं तहसील बनखेड़ी के 4 लोगो को उपचार के लिए 99 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इनमें 7 लोगो को 3-3 हजार, 12 लोगो को 4-4 हजार एवं 6 लोगो को 5-5 हजार रूपए की चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता राशि शामिल हैं।

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के 4 प्रकरणो में प्रति प्रकरण में 1 लाख 10 हजार रूपए का इस तरह से कुल 4 लाख 40 हजार रूपए का अर्थ दंड

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के 4 प्रकरणो में प्रति प्रकरण में 1 लाख 10 हजार रूपए का इस तरह से कुल 4 लाख 40 हजार रूपए का अर्थ दंड के आदेश पारित किये हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि गत 6 नवम्बर को जाँच के दौरान पाया गया कि ग्राम कीरपुरा तवा नदी तहसील बाबई पर खनिज विभाग द्वारा की गई जाँच के दौरन वाहन हाईवा क्रमांक एच आर 74 ए 7079, ट्रक क्रमांक एमपी 05 जीबी 3841, ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 2538, ट्रक क्रमांक एमपी 08 एचए 0438 एवं ट्रक क्रमांक आरजे 07 एचबी 5368 द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जाना पाया गया। मौका स्थल पर वाहन जप्त कर पुलिस थाना बाबई की अभिरक्षा में सौपे गये। प्रकरण में उक्त कृत्य मध्यप्रदेश रेत खनन, परिवहन, भंडारण एवं व्यापार नियम 2019 का उल्लंघन है जो दंडनीय है। कलेक्टर ने ईश्वर चौहान वल्द हेमराज चौहान निवासी तामोट जिला रायसेन, कम्पोटर सिंह वल्द चरनसिंह निवासी समोगर तहसील बयाना राजस्थान, तोफिक खान वल्द अतीफ खान निवासी गुजाबगंज कैंट गुना एवं अरविन्द साहू वल्द मथुरालाल साहू निवासी गुना पर 1 लाख 10 हजार - एक लाख 10 हजार इस त...

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना

    मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं तथा महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से 50 हजार रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही योजना लागत की स्वीकृत इकाई पर 50 प्रतिशत अधिकतम 15 हजार रूपए अनुदान प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य होना चाहिए। साथ ही आवेदक को जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक पूर्व में किसी बैंक या शासकीय संस्था से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्ट्रेट कार्यालय कमरा नम्बर-56 में या मोबाईल नम्बर 9131533590 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदक SCWELFARE.MPONLINE.GOV.IN पर 30 नवम्बर 2019 नियत तिथि तक आवेदन कर सकते है।

23 तथा 24 नवम्बर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सांची महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया गया

    केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची पहुचंकर 23 तथा 24 नवम्बर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सांची महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से सांची महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।     केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री पटेल ने बौद्ध स्तूप की परिक्रमा भी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांची, विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों से बौद्ध धर्मावलंबी बड़ी संख्या में आते हैं। जिसमें अधिकतम संख्या श्रीलंका के बौद्ध धर्मावलम्बियों की रहती है। इसीलिए पर्यटन विभाग ने यह निर्णय लिया है कि सांची में पांच सूचना पटल श्रीलंकाई भाषा में लगाए जाएंगे जिससे कि सांची बौद्ध स्तूप की ऐतिहासिक जानकारी श्रीलंका के बौद्ध अनुयायियों को श्रीलंकाई भाषा में उपलब्ध हो सके। उन्होंने रायसेन जिला मुख्यालय स्थित दुर्ग में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के...

रायसेन जिले के सात स्कूलों में दक्षिण कोरिया की संस्था के सहयोग से चलेगी कक्षा

            प्रदेश के स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं तथा उनका क्रियान्वयन भी कर रहे हैं। इसी तारतम्य में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी के विशेष प्रयासों से प्रदेश के रायसेन तथा भोपाल जिले के 12 विद्यालयों में पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत दक्षिण कोरिया की टैग हाइव संस्था के सहयोग से कक्षा साथी परियोजना प्रारंभ की जा रही है। इस कक्षा साथी परियोजना का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी 14 नवम्बर को रायसेन के वार्ड क्रमांक-8 में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में करेंगे। इस परियोजना में रायसेन जिले के सात तथा भोपाल जिले के पांच विद्यालयों को शामिल किया गया है।      स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों में कक्षा साथी परियोजना छात्रों के लिए उपयोगी एवं रूचिकर होगी। जिले में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के प्रयासों से ल्यूपिन हूमन वेलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन मण्डीदीप द्वारा 6 विद्यालयों में क्लिकर भी उपलब्ध ...

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया

          स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे निरोगी काया अभियान के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा रायसेन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को कैंसर, ब्लड प्रेशर, तथा मधुमेह बीमारियों तथा उनके बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही तम्बाकू, धूम्रपान के सेवन से होने वाले घातक दुष्परिणाम तथा स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में भी बताया।

स्वास्थ्य विभाग और कर्मचारियों को धन्यवाद

   ग्राम भामगढ़ निवासी पिंटू की बेटी निकिता 7 माह की हो गई, लेकिन उसका वजन बहुत कम था वह कुछ नहीं खाती थी और कुपोषित व कमजोर होने के कारण अक्सर बीमार रहती थी। बेटी निकिता की बीमारी से पिन्टू और उसकी पत्नी बहुत परेशान रहते थे। एक दिन पिन्टू और निकिता की मॉ अपनी बेटी के उपचार के लिए अपने गांव की आशा कार्यकर्ता से मिले और अपनी बेटी की परेशानी बताई। कार्यकर्ता ने बच्ची का वज़न लेकर उनके मात-पिता को समझाईश देकर जिला चिकित्सालय खंडवा भिजवाया चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूषण बांडे को दिखाया गया, तो उन्होंनें निकिता को खण्डवा के पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कर उनका उपचार शुरू किया। भर्ती के समय बच्ची निकिता का वजन 5.15 किलोग्राम था। पोषण प्रशिक्षक शबनम और स्टॉफ द्वारा नियमित रूप से पोषण आहार और उनकी माता को समझाईश देकर नियमित उपचार किया गया, जिसके फलस्वरूप 14 दिनों में बच्ची का वज़न 5.15 किलोग्राम से बढ़कर 6.385 किलोग्राम हो गया । निकिता गंभीर एनीमिया व डायरीया रोग से ग्रसित थी। पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपचार के बाद स्वस्थ होकर निकिता के माता पिता एन.आर.सी. से छुट्टी कराकर खु...

मजदूरी की दरें मासिक एवं दैनिक आधार पर पुनरीक्षित की गई

श्रमायुक्त मध्यप्रदेश द्वारा स्वीकृत नई दरों के आधार पर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने खण्डवा जिले के लिए उच्च कुशल, कुशल, अकुशल व अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिए नई दरें घोषित की है। ये दरें विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त श्रमिकों के लिए 1 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2020 की अवधि के लिए घोषित की गई है। मजदूरी की दरें मासिक एवं दैनिक आधार पर पुनरीक्षित की गई हैं। जारी आदेश अनुसार 1 अक्टूबर से आगामी 31 मार्च तक के लिये अकुशल श्रमिकों को 265 रू. प्रतिदिन या 7950 रूपये प्रति माह दर से भुगतान किया जायेगा। इसी तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रति माह 8807 रूपये प्रतिमाह अथवा 294 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। इसी तरह कुशल श्रमिकों को प्रति माह 10185 रूपये प्रतिमाह अथवा 340 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। जबकि उच्च कुशल श्रमिकों को प्रति माह 11485 रूपये प्रतिमाह अथवा 383 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।

डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिये स्वच्छता गाड़ी के माध्यम से संदेश पहुँचाएँ।

   लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शहर की कॉलोनियों में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिये स्वच्छता गाड़ी के माध्यम से संदेश पहुँचाएँ। मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर में इन बीमारियों की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।     बैठक में बताया गया कि इंदौर में डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया और स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिये 16 टीमें लार्वा की खोज कर उसे नष्ट करने का कार्य कर रही हैं। अभी तक एक लाख 22 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें से 2 हजार घरों में लार्वा पाया गया, जिसे नष्ट कर दिया गया है। शहर में 38 फॉगिंग मशीन के माध्यम से दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में संक्रमित रोगों के विरुद्ध सघन कार्यवाही तेज कर दी गई है। मंत्री श्री सिलावट ने जन-जागरूकता अभियान को और तेज करने के निर्देश दिये। बैठक में सुझाव दिया गया कि इन रोगों की रोकथाम के लिये ऐसी जगह होर्डिंग्स लगाये जायें, जहाँ से इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो ...

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा की माताजी श्रीमती सारम्मा थामस के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

       मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा की माताजी श्रीमती सारम्मा थामस के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री कमल नाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि दुःख के इन क्षणों में हम सब परिजनों के साथ सहभागी हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी इंदौर की निरीक्षण रिपोर्ट में सिंगल सुपर फॉस्फेट की बोरियाँ भी मानक स्तर ५० किलोग्राम से कम वज़न अर्थात ४५ किलोग्राम की पायी गयीं

देपालपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाली  महाधन फॉस्फेट प्राइवेट लिमिटेड सगवाडिया, निम्बाहेड़ा के विरुद्ध अपराध धारा उर्वरक नियंत्रण आदेश (१९८५ ) की धारा  १९ (a)(b) एवं  आवश्यक वास्तु अधिनियम की धारा ३/७ के तहत ऍफ़ आई आर दर्ज की गयी है।  जबलपुर उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला में भेजे गए नमूनों के आधार पर रिपोर्ट में उर्वरक को अमानक घोषित किया गया। साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी इंदौर की निरीक्षण रिपोर्ट में सिंगल सुपर फॉस्फेट की बोरियाँ भी मानक स्तर ५० किलोग्राम से कम वज़न अर्थात ४५ किलोग्राम की पायी गयीं। संयुक्त संचालक कृषि श्री आर. एस. सिसोदिया द्वारा  प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कंपनी पर आवश्यक वास्तु अधिनियम (१९५५) तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश (१९८५) के अंतरगत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आवेदिका के पति ने वन स्टॉप सेंटर का आभार व्यक्त किया

प्रशासक वन स्टॉप सेंटर (सखी) जिला बुरहानपुर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार परिवर्तित नाम शारदा उम्र 30 वर्ष निवासी इच्छापुर को कार्यालय वन स्टॉप सेंटर आश्रय के लिए लाया था। वह अपने पति के साथ नही जाना चाहती थी। उसके द्वारा बताया गया कि उसके विवाह को 14 वर्ष हो गये है। उसके दो बेटे है, पति द्वारा मारपीट की जाती थी। इसलिए वह पति के घर नहीं जाना चाहती थी।      वन स्टॉप सेंटर द्वारा उसकी परेशानी को समझते हुए पति को बुलाकर प्रशासक रेखा भोंडवे एवं काउन्सलर मृदुला कोठारी द्वारा तीन दिवस काउंसलिंग की गई। पति को समझाईश दी गई कि वह अपनी पत्नि का सम्मान  करें तथा अच्छा व्यवहार करें साथ ही आवेदिका को भी समझाया गया कि वह भी अपने पति को भोजन बनाकर दे तथा सम्मान करें। अपने बच्चों का भविष्य अच्छा बनाये। पति द्वारा पत्नि से माफी मांगी गई एवं पति द्वारा कहा गया कि मैं अब अपनी पत्नि को बिल्कुल भी परेशान नहीं करूंगा। आवेदिका द्वारा कहा गया कि मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगी। आवेदिका के दोनो बेटे अपनी माँ अपने साथ पाकर बहुत ही खुश हुए। अपने घर को टूटने से बचाने के लिए आवेदिका क...

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन

   नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर द्वारा स्टार स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य 20 गांवो के 40 युवाओं को युवा नेतृत्व एवं अन्य प्रकार की शिक्षा एवं जागरूकता संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना था। प्रशिक्षण में कई विभागों के अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों ने युवाओं को जागरूक किया।      इस अवसर पर मुख्य जिला न्यायाधीश संजीव कुमार गुप्ता, जिला विधि अधिकारी रॉबिन दयाल, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंजनी चरण, आरबीआई मैनेजर, थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया, पूर्व डी वाई सी अज़ीज़ डिप्टी, जिला युवा समन्वयक पंकज गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। अन्तिम दिन सभी को कुण्डी भंडारा एवं रोकड़िया हनुमान मंदिर भी भ्रमण के लिए ले जाया गया एवं उत्तम प्रदर्शन करने वाले युवाओं को खेल सामग्री एवं सभी को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।