Skip to main content

Posts

पेंशनर को बैंक में हर वर्ष जाने की बाध्यता से मुक्त करने के प्रयोजन

    वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत ने कहा है कि पेंशनर द्वारा डिजीटल स्वरूप में जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के लिए जारी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा पेंशनर की सुविधा के लिए डिजीटल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये थे। समस्त बैंक यह सुविधा सुनिश्चित करें। इसकी मॉनीटरिंग के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। राज्य स्तरीय बैंकिग कमेटी की प्रतिमाह होने वाली बैठक में भी इस सुविधा की समीक्षा की जाएगी। यह सुविधा पेंशनर को हर वर्ष बैंक जाने की बाध्यता से मुक्ति दिलाने के लिए आरंभ की गई है।          वित्त मंत्री ने यह बात पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट के दौरान कही। पेंशनर संगठनों द्वारा वित्त मंत्री से भेंट कर प्रतिवर्ष बैंक में जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने में आ रही कठिनाई से उन्हें अवगत कराया था।     उल्लेखनीय है कि पेंशन नियमों के अंतर्गत राज्य शासन के सभी पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष 01 नवम्बर की स्थिति में जीवित प्रमा...

प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए 15 नवम्बर से 31 मार्च 2020 तक प्रचार-प्रसार का विशेष अभियान संचालित ।

  प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए 15 नवम्बर से 31 मार्च 2020 तक प्रचार-प्रसार का विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के तहत शासकीय कला पथक दलों के माध्यम से नशामुक्ति के साथ-साथ शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जायेगा। प्रत्येक संभाग के लिए दो कला पथक दल का गठन किया गया है। कला पथक दलों के माध्यम से नशामुक्ति, शासकीय योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा।          संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा मोतीमहल ग्वालियर में प्रात: 11 बजे प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह वाहन कला पथक दल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश देंगे और शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जायेगी।           ग्वालियर संभाग के लिए जिन कला पथक दलों के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसमें प्रमुख कलाकर श्री राजकुमार आर्य, श्री भगवानदास कुशवाह, श्री बृजकिशोर भार्गव, श्री अजमेर सिंह, श्री...

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि दो लाख किसानों को सोलर पम्प दिये जाएंगे।

    उर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि बिजली बिल सुधार समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित करें। निर्धारित समयअंतराल में शिकायत निवारण शिविर भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि बैठक और शिविर में प्राप्त समस्याओं का त्वरित निराकरण भी सुनिश्चित करें। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ग्वालियर में दीनदयाल नगर जोन में उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को  देखते हुए दो जोन बनाए जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि ग्वालियर शहर में 5 नये उपभोक्ता सेवा केन्द्र भी खोले जाएंगे। दो लाख सोलर पम्प      ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने बताया कि दो लाख किसानों को सोलर पम्प दिये जाएंगे। सोलर पम्प के लिये 50 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार और 30 प्रतिशत सब्सिडी भारत सरकार देगी। उन्होंने बताया कि रबी सीजन में किसानों को घोषित अवधि में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य शासन की प्राथमिकता है। श्री सिंह ने पात्रता वाले जले एवं खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुना वृत्त के अंतर्गत अशोकनगर को वर्ष 2020 में नया वृत्त बनाया जायेगा। इससे  ...

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

   अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री आर.के. सोनी के निर्देशन में एवं श्री डी.पी. मिश्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्ग दर्शन में गुरूवार को विनायक पब्लिक हॉयर सेकेन्ड्री स्कूल सतना में बाल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नालसा योजना अंतर्गत बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए उपाबंधों से अवगत कराया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पुष्पराज सिंह, श्रीमती वर्षा मिश्रा विनायक पब्लिक हॉयर सेकेन्ड्री स्कूल के संचालक श्री आर.एन. त्रिपाठी, प्राचार्या श्रीमती संजू त्रिपाठी समेत स्कूल के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

बहू बेटियों को अब घर से बाहर खुले में शौच के लिए जाने से मुक्ति मिल गई है।

    केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल की ग्राम आवदा की बहू बेटियों को अब घर से बाहर खुले में शौच के लिए जाने से मुक्ति मिल गई है। इस ग्राम के 632 परिवारों के यहां शत् प्रतिशत शौचालय बनाए जाकर ग्राम आवदा को ओडीएफ किया गया है। अब गांव की बहूं बेटियां घर में बनवाए गए शौचालयों का उपयोग करने में सहायक बन रही है।       जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम आवदा के निवासी घर से बाहर शौच के लिए जाते थे। जिससे खेत और जंगली भूमि में शौच को जाने से बीमारियों का खतरा रहता था। साथ ही बरसात के दौरान सर्प, बिच्छू काटने के अलावा अन्य विशैले कीटाणुओं के काटने से ग्रामवासी महिला पुरूष और बच्चे भयभीत रहते थे। जब गांव में स्वच्छता अभियान की टीम पहुंची। इस टीम को ग्रामीणों ने बताया कि घर से बाहर शौच जाने में काफी कठिनाई हो रही है। टीम द्वारा ग्रामीणो को हो रही परेशानी को निजात दिलाने के लिए शौचालय बनाने की प्रेरणा दी।      आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम आवदा के 6...

निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण संबंधी कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। संबंधितों को नोटिस जारी।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 60-पन्ना ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन (ईव्हीपी) के कार्य को संबंधितों द्वारा प्रारंभ दिनांक 01 सितंबर 2019 से आज दिनांक 13 नवंबर 2019 तक कोई भी कार्य नही किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आपके ईव्हीपी कार्य की समीक्षा की गयी है। जिसमें इनके द्वारा निर्वाचन कार्य के प्रति उदासीनता दिखाए जाने व कार्य को महत्वपूर्ण न समझते हुए कार्य न करने पर निराशा व्यक्त करते हुए आदेशित किया गया हैं कि आप यह कार्य दो दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।      उन्होंने कहा है कि संबंधितों के प्रभार वाले मतदान केन्द्र की आज दिनांक तक परिणामजनक कार्य न किए जाने से निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण संबंधी कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। इनका यह कृत्य निर्वाचन कार्य के प्रति घोर उदासीनता का द्योतक है। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया है कि 03 दिवस के भीतर आप कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 60-पन्ना के समक्ष उपस्थित होकर अपना संतोषजनक प्रति...

नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 14 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2019 की आगामी नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण भारत में 14 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में जिला पन्ना में भी जिला न्यायालय स्तर तथा तहसील न्यायालयों में श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में 14 दिसंबर 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।      इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि 14 दिसंबर 2019 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) के अन्तर्गत एनआई एक्ट धारा 138 के प्रकरण, धन वसूली प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर), भरण-पोषण आदि अन्य मामले रखे जाना है।     उन्होंने बताया कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय अपराध, एनआई एक्ट की धारा 138 के अन्तर्गत प्रकरण, धन रिकवरी, एमएसीटी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल (अशमनीय मामलों को छोड़कर), वैव...

बाल दिवस के उपलक्ष्य में कटनी जिले के सभी 1712 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल रंग मेले का आयोजन किया गया।

कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में कटनी जिले के सभी 1712 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल रंग मेले का आयोजन किया गया।     बाल रंग मेले के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास के दृष्टिगत कुर्सी दौड़, बोरी दौड़, मेंढक दौड़, खो-खो एवं आंखमिचौली की खेल गतिविधियां कराई गईं। साथ ही बच्चों की साफ-सफाई, गीत कहानी, फैंसी ड्रेस की प्रतियोगितायें भी आयोजित हुईं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों से मिट्टी के खिलौने एवं ड्रॉइंग सीट पर पेंटिंग भी बनवाई गई।     बाल दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में अभिभावकों की उपस्थिति में उनके बच्चों की मास्टर हेल्दी, मास्टर क्लीन प्रतियोगितायें भी हुईं। जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल रंग मेले की गतिविधियों की मॉनीटरिंग के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने कटनी शहर और मुड़वारा परियोजना की विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर आयोजित गतिविधियों का अवलोकन किया।

किसान ऐप लॉन्च किया गया ऐप के माध्यम से किसान घर बैठे भूमि संबंधित सारे रिकॉर्ड देख सकते हैं।

भू-अभिलेख संबंधी जानकारी के संबंध में किसान एप लॉन्च किया गया है। इस एप के माध्यम से किसान अपनी भूमि संबंधी रिकॉर्ड, ई-उपार्जन के लिए रिकार्ड, ई-उपार्जन के लिए दावे प्रस्तुत करने, गिरदावरी के लिए उगाई गई फसल की स्व घोषणा करने, दर्ज की गई फसल के लिए दावे/आपत्ति प्रस्तुत करने, पीएम किसान योजना के लिए पात्रता की स्थिति इत्यादी घर बैठे अपने मोबाईल पर देख सकेंगे। इस एप से किसान को सबसे बड़ा लाभ भूमि रिकार्ड की स्थिति देखने और वास्तविक समय में परिवर्तनों से अवगत करने में सक्षम होना है। सेवाओं में शामिल होने के सुझाव और इसके कामकाज/मुद्दों पर प्रतिक्रिया भी भेज सकेंगे। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

ट्रायसायकल पाकर हितग्राही ने जताया संतोष।

   सीहोर निवासी दिव्यांग हितग्राही रसीद खां पिता एहबाद उल्ला को अस्थि बाधिता से चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। रसीद द्वारा कलेक्टर को आवेदन देकर जिला विकलांक एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा ट्रायसायकल की मांग की गई थी। कलेक्टर के आदेशानुसार जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा रसीद खा की जांच करवाई गई। चिकित्सीय जांच से स्पष्ट हुआ कि रसीद खां अस्थि बाधिता से ग्रसित है।      जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र सीहोर मे डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र हिनोतिया, श्री ब्रजेश सक्सेना प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती रचना बुधोलिया एवं जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र के विषय विशेषज्ञो के द्वारा रसीद खां को ट्रायसायकल प्रदान किया गया।      रसीद बताते हैं कि अस्थि बाधिता से ग्रसित होने के कारण उन्हें अपने दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा ट्रायसायकल प्राप्त होने के बाद अब वह बहुत खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि अब उन्हें पहले जैसी परेशानी नहीं आती है, वह कहीं पर भी...

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विगत दिनों  जो सेम्पल जांच के लिए भेजे थे उनमें से 27 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 6 सेम्पल अमानक स्तर के पाए गए है। 

  खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विगत दिनों  जो सेम्पल जांच के लिए भेजे थे उनमें से 27 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 6 सेम्पल अमानक स्तर के पाए गए है।      खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डी के वर्मा ने बताया कि त्यौहार के समय लिए गए सेम्पगों में से   एयरपोर्ट रोड स्थित कृष्णा डेरी, महाकाल डेरी और चौकसे डेरी से लिये गए 3 सेम्पल अमानक स्तर के पाए गए है, छोला रोड स्थित  अशोक   डेरी का मावा , गुर्जर डेरी का दूध और आनंद नगर की काव्या डेरी का पनीर का सेम्पल अमानक स्तर का कम फेट का पाया गया है। इन सबके के विरुद्ध सक्षम कोर्ट ने प्रकरण भेज कर कार्यवाही की जा रही है। भोपाल जिले की खाद्य सुरक्षा विभाग ने सर्वाधिक 481 सेम्पल जांच के लिए भेजे है प्रदेश में  सेम्पल  लेने में भोपाल अव्वल बना हुआ है।     आज भी भोपाल शहर में चलाए जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में खाध सुरक्षा विभाग की जांच की कार्यवाही आज भी जारी रही। आज भी विभाग की 3 टीमों ने अलग-अलग जांच की कार्यवाही कर 13 सेम्पल जांच के लिये भेजे है। अशोका गार्...

पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर छतरपुर जिले में आगामी 30 दिसम्बर तक धारा 144 प्रभावशील करने का आदेश जारी किया है।

जिला दण्डाधिकारी मोहित बुंदस ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर छतरपुर जिले में आगामी 30 दिसम्बर तक धारा 144 प्रभावशील करने का आदेश जारी किया है।      एसपी ने 4 नवम्बर 19 को प्रतिवेदित किया था कि आगामी समय में अयोध्या प्रकरण के संबंध में निर्णय होने की संभावना है। इसके अलावा 8 नवम्बर को देव उठनी ग्यारस, 10 नवम्बर को मिलाद-उन-नबी, 12 नवम्बर को गुरूनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा, 6 दिसम्बर को अयोध्या विवादित ढांचा गिराए जाने की तिथि एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस, 17 दिसम्बर को डॉ. सैयदना साहब का जन्म दिवस और 25 दिसम्बर को क्रिसमस-डे का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील सौहार्द्र को प्रभावित करने की कोशिश, शांति एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने और मानव जीवन एवं लोक संपत्ति की क्षति के भय के दृष्टिगत जिला दण्डाधिकारी द्वारा 5 नवम्बर 19 को दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। यह तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है।  यह गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंधित  ...

जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज बाल दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।

जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज बाल दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गरीब बस्तियों में भी रेडक्रॉस द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने चाहिये, जिससे गरीबों के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हो सकें। मंत्री श्री शर्मा ने नेहरूजी का स्मरण करते हुए कहा कि वे बच्चों को देश का भविष्य मानते थे। बच्चे उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय थे। श्री शर्मा ने कहा कि नेहरूजी की भावना के अनुरूप बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। तभी देश का भविष्य स्वस्थ होगा। जनसम्पर्क मंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में रेडक्रॉस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रेडक्रॉस के चेयरमेन श्री आशुतोष पुरोहित के नेतृत्व में रेडक्रॉस स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान कायम करेगा। इस अवसर पर पार्षद श्री अमित शर्मा, रेडक्रॉस की प्रभारी जनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रार्थना जोशी, प्रबंध समिति और कार्यकारिणी के सदस्य श्री एल.एल. शर्मा और प्रभारी अधीक्षक श्री मोहित सिक्का भी उपस्थित थे।