Skip to main content

Posts

बचपन की आस भी कहीं न कहीं जन्म ले ले तो मानव जीवन खुशियों से भर उठेगा।

 “संपूर्ण मानव जीवन प्रासंगिक है, जिसमें धर्म-अधर्म, सत्य-असत्य, आदि-अनंत, क्लेश-कलंक आदि प्रसंगों से मानव का सामना होना स्वाभाविक है। जीवनकाल में मनुष्य प्रत्येक क्षण किसी न किसी भाव को अंतर्मन में समाहित किए रहता है, जिसके प्रभाव के कारण उसका आचरण उस भाव पर निर्भर हो जाता है।     आधुनिकता के इस युग में मानव प्रतिदिन के विभिन्न क्रियाकलापों में व्यस्तता के कारण स्वयं को समय देना भूल गया है। ऐसे ही प्रतिदिन की व्यस्तता में जब हम अपने आस-पास चिलचिलाती धूप में तपन की परवाह न करते हुए, ख़ुशी से हँसते- खिलखिलाते बच्चों को देखते है तब कुछ क्षण के लिए चेहरे पर जो वास्तविक मुस्कान बिखरती है, वह हमारे बालपन की स्मृतियों को पुनः जाग्रत कर देती है। आज भी यदि हम नादनी करते हैं तो अक्सर सुनने को मिलता है कि बड़े तो हो गए पर बचपना नहीं गया। बचपन हमारी स्मृति की एक अमिट अवस्था है। चाहे माँ का दुलार हो, पापा का प्यार हो, खेल-खेल में कोई चोट या भाई-बहन की नोक-झोक, यह सभी तो थे वह चिंतारहित आनद के दिन। बचपन में कोई झगडा हो जाता तो कुछ पल के बाद हम भूल जाते और झगडा स्वयं मिट जाता था। को...

शरबती गेहूं ने सीहोर जिले का नाम अन्तर्राष्ट्रीय कतार में खड़ा कर दिया है।

      सीहोर जिले में उत्पादित शरबती गेहूं मंडी में व्यापारियों द्वारा नीलामी में क्रय किया जाता है, जिसका प्रोसेसिंग एवं पैक कर सीधे मुंबई भेजा जाता है। मुंबई में यह गेहूं सीहोर शरबती के नाम से प्रसिद्ध है। सीहोर शरबती गेहूं की प्रसिद्धि के कारण ही आई.टी.सी कंपनी द्वारा जिले के कृषकों से खरीद कर "आशीर्वाद आटा ब्रांड नेम" से मार्केट में विक्रय किया जा रहा है यही कारण है कि शरबती गेहूं ने सीहोर जिले का नाम अन्तर्राष्ट्रीय कतार में खड़ा कर दिया है।      सीहोर जिले में शरबती गेहूं का रकबा 40390 हेक्टेयर में है। शरबती गेहूं का उत्पादन 109053 मीट्रक टन होता है। जिले में शरबती गेहूं के लिए लगभग 40 गांव ऐसे हैं, जहां शरबती गेहूं का उत्पादन बहुत अच्छा होता है। इन गांवों की जलवायु शरबती गेहूं के लिए उचित है। इन गांवों में 40 फीट तक गहरी काली मिट्टी पाई जाती है जहां पर पूर्व से ही सिंचाई के साधन कम होने पर शरबती गेहूं बोया जाता था परन्तु वर्तमान में सिंचित रकबा बढ़ने के बावजूद भी शरबती गेहूं बोया जा रहा है। सीहोर के शरबती गेहूं में रासायनिक खाद की मात्रा ...

रेत का अवैध परिवहन करने पर 15 डंपर एवं 2 ट्रैक्टर-ट्राली जप्त की गई हैं।

    कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार रेत माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को सुबह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री वरुण अवस्थी एवं एसडीओपी (पुलिस) बुदनी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध परिवहन करने पर 15 डंपर एवं 2 ट्रैक्टर-ट्राली जप्त की गई हैं।

विपणन संघ द्वारा एग्री व्यापार एप लांच किया गया है।

किसानों को फसल की सही कीमत दिलाने के लिये विपणन संघ द्वारा एग्री व्यापार एप लांच किया गया है। किसानों के लिए ऐसी व्यवस्था का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे किसान अपनी गुणवत्ता उपज की जानकारी देकर उनकी सही कीमत प्राप्त कर सकें। जिससे ई-पेमेन्ट के माध्यम से उपज को विक्रय कर उसकी सही राशि कृषकों को दी जाएगी। कृषक अपनी उपज को देश के किसी भी स्थान से एग्री व्यापार के माध्यम से विक्रय कर सकेंगे। एग्री व्यापार एप में कोई भी सहकारी समिति का सदस्य कृषक भाई अपना पंजीयन करा सकते है। इसके लिए एप में रजिस्ट्रेशन पेज पर अपना नाम, पता समिति सदस्य पंजीयन क्रमांक फसल एवं फसल प्रदाय का विवरण भरना होगा। संबंधित समिति द्वारा ऑनलाइन नीलामी के लिए जानकारी प्रेषित की जाएगी। इसके बाद व्यवसाई एवं अन्य खरीददार देश में कहीं से भी  बोली लगा सकते है। उपज में नीलाम की राशि एसएमएस के माध्यम से किसानों के मोबाइल पर भेजी जाएगी। किसान की सहमति उपरांत ही उपज का विक्रय किया जाएगा। 

संपूर्ण जिले में हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

निरोगी काया अभियान (20 सितंबर से 20 नवंबर 2019) के अंतर्गत संपूर्ण जिले में हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ रह सकें। इसी के तहत आज जिज्ञासा हाईस्कूल चितौड़िया हेमा में क्रिकेट प्रतियोगिता, खो-खो तथा रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता और उप विजेता छात्र-छात्रों को मेडल तथा षिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।             स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के स्कूलों में हैल्थ एंड वेलनेस गतिविधियां आयोजित की जा रही है। ग्रामा चितौड़िया हेमा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बेस्ट बालर के लिए छात्र दीपेष वर्मा, बेस्ट बेट्समेन महेन्द्र मेवाड़ा, बेस्ट फिल्डर छात्र अखिलेष मेवाड़ा तथा खो-खो प्रतियोगिता के लिए कु.प्रियांषी, कु.काजल वर्मा, कु.सलोनी वर्मा तथा रस्सी कूद के लिए कु.अंजली मेवाड़ा को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वस्थ रहने के लिए योग और खेल भी जरूरी, विषय पर तथा निरोगी काया अभियान, हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधियों पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीहोर के प्रभारी चिकित्स...

भोपाल गैस पीड़ितों के मसीहा अब्दुल जब्बार अब इस दुनिया में नहीं रहे।

भोपाल गैस पीड़ितों के मसीहा अब्दुल जब्बार अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार रात 62 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। भोपाल गैस पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ने में अपनी जिंदगी खपा देने वाले अब्दुल जब्बार का बीते कुछ दिनों से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उनकी सेहत की जानकारी ली थी। उन्होंने यादगारे शाहजहांनी पार्क पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ भी उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी थी। जब्बार 1984 की गैस त्रासदी की पीड़ित महिलाओं के संगठन से जुड़े थे और उन्हें हक दिलाने के लिए जिंदगी भर जुटे रहे।  भोपाल गैस त्रासदी का प्रभाव अब भी देखा जा सकता है। इस विभीषिका के बाद अब्दुल जब्बार आगे आए और वह पीड़ितों की आवाज बने। अपने एनजीओ के माध्यम से वह पीड़ितों के परिवार की मदद करते थे और उनकी बात को सरकार तक पहुंचाने का भी काम करते थे। मालूम हो कि इस गैस त्रासदी में अब्दुल जब्बार ने अपने माता-पिता को भी खो दिया था। यहां तक कि उनके फेफड़े और आंखों पर भी असर पड़ा था। भोपाल गैस की तबाही ऐसी थी कि हवा जिस ओर भी बहती थी लोगों की मौत होती चली जाती थी...

17 विधायकों के अयोग्य होने पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

सुप्रीम कोर्ट ने जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस गठबंधन की सरकार से बाग़ी बने 17 विधायकों को अयोग्य ठहराने के स्पीकर के फ़ैसले को सही ठहराया है. इन विधायकों के बाग़ी बनने के कारण ही कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी के येदियुरप्पा को सरकार बनाने का मौक़ा मिला था. हालांकि कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के उस फ़ैसले को रद्द कर दिया है जिसमें इन पर 2023 तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी गई थी. इनमें से 14 विधायक कांग्रेस के हैं और तीन विधायक जेडीएस के हैं. स्पीकर ने जुलाई में दलबदल क़ानून के आधार पर विधायकों को अयोग्य ठहराया था. स्पीकर ने जब इन विधायकों को अयोग्य ठहराया था तो यह भी कहा था कि वो इस विधानसभा के कार्यकाल ख़त्म होने तक कोई चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. स्पीकर के इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट ने अमान्य ठहरा दिया है.

YouTube यूजर्स अभी पढ़े ये खबर

कन्टेंट क्रीएर्ट्स ने Google के स्वामित्व वाले Youtube की सेवा की नई शर्तों की आलोचना की है। नए शर्तों के अनुसार, यदि यूजर्स का अकाउंट व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य नहीं रहता है तो ऐसी स्थिति में कंपनी को यूजर्स के अकाउंट एक्सिस को खत्म करने की शक्ति प्रदान की गई है। आगामी 10 दिसंबर से नई शर्ते लागू होंगी। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते से यूजर्स को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है, ताकि उन्हें आने वाले बदलावों के बारे में सूचना प्राप्त हो सके। Youtube की नई शर्तों के अनुसार, आपका अकाउंट व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य नहीं रहता है तो ऐसी स्थिति में Youtube यूजर्स के अकाउंट एक्सिस को खत्म कर सकता है। इसमें आगे कहा गया है, समाप्ति या निलंबन के सही कारण के बारे में हम आपको सूचित कर देंगे। कन्टेंट क्रीएर्ट्स को यह नया बदलाव बिल्कुल अच्छा नहीं लगा है। ट्विटर यूजर ने लिखा, सभी Youtube को कहें कि यह ठीक नहीं है। यह सभी को प्रभावित करेगा, जिसमें सभी के पसंद के कन्टेंट क्रीएर्ट्स भी शामिल होंगे। वे कहना चाहते हैं कि यदि उन्हें अब आपसे मुनाफा नहीं होगा तो वह आपके अकाउंट्स को हटा देंगे। वहीं एक और...

भोपाल जिला प्रशासन ने गुरुवार से राजधानी में चार केंद्रों की स्‍थापना कर प्‍याज बेचने का काम अपने हाथ में ले लिया है।

भोपाल।  प्‍याज की कीमत आसमान पर बने रहने और तमाम प्रयासों के बाद भी इसकी कीमतों में गिरावट न आने के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने गुरुवार से राजधानी में चार केंद्रों की स्‍थापना कर प्‍याज बेचने का काम अपने हाथ में ले लिया है। इन केंद्रों पर प्‍याज की बिक्री जिला प्रशासन द्वारा 50 रुपए प्रति किलो की दर से की जा रही है। वहीं भोपाल के खुदरा बाजारों में प्‍याज 80 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा भोपाल के बिट्टन मार्केट, बैरागढ़ सब्जी मंडी, भेल पिपलानी और कोलार के सर्वधर्म इलाके में जिला प्रशासन ने सस्ती प्याज का स्टॉल लगाया, जहां 50 रुपये प्रति किलो की दर से अच्छी क्वालिटी की प्याज बेची जा रही है. व्यक्ति को सिर्फ दो किलोग्राम प्याज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये केंद्र बैरागढ़ सब्जी मंडी, बिट्टन मार्केट, भेल और सर्वधर्म कॉलोनी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार ने पिछले महीने प्रदेश के व्यापारियों के लिए प्याज के भंडारण की सीमा निर्धारित की थी। इस आदेश के मुताबिक प्याज के थोक विक्रेता और कमीशन एजेंट अधिकतम 500 क्विंटल तथा खुद...

*आप सभी से एक निवेदन*

*आप सभी से एक निवेदन* *विवाह* के दिन शुरु होने वाले हैं,      कई घरों में पुत्र-पुत्रियों के विवाह होने वाले हैं     और निमंत्रण पत्र छपने वाले हैं।      आप सभी से एक करबद्ध निवेदन है  कि निमंत्रण पत्र में  *मेले चाचा की छादी मैं ज़लूल जलूल आना* जैसी पंक्ति के स्थान पर एक पंक्ति अवश्य छपवाएं :-  *"उतना ही लें थाली में ,* *व्यर्थ न जाये नाली में "।* हमारे देश में बहुत से लोग भूखे ही सो जाते हैं । *खाओ  मन  भर,* *छोड़ो ना कण भर* ✌✌✌✌ उचित लगे तो आगे अवश्य प्रेषित करे

बाल दिवस पर शौर्य स्मारक के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम शामिल हुए हज़ारों बच्चे।

बाल दिवस पर शौर्य स्मारक के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम शामिल हुए हज़ारों बच्चे। भोपाल। मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक श्री आरिफ मसूद के नेतृतव में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा, तथा शिक्षा के महत्व से अवगत कराने के लिए कई कार्यक्रम उनके कार्यकाल में ही प्रारंभ किये गए। बाल दिवस के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक के प्रांगण में  आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के हज़ारों छात्र-छात्राएं ने भाग लिया *इस अवसर पर बच्चों के प्रति उनका यह लगाव, स्नेह और प्यार ही था जो उनके जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।  पंडित जवाहरलाल नेहरू की चिरस्थायी स्मृति को रेखांकित करने के लिए भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों द्वारा बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें पंडित नेहरू के राष्ट्र सेवा में किये गये अभूतपूर्व कार्याें के योगदान को भाषण, वाद विवाद, चित्रकला, प्रतियोगिता तथा रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा प्रस्तुत किया गए और विद्यार्थियों एवं उ...

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की सूची में करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) को शामिल किया गया है

राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की सूची में करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) को शामिल किया गया है। अध्यात्म विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नियम 2012 में संशोधन कर वर्तमान तीर्थ-स्थलों की सूची में करतारपुर साहिब को जोड़ने संबंधी आदेश जारी किये गये। 

कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही एक लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं।

अमिताभ फिल्म;झुंडकी शूभटग पूरी करेंगे जो दिसंबर में रिलीज होगी, इसके बाद वह ब्रेक ले लेंगे। इस दौरान उन्होंने जो पहले से कमिटमेंट््स कर रखे हैं उन पर भी वह काम नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि अमिताभ की पत्नी जया बच्चन और अभिषेक बच्चन तथा उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने उन्हें डॉक्टर की सलाह को गंभीरता से लेने के लिए कहा है। अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए ही बताया कि उन्हें फिल्म;डॉनऔर अन्य शूटिंग्स के समय लगी चोटें अब ज्यादा परेशानी दे रही हैं। इससे उन्हें चलने जैसी शारीरिक क्रिया में भी दिक्कत होने लगी है। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही एक लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं क्योंकि अब वह शारीरिक रूप से काफी ज्यादा थक चुके हैं और उनके शरीर को ठीक होने के लिए आराम की सख्त जरूरत है।