Skip to main content

Posts

भेदभावपूर्ण वर्ताव कर समाज में पूंजीपतियों का खुला समर्थन करते हुए, सारा दोष मुस्लिम समाज पर क्यों थोप देना कहां का न्याय है

कॅरोना वायरस आया  नहीं लाया गया और यह बात मैं बेवजह नहीं कह रहा बल्कि मेरे पास सबूत है जो मुझे यह मानने के लिए मजबूर करते हैं करोना वायरस भारत आया नहीं बल्कि लाया गया है पूरी पोस्ट  पढ़िए और खुद फैसला कीजिए   BBC न्यूज के मुताबिक जनवरी  2020 से  मार्च 2020 तक विदेशों से लगभग 336 फ़्लाइट भारत आई।  जिसमें चीन ईरान और इटली खास करके अपने नागरिक लाने के लिए प्लेन भेजे गए थे 27/03/20 के दैनिक जागरण के समाचार पत्र में लव अग्रवाल और डॉ. रमन गंगाखडेकर के वयान के अनुसार भारत में 64,000 से अधिक लोग विदेश से भारत आए। लिंक👇 https://www.patrika.com/miscellenous-india/health-ministry-says-64000-people-from-abroad-after-21-march-covid19-5931129/ उसमें से महज़ 8 हज़ार लोगों को ही अलग थलग रखा गया है, और बाकी कम्युनिटी सर्विसेज़ मे है। जिनकी संख्या लगभग 56,000 के करीब हैं। भारत में कॅरोना वायरस का सबसे पहला मरीज़ केरल में 30 जनवरी को मिला जो चीन के वुहान शहर मे डॉ. की पढ़ायी पढ़ रहा था, भारत बापस आया था, ये थी भारत में कॅरोना वायरस से पहली मौत.....😢  लिंक👇 https://aajtak.int...

निजामुद्दीन मरकज के लीगल एडवाइजर ने वीडियो जारी किया।

भोपाल पुलिस की ताड़बतोड़ कार्रवाई, पिछले 24 घण्टे में कुल 41 अपराध किये दर्ज

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस, 01 अप्रैल शासकीय आदेशों का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस की ताड़बतोड़ कार्रवाई, पिछले 24 घण्टे में कुल 41 अपराध किये दर्ज - दिनाँक 22 मार्च से आज दिनाँक 01 अप्रैल तक 11 दिन में धारा 144crpc में जारी आदेशों उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 ipc एवं राष्ट्रीय आपदा अधिनियम की धारा 51 के तहत कुल 240 प्रकरण हुए पंजीबद्ध-

केंद्र सरकार जवाब दे केजरीवाल जवाब दे! लाक डाउन की उड़ रही है धज्जियां

2नई दिल्ली में इंडिया गेट पर दो टूरिस्ट बसें दिखीं जिसमे एक बस में लगभग 100 विदेशी टूरिस्ट यानी लगभग  200 विदेशी टूरिस्ट थे जिनको ट्रेफिक पुलिस ने रोक कर पूछा और जाने दिया । आज 1अप्रेल को इस लाक डाऊन की स्थिति जब पूरा मीडिया दिल्ली के मरकज़ जो तबलीगी जमात का सेंटर है को कोरोना वायरस को लेकर बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहा है, तब इन विदेशियों को किसने अनुमति दी।क्या यह देश की जनता के साथ धोखा खिलवाड़ नही है। केन्द्र सरकार जवाब दे। केजरीवाल जवाब दें। इस विडियो को खूब शेयर करें ताकि इस कृत्य में शामिल लोगों को जवाब देना ही पड़े।

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष नूरुल हसन बैग ने दिल्ली मरकज पर अपना बयान दिया

इंदौर नगर निगम पत्रकारों को भी बांटेगा भोजन।

इंदौर। इंदौर नगर निगम पत्रकारों को भी बांटेगा भोजन। नगर निगम उन पत्रकारों के लिए भी भोजन सामग्री की व्यवस्था कर रहा है जो कोरोना संक्रमण के दौरान  अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। यह व्यवस्था निगमायुक्त आशीष सिंह और अपर आयुक्त संदीप सोनी ने 1अप्रैल से की है।

दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में गए हुए जायरीन दिल्ली में ही कोरेनटाइन-भोपाल के सभी जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ,नागरिकों से पैनिक नही होने की अपील -

कलेक्टर  श्री तरुण पिथोड़े ने बताया है कि निजामुद्दीन,नई दिल्ली मरकज में गए हुए भोपाल के सभी 32 व्यक्ति दिल्ली में ही कोरेनटाइन किए गए हैं । कोई व्यक्ति भोपाल नहीं आया इसके साथ ही विदेशों से आए 55 और अन्य  जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है किसी में भी बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले है,फिर भी सतर्कता के दृष्टिगत  उनके सैंपल लिए गए हैं । उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे बिल्कुल भी पैनिक नहीं हों,प्रशासन सजग और सतर्क है।     कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बताया कि जमातियों के साथ रहने वाले लोगों की भी सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज दिए गए है। यह भी सुखद है कि सभी जमातियों ने 21 दिन का सेल्फ आइसोलेशन पूरा  कर लिया है।किसी भी जमाती में  अन्य किसी प्रकार का कोई बीमारी का लक्षण नहीं है। भोपाल की जनता को पैनिक होने की कोई जरूरत नही है।सभी लोग प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिये भी भेज दिये गए हैं।

दिल्ली मरकज में छुपे नहीं थे लोग बल्कि फंसे थे।

तबलीगी जमात को हम मुसलमान ‘अल्लाह मियाँ की गाय’ कहते आए हैं दशकों से। मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग, वो भी इतना सीधा सादा की पूछिए मत। एकदम से गैरराजनीतिक। सिर्फ मस्जिद में रहना। अल्लाह-अल्लाह करना और घरों को चले जाना। आपस में ही इस्लाम की बातें करना, सबको अपना मानना। पैजामे टखनों से ऊपर, लंबी दाढ़ी, सर पर टोपी, ईमानदारी ऐसी की गैरमुस्लिम भी उनकी मिसाल दें। अब आपको गाय से भी दिक्कत हो गई। आपदाएं जब आती हैं तो फासीवाद को मजबूत करके जाती हैं। कल से टीवी पर देख रहा हूं। किसी ने भी सच्चाई नहीं दिखाई। दिल्ली के निज़ामउद्दीन इलाके में बंगले वाली मस्जिद को तबलीगी जमात का वैश्विक मुख्यालय कहते हैं। सबसे पहले तो हमें गर्व करना चाहिए कि हमारे देश में इस्लाम धर्म के एक प्रमुख वैचारिक धड़े का मुख्यालय है जहां हर साल लाखों की तादाद में दुनिया के हर देश से मुसलमान आते हैं और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की मस्जिदों में जाकर इस्लाम-कुरान और हजरत मोहम्मद साहब की बातें बताते हैं। इसी को तबलीग कहते हैं। तबलीग करना मतलब मुसलमानों को कुरान-हदीस की बातें बताना। हमारे देश में जब कोविड-19 को लेकर किसी भी प्रकार की हेल...

इंदौर अपडेट्स । रेड ज़ोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे

इंदौर अपडेट्स रेड ज़ोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे 1 मनोरमा राजे टी बी अस्पताल  2 चेस्ट सेंटर एम वाय एच  3 एम टी एच अस्पताल  4 श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल ----------------------------------------  यलो ज़ोन वाले अस्पातल जहां कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजो को रखा जाएगा*  1 प्रशांति अस्पताल महू  2 गोकुलदास अस्पताल 3 मयूर अस्पताल  4 सुयश अस्पताल  5 इंडेक्स मेडिकल कॉलेज  6 श्री अरिहंत अस्पताल  7 सिनर्जी अस्पताल  8 विशेष अस्पताल, पालदा –-----–--–--------------------------  ग्रीन ज़ोन वाले अस्पातल जहां अन्य बीमारी या एमरजेंसी वाले मरीजों को रखा जाएगा   1 मिलिट्री अस्पताल महू  2 एम वाय अस्पताल  3 सीएचएल अपोलो , एलआईजी  4 अपोलो राजश्री, विजयनगर  5 भंडारी अस्पताल, विजयनगर  6 मेदांता अस्पताल  7 लाइफ केयर अस्पताल  8 ग्लोबल एसएनजी अस्पातल  9 चोइथराम अस्पताल 10 ग्रेटर कैलाश  11 गुर्जर अस्पताल  12 बॉम्बे अस्पताल  13  एप्पल अस्पताल  14 शेल्बी अस...

कोरोना की रोकथाम व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने सीमा नाकों व सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर चेकिंग व लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया-

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस कोरोना की रोकथाम व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने सीमा नाकों व सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर चेकिंग व लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया- भोपाल : दिनाँक 31 मार्च 2020 - डीआईजी शहर श्री इरशाद वली, कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े व एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने आज दोपहर शहर में लगे विभिन्न चेकिंग पॉइंट व नाकों का भ्रमण किया व सम्पूर्ण शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन स्थिति का जायजा लिया। उपरांत भोपाल जिले की सभी सीमाओं पर बने चेकिंग नाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न पॉइंट/नाकों पर चेकिंग में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ़ कर कोरोना से बचाव के सभी उपायों एवं विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखकर संवेदनशीलता व गहनता से वाहनों/लोगों की चेकिंग करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। भारत सरकार की एडवायजरी अनुसार लॉकडाउन के सभी नियमों का सख्ती से अनिवार्यत पालन करवाने एवं बगैर अनुमति/इमरजेंसी बाहरी वाहनों शहर बिल्कुल भी प्रवेश न होने देने हेतु निर्देशित किया गया।

गोदी मीडिया मुसलमानों को कर रही है बदनाम शब्दों के हेरफेर से

आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है वही हमारी गोदी मीडिया  शब्दों का हेरफेर कर मुस्लिम संस्थाओं को और मुस्लिम समाज को बदनाम कर रही है शब्दों के हेरफेर से।

उज्जैन । अब लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर होगी सीधी गिरफ्तारी उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने गिरफ्तारी पार्टी की तैयार शहर की सड़कों पर घूमेगी पुलिस की वैन बगैर वजह घूमते हुए पाए गए तो पुलिस कर लेगी गिरफ्तार ।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बहुत ही जबरदस्त निर्णय । सारे राज्यो के मुख्यमंत्रीयो को भी एसा ही कदम उठाने की जरूरत।