Skip to main content

Posts

तस्कर शेरा गिरफ्तार पाक से आई 37 करोड़ की हैरोइन व लाखों की ड्रग

अमृतसर (इन्द्रजीत):  अमृतसर बार्डर रेंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से आई 37 करोड़ की हैरोइन व 28 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित तस्कर शमशेर सिंह शेरा पुत्र नानक सिंह निवासी गांव भैनी पुलिस थाना घरिंडा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अजनाला की पुलिस ने गांव पूंगा के नजदीक उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया है जो किसी को हैरोइन की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। हैरोइन व ड्रग मनी के साथ पुलिस ने चार मोबाइल फोन व एक बोलैरो गाड़ी को भी तस्कर के कब्जे से जब्त किया है।  व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था शेरा इस संबंधी जानकारी देते हुए आई.जी बार्डर रेंज एसपीएस परमार ने बताया कि शेरा व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क में था और व्हाट्सएप पर ही पाकिस्तानी तस्करों से डील करता था कुछ दिन पहले ही इस हैरोइन की खेप को बैरोपाल के इलाके से भारत में पहुंचाया गया था। इस खेप को शेरा ने कुछ स्थानीय तस्करों को सप्लाई करना था जिनकी तलाश की जा रही है। आईजी परमार ने बताया कि डीजीपी पंजाब के निर्देशानुसार पिछले पांच महीनों से अमृतसर बार...

टीम इंडिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार जीता अंडर 19 एशिया कप का ख़िताब,

भारतीय अंडर 19 टीम ने एशिया कप में नया इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।   इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत मात्र 106 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाया था लेकिन आकाश और अथर्व ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को महज 101 रन पर ढेर कर दिया टीम को 5 रन से जीत दिला दी।भारत ने रिकॉर्ड सातवीं बार अंडर 19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने लाजवाब गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को 101 रन पर ऑलआउट कर 5 रन से मैच अपने नाम किया। यह यूथ क्रिकेट में अब तक के सबसे छोटे स्कोर का बचाव करते हुए किसी टीम को मिली जीत है।                                         टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब दिलाने में आकाश सिंह और अथर्व अनकोलेकर ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ही गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को चैंपियन बनाया। अथर्व ने 8 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट...

धोनी की रिटायरमेंट की अफवाह:

धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची, बिहार (अब झारखंड) में पान सिंह और देवकी देवी के घर हुआ था। उनकी एक बहन जयंती और एक भाई नरेंद्र सिंह धोनी हैं। मूल रूप से उनका परिवार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के लावली गांव का था। उन्होंने झारखंड के रांची के शामली में डीएवी जवाहर विद्या मंदिर स्कूल से पढ़ाई की। प्रारंभ में, अपने विद्वानों के दौरान, वह बैडमिंटन और फुटबॉल खेलते थे और वास्तव में उनकी फुटबॉल टीम के गोलकीपर थे। 2001 से 2003 तक, उन्होंने पश्चिम बंगाल के एक जिले मिदनापुर (W) में दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन टिकट परीक्षक (TTE) के रूप में काम किया। उन्होंने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए वन डे इंटरनेशनल (ODI) में अपनी शुरुआत की। उन्हें आधुनिक सीमित ओवरों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में जाना जाता है। अपने महान नेतृत्व कौशल का परीक्षण करने के लिए, उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के रूप में कार्य किया; हालाँकि, उन्होंने 2007 से 2016 तक सीमित ओवरों के प्रारूप में और 2...

मारा-पीटा, कपड़े फाड़ दिए और गैंगरेप किया।

भीलवाड़ा राजस्‍थान के भीलवाड़ा में 9 सितंबर को गैंगरेप के बाद नाबालिग पीड़‍िता इतनी दहशत में थी कि वह करीब आधा किलोमीटर बिना कपड़ों के भागती रही। यह लड़की एक बाइक पर दो लोगों के साथ मंदिर जा रही थी, उस समय सड़क किनारे शराब पी रहे आरोपियों ने बाइक रुकवाकर उसे अगवा किया, मारा-पीटा, कपड़े फाड़ दिए और गैंगरेप किया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। उन पर पॉक्‍सो ऐक्ट के तहत फास्‍ट ट्रैक अदालत में केस चलेगा।   दुकानदार से लगाई मदद की गुहार पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी लड़की को अगवाकर खेतों में ले गए तो उसके दोस्‍त भगा कर पास के बाजार में पहुंचे और एक दुकानदार से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस का कहना है कि नाबालिग के चेहरे पर चोटों के निशान थे, जो उस पर किए गए अत्‍याचार की कहानी कह रहे थे।पुलिस ने आरोपियों की पहचान नारायण गुज्‍जर (40), कैलाश कहार (24) और राजू कहार (25) कर उन्हें अरेस्‍ट कर लिया है। इन पर पॉक्‍सो के अलावा गैंगरेप और अनुसूचित जाति ऐक्‍ट के तहत फास्‍ट ट्रैक अदालत में केस चलेगा। पुलिस ने पीड़‍िता के अलावा दुकानदार और उसके दोस्‍...

कौन हैं खलनायक

    नई दिल्ली,  12 September, 2019 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब ओला, उबर की सेवाएं सस्ती होनी के कारण खासकर युवा लोग कार नहीं खरीदना चाह रहे, लेकिन सच तो यह है कि ऑटो सेल्स में गिरावट की कई वजहें हैं.   कारों की बिक्री घटने से बढ़ी दिक्कत कभी देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली ऑटोमोबिल इंडस्ट्री की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है. घरेलू मांग में गिरावट की वजह से वाहनों और खासकर यात्री वाहनों की बिक्री 19 साल के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में कहा कि अब ओला, उबर की सेवाएं सस्ती होनी के कारण खासकर युवा लोग कार नहीं खरीदना चाह रहे. हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक रिसर्च से यह बात सामने आई है कि कारों की बिक्री में गिरावट की सबसे बड़ी वजह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा है. क्या कहता है RBI का रिसर्च RBI ने अपने एक रिसर्च पेपर में कहा है, 'हमने यह पाया कि मैक्रो लेवल पर, ईंधन कीमतों में बदलाव से ऑटोमोबाइल सेल्स पर नेगेटिव असर पड़ा है, और इसमें कर्ज (लोन मिलने में दिक्कत) का कोई बड़ा असर नहीं दिखता. अपने व...

भोपाल नाव हादसा: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे लोग, नहीं मिली मदद, विडियो वायरल

भोपाल नाव हादसा: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे लोग, नहीं मिली मदद, विडियो वायरल भोपा मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 11 लोगों की नाव पलटने से मौत हो गई। भोपाल के छोटा तालाब में हुए इस हादसे के बाद नाव पर सवार लोग मदद के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन उन्‍हें समय पर मदद नहीं मिल पाई। काफी देर बाद एक दूसरी नौका पहुंची लेकिन तब तक 11 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दुखद घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।   जानकारी के मुताबिक खटलापुरा घाट के पास बड़ी संख्‍या में लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए खड़े थे। इसी बीच करीब 18 लोग एक नाव पर गणेश प्रतिमा को लेकर तालाब के अंदर गए। उन्‍होंने प्रतिमा का विसर्जन भी कर दिया। मूर्ति के विसर्जन के बाद जब वे लोग दोबारा घाट की तरफ बढ़ रहे थे, इसी बीच यह दुखद हादसा हो गया। नाव पर ज्‍यादा लोगों के होने की वजह से वह अचानक पलट गई। नाव के पलटने के बाद उसमें सवार लोग तालाब में गिर गए और अपनी जान बचाने के लिए हाथ-पांव मारने लगे। इसी बीच उनके पास एक और नाव वहां पर पहुंची। पानी में डूब रहे लोग उसमें सवार होने की क...

कांग्रेस ने पकड़ी RSS की राह

भगवा ब्रिगेड की विशाल चुनावी मशीनरी का सामना करने के लिए अब देश की सबसे पुरानी पार्टी संघ के प्रचारकों की काट ढूंढने में लगी है. पार्टी सदस्यता अभियान और ट्रेनिंग ड्राइव के जरिए जमीन पर अपना काडर खड़ा करेगी. लोकसभा चुनाव-2019 में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अब दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रही है. गुरुवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन को मजबूत करने के मास्टर प्लान पर चर्चा हुई. इसको लेकर ट्रेनिंग इंचार्ज सचिन राव द्वारा बनाया गया चार पन्ने का नोट जारी किया गया. पार्टी नेताओं का ये विचार है कि कांग्रेस की विचारधारा, मुद्दों पर उसकी राय को लेकर जनता तक संदेश पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने और उनको प्रशिक्षण देने की जरूरत है. भगवा ब्रिगेड की विशाल चुनावी मशीनरी का सामना करने के लिए अब देश की सबसे पुरानी पार्टी संघ के प्रचारकों की काट ढूंढने में लगी है. पार्टी सदस्यता अभियान और ट्रेनिंग ड्राइव के जरिए जमीन पर अपना काडर खड़ा करेगी. पार्टी का मानना है जनता का विश्वास जीतने के लिए नेताओं को जमीनी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. पार्टी के वरिष्...

विक्रम लैंडर की तलाश में इसरो के साथ नासा भी जुटा, उम्मीद बढ़ी

इसरो से साझा करेगी नासा विक्रम की लैंडिंग के बाद से अब तक बीत चुके हैं 6 दिन चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर से जल्द संपर्क होने की उम्मीद बढ़ गई है. इसमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो की मदद के लिए अब अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा भी सामने आई है. इसरो अपने डीप स्पेस नेटवर्क (डीएसएन) के जरिए चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम से संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रहा है. हालांकि चंद्रमा की सतह पर विक्रम की लैंडिंग के बाद से अब तक 6 दिन गुजर चुके हैं. हालांकि अभी तक विक्रम से संपर्क नहीं हो पाया है. अब विक्रम लैंडर से संपर्क करने में नासा भी इसरो की मदद कर रहा है. इसरो के एक अधिकारी के मुताबिक अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) विक्रम को रेडियो सिग्नल भेज रही है. इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त से शुरू हुआ था ISRO का सफर, संसद ने आजतक नहीं बनाया कानून नासा अपने मून ऑर्बिटर की मदद से विक्रम लैंडर की लैंडिंग साइट की तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा है. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने नासा के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि नासा च...

पता चल ही गया कि सलमान खान शादी क्यों नही कर रहे हैं.

एक्टर सलमान खान की शादी की चिंता उनके हर चाहने वालों को है. जब किसी को सलमान खान ' का इंटरव्यू करने का मौका मिला है तब-तब शादी वाला सवाल उठा है |उनके हर फैन्स को ये इंतजार रहता है की सलमान खान कब शादी करेंगे. उनके पिता ने कहा , जब सलमान खान नए रिश्ते में होते हैं तो शुरुआत में सब ठीक चलता है. लेकिन कुछ समय बाद ही जब सलमान उस लड़की में अपनी मां की छवि और उनकी जैसी आदतें तलाशने लगते हैं मामला बिगड़ने लगता है. वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि सलमान अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं| एक रिपोर्ट की माने तो सलमान खान अपने परिवार वालों से बहुत प्यार करते है और वो अपना प्यार किसी में नही बाँट सकते है|उनके कहने के मुताबिक अगर उनकी पार्टनर आएगी तो उसके कुछ शर्त होंगे जिससे वो अपने परिवार से अलग हो सकते है |यही वजह है की वो अभी तक कुंवारे है|

ऐसा थाना, जहां 19 सालों में दर्ज हुई सिर्फ दो FIR, अफसर भी हैरान

एटा। उत्तर प्रदेश के अपराधग्रस्त जिले के नाम से जाना जाने वाले एटा में एक ऐसा भी थाना है, जहां पर 19 सालों में मात्र दो ही एफआईआर दर्ज हुई हैं। 16 साल तक थाने की जीडी में एक भी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसको लेकर पुलिस विभाग भी हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे होता रहा। लेकिन यह सच है कि जीआरपी का थाना पूरी तरह से शांतप्रिय माहौल होने का दावा कर रहा है।रेलवे कालोनी स्थित बना जीआरपी का एटा थाना की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। इससे पहले तक एटा जिले में जीआरपी की चौकी रही। एटा से टूंडला तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी पहले चार सिपाहियों के जिम्मे थी, लेकिन जब से थाने की स्थापना हुई तो एक प्रभारी, एक हैड कांस्टेबिल सहित आठ कर्मियों को लगाया गया। थाना का संचालन होने के बाद से वर्ष 2016 तक थाने में रखी जीडी पूरी तरह से खाली पड़ी रही। लंबे समय तक जीआरपी थाना पर एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई, वर्ष 2016 में ट्रेन की बोगी में एक शव मिला तब एक एफआईआर दर्ज हो सकी। हालांकि इस मामले में बाद में एफआर लग गई।इसके बाद वर्ष 2019 में कुछ अराजक तत्वों ने गेटमैन के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम...