**प्रेस* *नोट* *थाना* *रातीबड़* *लॉक डाउन का फायदा उठाकर अंग्रेजी व देसी शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों का रातीबड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश लगभग 22 लीटर देसी व विदेशी शराब ब्लेंडर प्राइड , आई,बी, सिग्नेचर, रोयल स्टेज, रॉयल चैलेंर्स कुल 10 लीटर व देशी मदिरा 12 लीटर कुल कीमत 15,000 रूपए 3 आरोपी गिरफ्तार** भोपाल दिनांक 10 मई 2020 करोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में लॉक डाउन के दौरान अवैध मादक शराब /पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए जिसके पालन में रातीबड़ पुलिस ने अवैध रूप से विदेशी शराब, महुआ शराब ,अंग्रेजी बियर, देशी शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया *नाम आरोपी* 1:- अरविंद यादव पिता हुकुमचंद उम्र 31 साल निवासी ई बीड़ी हॉलमार्क कोलार रोड 2:- निर्मल कुमार वंशीवाल पिता बद्री प्रसाद उम्र 49 साल निवासी वी सेक्टर दामखेड़ा कलोर रोड 3:- अजय शाक्य पिता रमेश शाक्य उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 11 बाबूलाल गौर की बिल्डिंग क...