Skip to main content

Posts

5.0 लॉक डाउन की गाइडलाइन जारी होने पर शिवराज सिंह चौहान के बयान

कर्मवीर योद्धाओं का थाना ईंटखेड़ी क्षेत्र की चौकसे नगर कॉलोनी के रहवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया

कोरोना_संक्रमण को नियंत्रित करने एवं आमजन के स्वास्थ्यहित में 24×7 विषम परिस्थितियों में कर्तव्य निभा रहे कर्मवीर योद्धाओं का थाना ईंटखेड़ी क्षेत्र की चौकसे नगर कॉलोनी के रहवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया एवं तालियां बजाकर स्वागत किया। धन्यवाद ।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने FIR आपके द्वार पॉयलेट योजना का किया शुभारंभ

भोपाल गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने FIR आपके द्वार पॉयलेट योजना का किया शुभारंभ डीजीपी विवेक जौहरी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी रहे मौजूद एफआईआर आपके द्वार राजधानी में दो थानों से शुरू हुई योजना शहरी थाना - पिपलानी, ग्रामीण थाना बैरसिया से ये पॉयलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया प्रदेश के कुल 23 थानों से शुरू हो रही योजना 31 अगस्त तक पॉयलेट प्रोजेक्ट रहेगा इसके बाद आकलन करके इस योजना को  आगे बढ़ाया जाएगा- डीजीपी दो थानों में पायलेट प्रोजेक्ट के बाद अन्य थानों में शुरू की जाएगी योजना गंभीर अपराधों को छोड़कर अन्य मामलों में एफआईआर कराने के लिए व्यवस्था रहेगी डायल 100 पर मिली सूचना के बाद इन दोनों थानों की टीम फरियादी के घर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी वेबकैम के जरिए प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक और डीआईजी कार्यक्रम में हुए  शामिल

कोरोना की जंग में लगे योद्धाओं  का तीन क्विंटल फूलों से किया कलारा पंचायत ने सम्मान*-आत्मीय सम्मान पर भाव विभोर हुए Asp भोपाल दिनेश कौशल - पुलिस की ओर से व्यक्त किया आभार

कोरोना की जंग में लगे योद्धाओं  का तीन क्विंटल फूलों से किया कलारा पंचायत ने सम्मान*-आत्मीय सम्मान पर भाव विभोर हुए Asp भोपाल दिनेश कौशल - पुलिस की ओर से व्यक्त किया आभार ।           कोरोना से  समाज की रक्षा में योद्धाओं की भूमिका निभा रहे दिनेश कौशल Asp व उनकी टीम के पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का थाना गुनगा के अंतर्गत  ग्राम पंचायत कलारा एवं स्थानीय निवासियों ने घर- घर से व घर की छतों से व रास्ते भर  में तीन क्विंटल के फूलों से पुष्प वर्षा कर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया               आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटी भोपाल पुलिस पिछले  लगभग 50 दिन से दिन रात ड्यूटी करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने वाले पुलिसकर्मियों का अब जगह जगह ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व सम्मान किया जा रहा है। इस अवसर पर सम्मानित हुए Asp दिनेश कौशल व उनकी टीम ने पूरे गाँव कलारा निवासियों का पुलिस का उत्साहवर्धन करने पर उनका आभार व्यक्त किया            ...

करोंद चौराहा वी मार्ट स्थित जिम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

करोंद चौराहा वी मार्ट स्थित जिम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग धुआँ निकलता देख रहवासियो द्वारा पुलिस को दी गई सूचना  मौके पर पहुचे सी एस पी लोकेश सिन्हा  तत्काल फ़ायर ब्रिगेड को दी सूचना मौके पर पहुची गाँधीनगर, छोला, फतहगर की दमकल ने पाया आधे घन्टे में काबू कोई बड़ी हानी की सूचना नही

लॉक डाउन का फायदा उठाकर अंग्रेजी व देसी शराब की तस्करी  करने वाले आरोपियों का रातीबड़  पुलिस ने किया पर्दाफाश

**प्रेस* *नोट*   *थाना* *रातीबड़*   *लॉक डाउन का फायदा उठाकर अंग्रेजी व देसी शराब की तस्करी  करने वाले आरोपियों का रातीबड़  पुलिस ने किया पर्दाफाश लगभग 22 लीटर देसी व विदेशी शराब  ब्लेंडर प्राइड , आई,बी, सिग्नेचर, रोयल स्टेज, रॉयल चैलेंर्स कुल 10 लीटर व देशी मदिरा 12 लीटर  कुल कीमत  15,000 रूपए    3 आरोपी  गिरफ्तार**  भोपाल दिनांक 10 मई 2020 करोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में लॉक डाउन के दौरान अवैध मादक शराब /पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु वरिष्ठ  अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए जिसके पालन में रातीबड़ पुलिस ने अवैध रूप से विदेशी शराब, महुआ शराब ,अंग्रेजी बियर, देशी शराब बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया  *नाम आरोपी*  1:- अरविंद यादव पिता हुकुमचंद  उम्र 31 साल निवासी  ई बीड़ी हॉलमार्क कोलार रोड  2:- निर्मल कुमार वंशीवाल पिता  बद्री प्रसाद  उम्र 49 साल निवासी   वी सेक्टर दामखेड़ा कलोर रोड 3:- अजय शाक्य पिता रमेश शाक्य  उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 11 बाबूलाल गौर की बिल्डिंग क...

थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा किया गया अंधे कत्ल का खुलाषा

थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा किया गया अंधे कत्ल का खुलाषा -  थाना चूनाभट्टी, भोपाल दिनांक 07.05.2020ः-                    दिनांक 18.03.2020 को फरियादी शुभम यादव पिता स्व0 श्री राजेन्द्र यादव उम्र 18 वर्ष नि0 म0न0ं 554 पंचवटी कालोनी करोंद भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मेरी माता श्रीमती राधा यादव कोलार कालोनी गई थी जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले में चाकू मार कर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चूनाभट्टी में अप0क्र0 67/20 धारा 302 भादवि0 आरोपी अज्ञात के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्री इरशाद वली, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल, श्री सांई कृष्ण थोटा पुलिस अधीक्षक, दक्षिण भोपाल, श्री रजत सकलेचा अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-01 भोपाल एवं श्री भूपेन्द्र सिह नगर पुलिस अधीक्षक भोपाल निर्देष दिये गये।  विवेचना के अज्ञात आरोपी की पतारसी करने के प्रयास किये गये एवं मृतिका श्रीमती राधा यादव की जानकारी प्राप्त की गई जो मृतिका कोलार कालोनी व अन्य जगहो पर ब्याज पर पैसे दिया करती थी, ब्य...

जमीअत उलेमा जिला भोपाल के सदर हाफिज इस्माईल बैग साहब की*  जरूर सुने ओर आगे भी पहुचाये

सरकार की नाकामी कोरोना वायरस को लेकर माहे रमज़ान में मुसलमानों के सर फोड़ने की साजिश भारतीय मुसलमानों को होशियार होने की जरूरत*  बहुत खास बात *जमीअत उलेमा जिला भोपाल के सदर हाफिज इस्माईल बैग साहब की*  जरूर सुने ओर आगे भी पहुचाये   इस विडीओ के जरिये तमाम मुसलमान को पता हो जाये कि बाजार न जाये और इस रमज़ान में क्या करना चाहिए पूरा सुनकर इस पर अमल करें

कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स टीम का तालियां बजाकर व पुष्पहार से किया सम्मान

भोपाल पुलिस की सराहनीय पहल -       कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर्स टीम का तालियां बजाकर व पुष्पहार से किया सम्मान -*Asp भोपाल दिनेश कौशल           भोपाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल द्वारा बैरसिया के वार्डों में कार्यरत वॉलिंटियर्स करोना योद्धा एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुष्पाहर पहनाकर स्वागत किया एवं गमछो का वितरण किया गया। मानस भवन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सैनिटाइजर, फल  एवं  मास्क का वितरण किया गया। मनोरंजन हेतु उपलब्ध केरम उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर प्रधान आरक्षक बेनी सिंह के जन्मदिन पर उन्हें गर्म पानी की बोतल भेंट कर जन्मदिन मनाया गया। श्री कौशल द्वारा थाना निशातपुरा एवं ईंटखेड़ी क्षेत्र के कंटेंमेंट क्षेत्रों का भ्रमण कर चेकिंग व्यवस्था व लॉक डाउन पालन का जायजा लिया एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान ईंटखेड़ी कंटेन्मेंट क्षेत्र में लगे 2 आरक्षकों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने पर ईनाम दिया गया। एएसपी श्री कौशल ने बताया कि सम्भाग के प्रत्येक पुलिसकर्मियों का डेटा निकाला जा रहा है ताकि सभी के जन...

करोना वायरस से बचने का तरीका। नूरुल हसन बैग

भोपाल-पुलिस ने पकड़ी अवैध  देसी शराब

भोपाल-पुलिस ने पकड़ी अवैध  देसी शराब । पुलिस ने 2 तस्करों को भी किया गिरफ्तार। तस्करों से 4 पेटी(35 लीटर)देसी शराब की जप्त। तस्करों से एक एक्टिवा गाड़ी भी जप्त की गई। तस्कर सोनकच्छ से ला रहे थे  अवैध शराब। भोपाल के ईदगाह हिल्स क्षेत्र में खपाने ले जा रहे तस्कर अवैध शराब। आरोपियों के नाम रवि कौशल और संदीप मसानी है। थाना गांधीनगर पुलिस की कार्यवाई।

गरीबों के लिए आगे आए जाहिद मंसूरी, गरीबों को वितरण कर रहे हैं राशन

गरीबों के लिए आगे आए जाहिद मंसूरी, गरीबों को वितरण कर रहे हैं राशन भोपाल  देश में कोरोना संकट से लड़ाई चल रही है। इसी के चलते देश  लॉकडाउन किया गया है। इस संकट की घड़ी में सबसे ज़्यादा गरीब और मजदूरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।  ऐसे में भोपाल के समाज सेवी जाहिद मंसूरी ओर उनकी टीम उन असहाय और गरीब लोगों की मदद करने दिन रात काम कर रही है। जाहिद मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 24 मार्च से असहाय और गरीबों की मदद करने में जुट हुए हैं। वह अपनी टीम के साथ मिलकर रोज़ाना जरूरतमंद लोगों तक खाने पीने के सामान सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं।  जा हिद मंसूरी,समाजसेवी

भोपाल_पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर #लॉकडाउन के पालन में सघनता से चेकिंग

#कोरोना_संक्रमण की रोकथाम हेतु #भोपाल_पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर #लॉकडाउन के पालन में सघनता से चेकिंग कर बेवज़ह घूमने वालों के खिलाफ़ सम्बंधित थानों में कानूनी कार्यवाही करवा रही है साथ ही #सोशल_डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आमजन को जागरूक भी कर रही है।