Skip to main content

Posts

हर लाडली बेटी को नया जीवन शुरू करने के लिए संस्था की तरफ से 1 लाख रुपए मूल्य का घरेलू सामान उपहार स्वरुप दिया जायेगा

ऐसे परिवार जो अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ हैं वे अपनी मर्जी से अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के बाद नीचे दिए नंबर पर संपर्क करें। शादी का पूरा खर्च लाडली फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा व हर लाडली बेटी को नया जीवन शुरू करने के लिए संस्था की तरफ से 1 लाख रुपए मूल्य का घरेलू सामान उपहार स्वरुप दिया जायेगा। लाड़ली फाउंडेशन 9871727415 ,  9873182468 ,  9717231663 .  77260220 इस। मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके।  यह सन्देश सबको भेजे ताकि लोग जान सके।

कैलाश विजयवर्गीय की आंखें हुई नम

नागरिक संशोधन बिल संस्कृति और संविधान के विपरीत ,,ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक संशोधन बिल राज्यसभा में भी हुआ पास। नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में पड़े 125 वोट। नागरिक संशोधन बिल के विरोध में पड़े 105 वोट। नागरिक संशोधन बिल को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसके विरोध में दी अपनी तीखी प्रतिक्रिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा के यह संस्कृति और संविधान के विपरीत है।

लोकायुक्त की टीम ने ₹25000 रुपए की रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा

मध्य प्रदेश के औद्योगिक शहर इंदौर में कल यानी मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने बिजली विभाग के  प्रभारी कार्यपालन यंत्री और बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बिजली ठेकेदार अशोक सोनी की लिखित शिकायत और ऑडियो रिकॉर्डिंग पुष्टि होने पर यह कार्रवाई हुई। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

फांसी लगा कर युवक ने की खुदकशी

*ब्रेकिंग*  शाहजहानाबाद भोपाल   फांसी लगा कर युवक ने की खुदकशी    वजपाई नगर न्यू मल्टी के सी 1 ब्लॉक मे युवक फंदा बना कर लटका आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं है अभी तत्काल का मामाल  पुलिस मौके पर मौजुद

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में जिले में वाहन चेकिंग अभियान जारी

यातायात पुलिस ने 56 चालान बनाकर 26 हजार शमन वसूला। नीमच। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान जारी है शहर में यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। दिनांक 10 दिसंबर 19 को यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर के नेतृत्व में नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए कुल 56 चालान बनाकर 26 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया। यातायात प्रभारी राम सिंह राठौर ने बताया कि उक्त कार्यवाही सतत जारी रहेगी। अतः आमजन यातायात के नियमों का पालन करते हुए तीन सवारी ना बैठाएं। सीट बेल्ट लगावे। हेलमेट अवश्य लगावे। शराब पीकर वाहन ना चलाएं। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दे। उक्त कार्यवाही यातायात की टीम द्वारा की गई।

असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिक संशोधन बिल सदन में फाड़ा

https://www.facebook.com/210058522394900/posts/2691392250928169/

पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिटी वाॅक का समापन हुआ

   म.प्र. शासन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मार्गदर्शन, मप्र पर्यटन विकास निगम तथा मप्र पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिटी वॉक का आज सोमवार को समापन हुआ। दिल्ली के सिटी एक्सप्लोटर संस्था तथा जिला प्रशासन, जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के संयोजन में जबलपुर जिले में 10 सिटी वॉक आयोजित हुईं जिसमें जबलपुर के इतिहास, विरासत, पुरातत्व तथा वस्तुकला के संदर्भ में सहभागियों को जानकारी दी गई।       सिटी वॉक के संदर्भ में नेतृत्वकर्ता तथा सूचनाएं प्राप्त करने वाले मार्गदर्शक को सिटी वॉक लीडर का उद्बोधन दिया गया। दसों वॉक के समन्वयकर्ता को वॉक आइकान संबोधन दिया गया। सिटी वॉक के उपरांत मप्र पर्यटन विभाग महाप्रबंधक एवं सचिव की ओर से भेजे गए प्रमाण पत्रों का कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वितरण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा भी मौजूद थे।      इस अवसर पर सिटी वॉक आइकान उपेन्द्र कुमार यादव, ...

सुप्रीम कोर्ट करेगा हैदराबाद एनकाउंटर मामले की सुनवाई

महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपी का हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर करा इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 11 दिसंबर को पहली सुनवाई होगी। यह सुनवाई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने पर हो रही है। हालांकि पहले यह मामला तेलंगाना हाई कोर्ट में था पर अब यह केस सुप्रीम कोर्ट में आ चुका है।

बिना पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना बीमा करा हुआ पाया जाता है तो सम्बंधित बीमा अभिकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी

    कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश के बाद शहर में प्रदूषण को कम करने और नियंत्रित करने के लिये आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आयोजित बैठक में डिप्टी कलेक्टर वंदना जैन ने बीमा अभिकर्ताओं को कहा कि पीयूसी प्रमाण पत्र के बिना किसी भी गाड़ी का बीमा नही किया जाए।       शहर में पर्यावरण को सुधारने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे उसी परिपेक्ष्य में आरटीओ कार्यालय में आयोजित बैठक में संजय तिवारी ने सभी बीमा अभिकर्ताओं को निर्देश दिया कि यदि किसी भी गाड़ी का बिना पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना बीमा करा हुआ पाया जाता है तो सम्बंधित बीमा अभिकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

दूल्हा पड़ा दुविधा में मैं शादी के मंडप में हूं या मौत के........

कांग्रेस ने कहा हर दिन भारत में होते हैं 106 रेप

लोकसभा में उन्नाव रेप केस पीड़िता की मौत पर निराशा व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री पर तीखा वार करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा। भारत में हर दिन 106 रेप होते हैं, उन्नाव रेप पीड़िता की मौत हो गई. हम शर्मिंदा हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कभी कोई बयान नहीं देते , उन्होंने आगे कहां की प्रधानमंत्री सभी मुद्दों पर तो बोलते हैं पर महिलाओं के  मामले में चुप रहते हैं, मेड इन इंडिया से भारत अब धीमे-धीमे रेप इन इंडिया की ओर बढ़ रहा है।

शहर में 4 जगहो पर सस्ती प्याज़ के स्टाल लगाकर 70 रुपए किलो की दर से 2 किलो प्रति व्यक्ति प्याज़ का विक्रय किया गया

    प्याज़ की बढ़ती कीमतों और जमाखोरी को रोकने के लिए आज भी जिला प्रशासन के नेतृत्व में भोपाल शहर में 4 जगहो पर सस्ती प्याज़ के स्टाल लगाकर 70 रुपए किलो की दर से 2 किलो प्रति व्यक्ति प्याज़ का विक्रय किया गया। विट्ठल मार्केट,  पिपलानी, कोलार और बैरागढ़ में खाद्य अधिकारी ने स्टॉल लगवाए। कल भी 4 स्टालों से 16 क्विंटल 50 किलो प्याज़ का विक्रय किया गया था।आज भी चारो प्याज़ स्टाल से 9 क्विंटल से अधिक प्याज़ का विक्रय हुआ है। शासकीय प्याज़ स्टालों के कारण शहर में प्याज का मूल्य स्थिर है।