Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मनोरंजन

लता मंगेशकर के लिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने ट्वीट किया

लता मंगेशकर को लेकर खबर आई है कि वो अस्पताल में भर्ती हैं । रविवार को देर रात 2 बजे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब लता मंगेशकर के लिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने ट्वीट किया है । हेमा मालिनी के ट्वीट के मुताबिक लता जी की हालत क्रिटिकल है।

हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी अजय देवगन की 'मैदान'

Dainik Bhaskar Nov 12, 2019, 01:51 PM IST बॉलीवुड डेस्क.  तीन दशक के बॉलीवुड करिअर में अजय देवगन पहली बार बहुभाषी फिल्म बनाने जा रहे हैं। अजय की आगामी फिल्म 'मैदान' हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। खास बात है कि जनवरी में रिलीज होने जा रही 'तानाजी- द अनसंग वारियर' अजय के करिअर की 100वीं फिल्म होगी। 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित फिल्म को तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज करने का फैसला लिया गया है। अमित रविंद्रनाथ शर्मा निर्देशित फिल्म की शूटिंग लखनऊ में जारी है। ट्रेड सोर्स के मुताबिक निर्देशक भारतीय दर्शकों को सैयद अब्दुल के योगदान के बारे में बताना चाहते हैं। खास बात है कि भारतीय टीम ने इनकी कोचिंग की बदौलत 1951 और 1962 में आयोजित एशियन गेम्स में जीत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि फिल्ममेकर्स डबिंग के लिए साउथ के बड़े आर्टिस्ट्स को लाने का विचार कर रहे हैं। जबकि हिंदी की डबिंग अजय देवगन करेंगे। तानाजी होगी 100वीं फिल्म अजय देवगन अगले साल रिलीज होने जा रही 'तानाजी- द अनसंग वारियर' से अपन...

बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैंस से की शांति की अपील

सारे हिंदुस्तान के साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी निर्णय के इंतज़ार में थे स्टार्स ने निर्णय से पहले अपने फैंस से अपील की थी। हाल ही में राइटर,जज, व नामीं शख़्सियत चेतन भगत ने इस मुद्दे पर अपना विचार रखा था, चेतन भगत ने अपने फैंस को शांति का संदेश देते हुए लिखा था, जो भी हो, कोई भी भगवान शांति खत्म नहीं चाहता है, इसे इसी तरह से रखें, आयोध्या. इसके अतिरिक्त सीनियर एक्टर अनुपम खैर ने भी अपने ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट से खास संदेश देते हुए पोस्ट शेयर किया था. अनुपम ने निर्णय आने से पहले लिखा, भगवान तेरा नाम, इश्वर तेरा नाम, सबको सम्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम, भगवान तेरो नाम. सबको सम्मति दे भगवान.

सलमान खान पर भड़कीं यह टीवी एक्ट्रेस, जानिए ये है वजह

Poorvanchal Media2019-11-10 17:00:07 टीवी के बहुत ही शानदार शो 'बिग बॉस 13' के वीकेंड के वॉर में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने एक बार फिर से कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई व इसी के साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला का स्टैंड लिया ऐसे में इस दौरान सलमान ने माहिरा से बोला कि, ''वो छोटी-छोटी बातों को लेकर सिद्धार्थ को टारगेट कर रही हैं। '' इसी के साथ अब सलमान ने जिस तरह सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन किया वो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। जी हाँ, आपने देखा होगा पिछले दिनों एक टास्क के दौरान माहिरा व सिद्धार्थ के बीच बहुत ज्यादा बहस हुई व शो में सिद्धार्थ अभी तक बेहद आक्रमक देखे गए हैं। वहीं बीते वीकेंड का वॉर में जब माहिरा अपनी बात रखते हुए रोने लगती हैं तो सलमान उनसे कहते हैं कि ये नौटंकी बंद करें व सलमान यहीं नहीं रुके उन्होंने सिद्धार्थ के लिए बोला कि 'खेल के दौरान आक्रमक होना जायज है ऐसे में माहिरा को ध्यान रखना चाहिए था। ' इस एपिसोड के होने के बाद 'बिग बॉस' सीजन 7 की विनर गौहर खान ट्वीट कर नाराजगी जताई व वह...

अक्षय कुमार अयोध्या परिणाम के बाद हो रहे है ट्रोल

आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर ऐतिहासिक परिणाम दे दिया है. कई सालों से चले आ रहे इस विवाद का निपटारा करते हुए अदालत ने कहा कि अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाया जाना चाहिए और मस्जिद के लिए कसी महत्वपूर्ण स्थान पर 5 एकड़ भूमि प्रदान की जाएगी. इसी बीच लोगों ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया. बता दे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार पिछले कई सालों से देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों वाली फिल्में बना रहे हैं.यही वजह है कि देश में एक महत्वपूर्ण घटना यह है कि अक्षय कुमार ने अगली फिल्म की कहानी कैसे बनाई, इस बारे में ट्वीट किया. इससे पहले भी इसरो के चंद्रयान 7 अभियान के दौरान भी अक्षय को ट्रोल होना पड़ा था. जब उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म मिशन मंगल आई थी. अब यह अयोध्या परिणाम के बाद भी दिखाई दे रहा है. वैसे भी अक्षय को ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो अपने काम से काम रखते है. इस समय वो अपनी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी है. अक्षय के फैंस लाइक और शेयर करे.

बेस्ट बॉलीवुड सदाबहार जो दर्शकों को अब तक है याद

फिल्म इंडस्ट्री सालों से फिल्में बनती आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बनी पहली फिल्म का नाम ish राजा हरिश्चंद्र 'था, यह फिल्म वर्ष 1913 में आई थी। पुराने समय की फिल्मों में एक अलग स्वाद और एक अलग मेकिंग होती है। हालाँकि, आज के दौर में बॉलीवुड काफी आगे बढ़ चुका है। आज, बॉलीवुड फिल्में देश और विदेश में भी रिलीज़ होती हैं और अच्छा व्यवसाय करती हैं। बॉलीवुड सिनेमा को अब तक 100 साल हो चुके हैं। इन 100 सालों में अनगिनत फिल्में आई हैं। लेकिन आज हम आपको तब से अब तक बनी 25 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे। जिन्हे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।25) दो बीघा जमीन: 1953 में आई ये फिल्म भारतीय किसानों के हालात की कहानी सुनाने वाली फिलम थी और शायद आज भी उतनी ही रेलिवेंट है। बलराज साहनी स्टारर बिमल रॉय की इस फिल्म को 1954 में कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रिक्स इंटरनेशनल फिल्म का पुरस्कार दिया गया था।24) प्यासा: गुरूदत्त, वहीदा रहमान और माला सिन्हा स्टारर ये ट्रेजडी फिल्म, इकलौती भारतीय फिल्म है जो टाइम्स की 100 ऑल टाइम मूवी लिस्ट और साइट एंड साउंडस 250 ग्रेटेस्ट फिल्म लिस्ट में अपन...

फिल्म 'होटल मुम्बई' देश में 29 नवंबर को रिलीज होगी.

मुंबई:  मुंबई हमले पर बनी हॉलीवुड फिल्म 'होटल मुम्बई' देश में 29 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर एक शेफ़ हेमंत ओबेरॉय के किरदार में नज़र आयेंगे. बता दें कि हमले के बाद हेमंत ओबेरॉय ने अपनी बहादुरी, हौसले और सूझबूस से ताज महल होटल में फंसे सैकड़ों मेहमानों और स्टाफ की जान बचायी थी. फिल्म में हेमंत ओबेरॉय के किरदार के बारे में अनुपम खेर‌ ने एबीपी न्यूज़ के साथ विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म में यह दिखाया गया है कि हमले के बाद हेमंत ने कैसे सूझबूझ का परिचय दिया. उन्होंने कहा हेमंत ओबेरॉय के पास होटल से भागने के कई मौके थे लेकिन वह अपने गेस्ट और स्टाफ को बचाने के लिए होटल में रुका हुआ था. अनुपम‌ खेर ने हेमंत ओबेरॉय के हिम्मत और जांबाजी की खूब तारीफ की. बता दें कि इस फिल्म में 'स्लमडॉग ‌मिलेनियर' के एक्टर देव पटेल‌, अनुपम खेर, आर्मी हैमर, नाजनीन बोनादी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन एंथोनी मारस ने किया है. फिल्म में 26/11 के आतंकी हमले की दिल दहला देने वाली कहानी दिखाई जाएगी.

हाउसफुल 4" की धुंआधार कॉमेडी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया

"हाउसफुल 4" की धुंआधार कॉमेडी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है, नजीतन फ़िल्म का जादू अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहा है। इतना ही नहीं, फिल्म की सफलता के साथ टिकट के दाम कम कर दिए गए है जिसने इस जश्न को दुगना कर दिया है। निर्माताओं ने इस रोमांचक खबर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है 

सत्ते पे सत्ता रीमेक में अनुष्का शर्मा

आखिरी बार साल 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आनंद एल राय की फिल्म जीरो में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आईं थी. अनुष्का शर्मा काफी लंबे समय से ब्रेक पर थी, और उन्होने कोई भी फिल्म साइन नहीं की थी. हाल ही में अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ छुट्टियां बिताती हुई नजर आईं थी, दोनो भूटान में वेकेशन एन्जॉय कर रहे थे. इस वेकेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर उपलब्ध कराई है. अगर आपकों नही पता तो बता दे कि अनुष्का शर्मा फराह खान की फिल्म सत्ते पे सत्ता के रिमेक में लीड रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी. वैसे तो फराह खान ने अभी तक इस बारे में किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन किसी भी बात से इंकार भी नहीं किया है. फराह खान ने कहा था कि वो जल्द ही अपने नए प्रोजक्ट के बारे में घोषणा करेंगी. माना जा रहा है कि सत्ते पे तस्सा के रिमेक में अनुष्का शर्मा एक्टर ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं. ये पहला मौका होगा जब ऋतिक रोशन और अनुष्का शर्मा एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. टॉइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट कि मानें तो...

ऋषि कपूर चिल्लाते हुए और तस्वीरों के लिए पोज़ देने के लिए फोटोग्राफर्स से मिले।

परिवार के साथ अपने हालिया डिनर आउटिंग पर, ऋषि कपूर चिल्लाते हुए और तस्वीरों के लिए पोज़ देने के लिए फोटोग्राफर्स से मिले। ऋषि अपने पूरे परिवार - रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर, नीतू कपूर और अपनी पोती समारा साहनी के साथ डिनर डेट पर बाहर गए। जिस क्षण कपूर खानदान होटल से बाहर आया, फोटोग्राफरों का एक समुद्र उनके नाम चिल्लाने लगा। यह देखकर ऋषि ने उन्हें डांटा और कहा, "चलें का नहीं।" परिवार ने तब कुछ तस्वीरों के लिए तस्वीर खिंचवाई और अपनी कारों की ओर बढ़े। वीडियो पर ऋषि की प्रतिक्रिया को पकड़ा गया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो यहां देखें: यह पहली बार नहीं है जब ऋषि ने फोटोग्राफरों को फटकार लगाई है। दिवाली पर, अभिनेता ने एकता कपूर के घर के बाहर शोर मचाने के लिए कहा। वह एकता के दीवाली बैश में शामिल हो रहे थे। वीडियो में, वह सख्ती से कहते सुना गया, "शोर मत करो।" उन्होंने कहा, "हमें अपनी गरिमा बनाए रखनी होगी। लोगों को हमें फिल्म उद्योग लोक पर नहीं देखना चाहिए। अपनी तस्वीरें लें, अपनी नौकरी करें, लेकिन शोर न करें। मैं हर समय यह नोटिस करता हूं, आप लोग चि...

अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों और टीवी जगत के सबसे ऐक्टिव स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं

हाल ही में अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर चुके अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों और टीवी जगत के सबसे ऐक्टिव स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी उतने ही जिंदादिल नजर आते हैं। चाहे अपनी तस्वीरों या अपने विचारों को फैन्स तक पहुंचाना या फिर किसी सोशल मीडिया यूज़र्स की बातों का जवाब, कभी वह पीछे नहीं रहते। यहां हम बात कर रहे हैं उनके एक लेटेस्ट पोस्ट की, जिसमें उन्होंने एक मजेदार चुटकुला शेयर किया है।   अमिताभ बच्चन ने अपने 3539वें ट्वीट में जिस जोक को शेयर किया है, जिसपर लोग जमकर मजे लेते दिख रहे हैं। जोक कुछ इस तरह है- 'पिता- अगर इस बार भी तुम फ़ेल हो गये तो अभी से समझ लो की फिर कभी मुझे पापा मत कहना ! रिज़ल्ट के दिन पिता- तो, क्या रिज़ल्ट आया???? बेटा- दिमाग़ का दही मत बनाओ बाबूलाल, मेरा सर पैहले से ही भन्ना रहा है।'

भोजपुरी सनसनी मोनालिसा सोशल मीडिया पर एक के बाद एक शानदार लुक दे रही हैं। 

भोजपुरी सनसनी मोनालिसा सोशल मीडिया पर एक के बाद एक शानदार लुक दे रही हैं। अभिनेत्री फिर से इस पर वापस आ गई है, और इस बार, वह एक छोटे से नीयन नंबर को हिला रही है। एक छोटी नीयन हरी एक कंधे की पोशाक का दान करते हुए, मोनालिसा ने कुछ महाकाव्य बन गए। उनकी स्टाइलिश पोशाक को सिर्फ दो सहायक उपकरण, एक हरे रंग की बेल्ट और लटकन झुमके के साथ तैयार किया गया है, जो उनके फैशनेबल पोशाक को ध्यान में रखते हैं। जहां कुछ प्रशंसक स्टाइल टिप्स पाने के लिए सोशल मीडिया पर उनका अनुसरण करते हैं, उनमें से अधिकांश मोनालिसा की दैनिक खुराक के लिए मजेदार और आंखों को आकर्षित करने वाली तस्वीरें और वीडियो हैं।

फैन के साथ रानू मंडल ने की बदतमीजी, बोलीं- 'आपने छुआ कैसे?

कुछ सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल (Ranu Mondal) की ऐसी किस्मत बदली कि वह अब मशहूर हस्ती बन चुकी हैं। रानू की आवाज के लोग मुरीद हो चुके हैं और लगातार उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू ने अपने प्रशंसक को ऐसी बात कह दी जिसे देखकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा। इस वीडियो में सीधी और शांत दिखने वाली रानू ने अपने प्रशंसक को एक सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा तो वह भड़क उठीं।  इस वीडियो में आप देखेंगे कि रानू मंडल चारों ओर लोगों से घिरी हुई हैं। रानू कहीं और देख रही होती हैं और एक महिला प्रशंसक आती हैं। यह महिला रानू का हाथ पकड़ती हैं और सेल्फी खिंचवाने को कहती हैं। महिला के हाथ पकड़ते ही रानू मंडल भड़क जाती हैं और महिला को डांटने लगती हैं। वीडियो में रानू मंडल महिला प्रशंसक से कह रही हैं कि 'आपने मुझे छुआ कैसे? मैं अब एक सेलिब्रिटी हूं।' 

करियर के शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन 800 रुपए की नौकरी करते थे

अमिताभ बच्चन के जन्म दिन पर । महानायक अमिताभ बच्चन को अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह दिन भी देखना पड़ा था, जब उनकी आवाज को आकाशवाणी ने नकार दिया था। करियर के शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन ने 'आकाशवाणी' में भी आवेदन किया लेकिन वहां काम करने का अवसर नहीं मिला। यहां तक कि फिल्म ..रेशमा और 'शेरा' में अपनी अच्छी आवाज के बावजूद उन्हें मूक भूमिका भी स्वीकार करनी पड़ी। 800 रुपए की नौकरी करते थे बिग बी- 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत कोलकत्ता में बतौर सुपरवाइजर की जहां उन्हें 800 रुपये मासिक वेतन मिला करता था। वर्ष 1968 में कलकत्ता की नौकरी छोड़ने के बाद मुंबई आ गये।  बचपन से ही अमिताभ बच्चन का झुकाव अभिनय की ओर था और दिलीप कुमार से प्रभावित रहने के कारण वह उन्हीं की तरह अभिनेता बनना चाहते थे। न्यूज एजेंसी वार्ता के मुताबिक 1969 में अमिताभ बच्चन को पहली बार ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी में काम करने का मौका मिला। लेकिन इस फिल्म के असफल होने के कारण वह दर्शकों के बीच कुछ खास पहचान नहीं बना पाये। वर्ष 1971 में अमिताभ बच्च...

पता चल ही गया कि सलमान खान शादी क्यों नही कर रहे हैं.

एक्टर सलमान खान की शादी की चिंता उनके हर चाहने वालों को है. जब किसी को सलमान खान ' का इंटरव्यू करने का मौका मिला है तब-तब शादी वाला सवाल उठा है |उनके हर फैन्स को ये इंतजार रहता है की सलमान खान कब शादी करेंगे. उनके पिता ने कहा , जब सलमान खान नए रिश्ते में होते हैं तो शुरुआत में सब ठीक चलता है. लेकिन कुछ समय बाद ही जब सलमान उस लड़की में अपनी मां की छवि और उनकी जैसी आदतें तलाशने लगते हैं मामला बिगड़ने लगता है. वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि सलमान अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं| एक रिपोर्ट की माने तो सलमान खान अपने परिवार वालों से बहुत प्यार करते है और वो अपना प्यार किसी में नही बाँट सकते है|उनके कहने के मुताबिक अगर उनकी पार्टनर आएगी तो उसके कुछ शर्त होंगे जिससे वो अपने परिवार से अलग हो सकते है |यही वजह है की वो अभी तक कुंवारे है|