Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

Bhopal Breaking: जल जीवन मिशन में 1000 करोड़ की घूसखोरी का आरोप, MP की मंत्री संपटिया उइके घेरे में!

 Bhopal Breaking: जल जीवन मिशन में 1000 करोड़ की घूसखोरी का आरोप, MP की मंत्री संपटिया उइके घेरे में! 📅 30 जून 2025 | News 20 Plus डेस्क | भोपाल --- 🚨 बड़ी खबर: मध्यप्रदेश की आदिवासी विकास और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपटिया उइके पर 1000 करोड़ रुपये की कथित घूसखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं। यह मामला सीधे तौर पर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से जुड़ा हुआ है, जो देश के हर घर तक नल के जरिए स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। --- 🧾 आरोप क्या हैं? यह शिकायत पूर्व विधायक किशोर समरीते ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को 12 अप्रैल को भेजी थी, जिसमें उन्होंने गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत, मंत्री और उनके सहयोगियों ने 1000 करोड़ रुपये तक का कमीशन लिया, 7000 से अधिक फर्जी पूर्णता प्रमाणपत्र केंद्र सरकार को भेजे गए, कई जिलों में बिना कार्य हुए ही भुगतान कर दिया गया, बालाघाट, बैतूल और छिंदवाड़ा में परियोजनाएं केवल कागजों में पूरी हुईं। --- 📌 किन पर लगे हैं आरोप? 1. संपटिया उइके — मंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत...