Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देश विदेश

हैदराबाद: हैवानियत के 6 घंटे, शराब फिर गैंगरेप, 27 KM दूर ले जाकर शव जलाया

हैदराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियत के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. सड़कों पर उतरकर लोग महिला सुरक्षा पर सवाल कर रहे हैं. इधर पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं और आरोपियों का वीडियो और पूरी कुंडली सामने आ गई है. पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर की रात को महिला डॉक्टर को ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने अगवा किया. आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसे जबरन शराब पिलाई और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. एक आरोपी ने मुंह और नाक दबाकर पीड़िता की जान ली. इसके बाद वहां से 27 किलोमीटर दूर ले जाकर पेट्रोल डालकर उसका शव जला दिया. शव के पास ही पीड़िता का फोन, घड़ी सब छिपा दिया.  चारों आरोपी बचपन के दोस्त हैं. आरोपी मोहम्मद आरिफ ट्रक ड्राइवर है, बाकी तीनों क्लीनर हैं. आरोपियों में कोई 18 साल का, कोई 20 का तो कोई 22 का है. आरोपी नंबर-1 नाम- आरिफ उम्र- 26 साल पढ़ाई-  दसवीं पास आरोपी नंबर-2 नाम-शिवा उम्र-20 साल आरोपी नंबर-3 नाम- नवीन कुमार उम्र-20 साल नवीन और शिवा की आपस में रिश्तेदारी है. आरोपी नंबर-4 नाम-चेन्ना केशवल्लु उम्र-21 साल परिवार खेती से गुजारा करता है. साल भर पहले ही इ...

मस्जिद बनाने के लिए गांव वालों ने भरपूर योगदान दिया

धनौली गांव में मस्जिद बनाने के लिए गांव के लोगों ने सोना चांदी बाइक बर्तन भेड़ बकरी  भैंस और भी बहुत से सामान लिखवाया और पैसे वहां की मां बहनों ने अपने कीमती जेवर दे दिए अल्लाह पाक हर एक की रोजी में बरकत अता फरमाए आमीन या रब्बुल

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने तीनों सेनाओं के लिए 22,800 करोड़ रुपये मूल्‍य के पूंजीगत सामान की खरीद को मंजूरी दी

   मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक आज हुई, जिसमें तीनों सेनाओं के लिए 22,800 करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्‍य के पूंजीगत सामान की खरीद को मंजूरी दी गई। 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए डीएसी ने असॉल्‍ट राइफलों हेतु 'थर्मल इमेजिंग नाइट साइट्स' के स्‍वदेशी डिजाइन, विकास एवं विनिर्माण के लिए मंजूरी दी। 'थर्मल इमेजिंग नाइट साइट्स' का विनिर्माण भारत के निजी उद्योग द्वारा किया जाएगा और इनका उपयोग अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों द्वारा किया जाएगा। 'थर्मल इमेजिंग नाइट साइट्स' से सैनिकों को अंधेरे के साथ-साथ हर तरह के मौसम में लम्‍बी दूरी से सटीक निशाना लगाने में मदद मिलेगी, जिससे रात्रि में भी बड़ी तत्‍परता के साथ जंग करने की क्षमता काफी बढ़ जाएगी। सफल स्‍वदेशी 'एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (एईडब्‍ल्‍यूएंडसी)' कार्यक्रम के बाद डीएसी ने अतिरिक्‍त एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्‍टम (एडब्‍ल्‍यूएसीएस) इंडिया एयरक्राफ्ट की खरीद के लिए आवश्‍यकता की स्‍वीकार्यता को दोबारा सत्यापित किया। इन विमानों के लिए...

सोना तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोना तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अलग अलग तस्करी में 3 किलो सोना पुलिस ने किया जप्त। इस सोने की कीमत एक करोड़  चार लाख ₹ बताई जा रही है। यह मामला दिल्ली के आईजीआई  एयरपोर्ट का है। तस्करों से पुलिस की पूछताछ अभी जारी है    

पत्रकार बंधुओं को धमकाने वालों की अब खैर नहीं, सीधे होगी जेल

पत्रकार बंधुओं को धमकाने वालों की अब खैर नहीं, सीधे होगी जेल। इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी हैं जो भी पत्रकारों से  अभद्रता पूर्वक व्यवहार करता है या धमकाता है उसको 50,000 रूपए जुर्माना और तीन साल की सज़ा होगी। और ज़मानत भी आसानी से नहीं होगी।

स्कूल की एक बच्ची के लिए पूरी ट्रेन आती है लेने

सिर्फ एक बच्ची के लिए आती है ट्रेन। बात दरअसल दोस्तों जापान की है। जहां पर एक बच्ची रोज स्कूल ट्रेन से जाती है। और वापस  भी इसी ट्रेन से आती है। है ना दोस्तों हैरत की बात। यह बात है उत्तर के होकाइदो द्वीप के कामीशीराताकि गांव के स्टेशन की जहां पर यात्री ना होने की बिना पर ट्रेन को इस गांव में आने के लिए रद्द कर दिया गया था। परंतु रेलवे विभाग विभाग ने देखा एक स्कूल की बच्ची को गांव में ट्रेन के अलावा कोई अन्य साधन ना होने की वजह से इस बच्ची के लिए ट्रेन फिर से इस गांव से चलाई जा रही है ताकि बच्ची स्कूल आ और जा सके।

रूस के सैनिक ने अपने आठ साथियों को गोली मारी

मॉस्को।  रूस के एक मानसिक समस्या से पीड़ित सैनिक ने साइबेरिया स्थित रूस के सदूरवर्ती पूर्वी रूसी ट्रांस बैकाल के प्रशासनिक केन्द्र के चीता जिले में एक जवान ने शुक्रवार को अपने सहकर्मियों पर गोलीबारी कर दी जिसमें आठ सैनिक मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। रूसी रक्षा मंत्रालय के ज्वेजदा प्रसारण सेवा ने बताया, इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार घटना का कारण जवान का मानसिक संतुलन बिगडऩा बताया जा रहा है। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और अभी उनकी हालत खतरे से बाहर है। मंत्रालय ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। उप-रक्षा मंत्री आंद्रेई कारतापोलोव के नेतृत्व में एक आयोग घटनास्थल पहुंच रहा है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने घटना पर तत्काल टिप्पणी करने से इनकार किया। रूस की सेना में 1990 के दशक में बर्बर रैगिंग की परंपरा एक बड़ी समस्या थी, लेकिन हाल के वर्षों में इसमें महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। ज्वेजदा ने कहा कि घटना की जांच के लिए उपमंत्री कर्नल जनरल आंद्रेई कार्तापोलोव की अध्यक्षता में मं...

युवक ने पत्नी की कनपटी पर तमंचे से गोली मारी

हाल ही में जुर्म की घटना देखने को मिली है यह मुद्दा उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर के मसवानपुर में बीते शुक्रवार रात युवक ने पत्नी की कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद छत पर जाकर उसने उसी तमंचे से खुद को भी गोली मार ली। पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, पत्नी को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि युवक सिलाई का कार्य करता था। वही युवक के भाई ने बताया कि इसी वर्ष 12 फरवरी 2019 को पंकज की विवाह स्वरूपनगर निवासी युवती से हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि विवाह के कुछ माह बाद से ही दोनों में अनबन प्रारम्भ हो गई थी। पिछले दो दिनों से नेहा मायके जाने की जिद कर रही थी। इस पर दोनों में टकराव प्रारम्भ हो गया। शुक्रवार रात नशे में धुत होकर पंकज घर पहुंचा। पत्नी से टकराव बढ़ने पर उसने तमंचा निकालकर पत्नी की कनपटी पर गोली मार दी। मिली जानकारी के अनुसार हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि विवाह के कुछ माह बाद से ही दोनों में अनबन प्रारम्भ हो गई थी। पिछले दो दिनों से नेहा मायके जा...

दुनिया की सबसे महंगी घडी 222 करोड़ की

क्या आप जानते दुनिया की सबसे महंगी घडी 222 करोड़ की है । स्विजरलैंड की एक लग्जरी वॉच निर्माता कंपनी patek फिलिप की एक घड़ी को बेचा गया है । यह घड़ी 31 स्विस मिलियन फ्रेंक में बिकी । यह दुनिया की सबसे महंगी हैंडवॉच है । जबकि इस वॉच को चैरिटी के लिएबेचा गया था घड़ी की सारी रकम दान कर दी गई । Only watch नाम की इस चैरिटी के लिए इस नीलामी का आयोजन जिनीवा में हुआ था । पाटेक फिलिप की यह घड़ी ग्रैंडमास्टर चाइम 6300A-010 को खास तौर पे नीलामी के लिए तैयार किया गया था । शनिवार को नीलामी की गई थी जो करीब 5 मिनिट चली थी । सोचा गया था कि यह घड़ी 3 मिलियन स्विस फ्रैंक में बिकेगी । इससे पहले Daytona rolex नाम की घड़ी का नाम था । जो 2017 में 17.8 मिलियन डॉलर में खरीदी गई थी । यह घड़ी समय दिखाने के साथ 20 अलग अलग फीचर्स के साथ पेश की गई हैं । उसमे एक खास रिंगटोन,एक मिनिट रिपीटर,4 डिजिट ईयर डिस्प्ले वाला खास प्रकार का कैलेंडर मिनी सबडायल जैसे फीचर्स दिए गए हैं । घड़ी का खास फीचर्स फ्रंट और बेक दयाल है इसको फिल्प और रिवर्स भी किया जा सकता है।

नशीली दवा का बिक्री कर रहे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

बहराइच. कस्बे में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर बिना लाइसेंस के नशीली दवा का बिक्री कर रहे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रुपईडीहा थाना अंतर्गत कस्बे में स्थित मेडिकल स्टोरों पर सहायक औषधि आयुक्त जीसी श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद और बलरामपुर के औषधि निरीक्षक ओमप्रकाश की अगुवाई में छापामारी की गई. इस दौरान बिना लाइसेंस के रामगोपाल वर्मा मेडिकल स्टोर पर नशीली व प्रतिबंधित दवाएं बिक्री करते मिले. इस पर औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद ने थाने में तहरीर दी. प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बंजरिया गोपालपुर निवासी रामपाल वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

उबर कंपनी को श्रम कानून के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर 65 करोड़ डॉलर (करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया

अमेरिका के न्यूजर्सी में उबर कंपनी को श्रम कानून के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर 65 करोड़ डॉलर (करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। न्यूजर्सी प्रशासन के अफसरों के मुताबिक, उबर ने अपने ड्राइवरों को कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया था। न्यूजर्सी प्रशासन की तरफ से उठाए गए इस कदम को अमेरिका की 'गिग इकोनॉमी' के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। गिग इकोनॉमी में कंपनियों लोगों की कर्मचारी नियुक्त करने की जगह उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए श्रमिक की तरह काम कराती है। श्रम अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह के वर्गीकरण से श्रमिकों को औपचारिक तनख्वाह में नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही यह ड्राइवर जिस भी राज्य में काम करते हैं, उसके राजस्व में भी कमी आती है।  कैब-राइड शेयरिंग कंपनियों का खर्च बढ़ सकता है श्रम विभाग की तरफ से उबर को चार साल का बकाया 52.3 करोड़ डॉलर (करीब 3754 करोड़ रुपये) टैक्स चुकाने का आदेश दिया गया है। साथ ही उबर को टैक्स पर करीब 11.9 करोड़ डॉलर (854 करोड़ रुपये) ब्याज भी चुकाने होंगे। श्रम विभाग ने इस संबंध में उबर को पत्र भी लिखा है।  एक अनुमान के मुताबिक, अगर रेग...

17 विधायकों के अयोग्य होने पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

सुप्रीम कोर्ट ने जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस गठबंधन की सरकार से बाग़ी बने 17 विधायकों को अयोग्य ठहराने के स्पीकर के फ़ैसले को सही ठहराया है. इन विधायकों के बाग़ी बनने के कारण ही कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और बीजेपी के येदियुरप्पा को सरकार बनाने का मौक़ा मिला था. हालांकि कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के उस फ़ैसले को रद्द कर दिया है जिसमें इन पर 2023 तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी गई थी. इनमें से 14 विधायक कांग्रेस के हैं और तीन विधायक जेडीएस के हैं. स्पीकर ने जुलाई में दलबदल क़ानून के आधार पर विधायकों को अयोग्य ठहराया था. स्पीकर ने जब इन विधायकों को अयोग्य ठहराया था तो यह भी कहा था कि वो इस विधानसभा के कार्यकाल ख़त्म होने तक कोई चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. स्पीकर के इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट ने अमान्य ठहरा दिया है.

YouTube यूजर्स अभी पढ़े ये खबर

कन्टेंट क्रीएर्ट्स ने Google के स्वामित्व वाले Youtube की सेवा की नई शर्तों की आलोचना की है। नए शर्तों के अनुसार, यदि यूजर्स का अकाउंट व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य नहीं रहता है तो ऐसी स्थिति में कंपनी को यूजर्स के अकाउंट एक्सिस को खत्म करने की शक्ति प्रदान की गई है। आगामी 10 दिसंबर से नई शर्ते लागू होंगी। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले हफ्ते से यूजर्स को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है, ताकि उन्हें आने वाले बदलावों के बारे में सूचना प्राप्त हो सके। Youtube की नई शर्तों के अनुसार, आपका अकाउंट व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य नहीं रहता है तो ऐसी स्थिति में Youtube यूजर्स के अकाउंट एक्सिस को खत्म कर सकता है। इसमें आगे कहा गया है, समाप्ति या निलंबन के सही कारण के बारे में हम आपको सूचित कर देंगे। कन्टेंट क्रीएर्ट्स को यह नया बदलाव बिल्कुल अच्छा नहीं लगा है। ट्विटर यूजर ने लिखा, सभी Youtube को कहें कि यह ठीक नहीं है। यह सभी को प्रभावित करेगा, जिसमें सभी के पसंद के कन्टेंट क्रीएर्ट्स भी शामिल होंगे। वे कहना चाहते हैं कि यदि उन्हें अब आपसे मुनाफा नहीं होगा तो वह आपके अकाउंट्स को हटा देंगे। वहीं एक और...

संयुक्त राष्ट्र से मदद की गुहार

फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने इजरायल से गाजा पट्टी पर हमले को शीघ्र रोकने को कहा है तथा संयुक्त राष्ट्र से मदद की गुहार लगायी है। शतयेह ने ट्वीटर पर लिखा, “इजरायल को तत्काल गाजा में हमारे लोगों पर हमले को रोकना चाहिए। हम संयुक्त राष्ट्र से हमारे नागरिकों की अंतराष्ट्रीय सुरक्षा मुहैया कराने की अपील करते हैं, जो वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इजरायल की हिंसा का शिकार हो रहे हैं।”

संस्थाओं को लॉगिन आई, पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निर्देश जारी हुए ।

      भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाएं वर्ष 2019-20 के लिए भारत सरकार द्वारा निर्मित नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकृत शैक्षणिक संस्थाओं को लॉगिन आई, पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निर्देश जारी हुए थे।     यह जानकारी देते हुए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि जिले में संचालित अधिकतर संस्थाओं द्वारा लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है।      जिले में संचालित वे संस्थाएं जिनमें छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाएं वर्ष 2019-20 के लिए आज दिनांक तक लॉगिन आईडी पासवर्ड प्राप्त करने हेतु कार्यालय में आवेदन नहीं दिया है वह तत्काल कार्यालय कलेक्टर, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जिला जबलपुर कक्ष क्रमांक 52 पर जमा करना सुनिश्चित करें, संस्था द्वारा लॉगिन आईडी पासवर्ड हेतु कार्यालय में समयसीमा में आवेदन नहीं करने की स्थिति म...

दक्षिण कोरियाई नॉर्थ की है और इस खूबसूरत लड़की का नाम चु जू जू है।

दक्षिण कोरियाई नॉर्थ की है और इस खूबसूरत लड़की का नाम चु जू जू है। दोस्तों आपको बता दें कि यह लड़की बहुत ही अच्छी गायक है। जिन्हें सोशल मीडिया पर पॉप गर्ल के नाम से भी अक्सर पुकारा जाता है और वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। जो उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आता है। इन्होंने 2015 में सर्वश्रेष्ठ नई महिला कलाकार का m-net एशियाई पुरस्कार भी जीता है लेकिन कई बार वह विवादों में भी घिर चुकी है। एक बार उन्होंने चीनी मीडिया के सामने ताइवान का झंडा लहराया था और उसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी।

सम्मेलन का थीम 'नवाचार भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है , पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं इस साल 13 व 14 नवंबर को ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लूंगा। सम्मेलन का थीम 'नवाचार भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है। मैं ब्रिक्स नेताओं के साथ विविध विषयों पर व्यापक योगदान के विषय में चर्चा को लेकर आशान्वित हूं। "  ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में पीएम मोदी का फोकस आतंकवाद विरोधी योगदान बढ़ाने पर भी रहेगा।

रेल मंत्री ने बताया कि वाई-फाई से इंडियन रेलवे का सिग्नल सिस्टम दुरुस्त हो जाएगा। 

 केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार अगले चार से साढ़े चार साल में ट्रेनों के अंदर वाई-वाई (WiFi) सर्विस मुहैया कराने की योजना बना रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि फिलहाल वाई-फाई सर्विस भारत के 5150 रेलवे स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध है। उन्‍होंने कहा कि अगले साल के अंत तक हम सभी 6500 स्‍टेशन पर वाई-फाई सर्विस उपलब्‍ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। रेल मंत्री ने बताया कि वाई-फाई से इंडियन रेलवे का सिग्नल सिस्टम दुरुस्त हो जाएगा।    रेल मंत्री ने बताया कि वाई-फाई सुविधा शुरू होने से रेलवे की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत हो जाएगी। हर कोच में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड पुलिस को मिलती रहेगी। साथ ही ट्रेनों के ऑपरेशन के लिए सिग्नल सिस्टम को भी वाई-फाई का इस्तेमाल किया जाएगा।

बंगाल में विधवाओं की हालत देश में सबसे बदतर है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कुछ साल पहले सुप्रीम कोर्ट में पेश अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि सीपीएम की अगुवाई वाली सरकार के शासनकाल के दौरान बंगाल में विधवाओं की हालत देश में सबसे बदतर है. उसी दौर में राज्य की विधवाओं के बनारस और वृंदावन जाने का सिलसिला तेज हुआ. नाटिंघम विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इकोनामिक्स के इंद्रनील दासगुप्ता के साथ विधवा पुनर्विवाह अधिनियम, 1856 की नाकामी पर शोध करने वाले कोलकाता स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान के दिगंत मुखर्जी कहते हैं, "ईश्वर चंद्र विद्यासागर की अगुवाई में चले सामाजिक आंदोलन के दबाव में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने उक्त अधिनियम को पारित जरूर कर दिया था. लेकिन आगे चल कर समाज में इसका खास असर देखने को नहीं मिला. विधवाओं को समाज में अछूत ही माना जाता रहा." वह कहते हैं कि एकल परिवारो के मौजूदा दौर में विधवाओं की हालत औऱ बदतर हुई है. यही वजह है कि बनारस औऱ वृंदावन के विधवाश्रमों में बंगाल की विधवाओं की तादाद साल-दर-साल बढ़ती जा रही है.

सिबौल गांव में एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

  प्रेस रिव्यू बिहार में मधुबनी जिले के पतौना पुलिस आउट पोस्ट के सिबौल गांव में आज एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक डा.सत्यप्रकाश ने यहां बताया कि पतौना पुलिस आउट में कार्यरत सिपाही रंजीत कुमार की तैनाती सिबौल गांव में आयोजित एक मेला में की गयी थी।वह सिबौल के एक सरकारी स्कूल में रूका हुआ था। इस दौरान रंजीत कुमार ने अपने एक सहयोगी के राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक रंजीत कुमार कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी से वापस लौटा था और संभवत: पारिवारिक कलह को लेकर परेशान था। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।