Skip to main content

Posts

14 नवंबर को बाल दिवस है. बाल दिवस की शुभकामनाएं

 14 नवंबर को बाल दिवस है. ऐसे में कोई भी कितना ही बड़ा क्यों ना हो जाए लेकिन उसे अपना बचपन याद रहता है फिर वह सितारे ही क्यों ना हो.

अभिनेत्री आलिया भट्ट को दाल-चावल खाना बेहद पसंद है

अभिनेत्री आलिया भट्ट को दाल-चावल खाना बेहद पसंद है. उनका कहना है ‎कि घर में पकाए गए भोजन की बात ही कुछ और होती है, ये सबसे स्वादिष्ट होते हैं, इतना ही नहीं आलिया को हमेशा से ही “दाल-चावल” खाना बेहद पसंद है. इसके बारे में आलिया ने बताया ‎कि, “घर का खाना सबसे अच्छा है. मुझे याद है कि जब भी मेरी मां मेरे लिए पास्ता बनाती थीं, मैं उनसे दाल-चावल मांगा करती थी. एक व्यंजन के तौर पर मैं हमेशा से ही दाल-चावल के काफी करीब रही हूं और मुझे यह काफी पसंद है.” वहीं, उन्होंने अपने कम्फर्ट फूड के तौर पर खिचड़ी को चुना. उन्होंने कहा, “मेरा कम्फर्ट फूड खिचड़ी, फ्रेंच फ्राइज और दाल-चावल है. क्यों‎कि एक हेल्थ फूड के तौर पर मुझे सब्जियों और कार्बोहाइड्रेट्स का एक संतुलित मात्रा लेना होता है. इनके अलावा, मुझे फल भी पसंद है.” वहीं, खुद को फिट रखनके ‎लिये आलिया ने कहा, “मेरी दिनचर्या में कई तरह की चीजें शामिल हैं. मैं कभी पायलेट्स करती हूं तो कभी स्विमिंग या बैडमिंटन खेलती हूं. मेरा मानना है कि हर रोज शारीरिक तौर पर सक्रिय रहना बेहद आवश्यक है

काजोल ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया।

https://www.instagram.com/p/B4wUkCKpUc_/?utm_source=ig_web_button_share_sheet अभिनेत्री काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म बाजीगर के प्रदर्शन के 26 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। शाहरुख खान ,काजोल और शिल्पा शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बाजीगर' 12 नवंबर 1993 को रिलीज हुयी थी। फिल्म को प्रदर्शित हुये 26 साल पूरे हो गए हैं। फिल्‍म के 26 साल पूरे होने के मौके पर काजोल ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इस बूमरैंग विडियो में काजोल फिल्‍म के मशहूर गाने 'ये काली काली आंखें' की धुन पर बाईं आंख को झपकाते नजर आ रही हैं।

सम्मेलन का थीम 'नवाचार भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है , पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं इस साल 13 व 14 नवंबर को ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लूंगा। सम्मेलन का थीम 'नवाचार भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है। मैं ब्रिक्स नेताओं के साथ विविध विषयों पर व्यापक योगदान के विषय में चर्चा को लेकर आशान्वित हूं। "  ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में पीएम मोदी का फोकस आतंकवाद विरोधी योगदान बढ़ाने पर भी रहेगा।

शिल्पा शेट्टी बी टाउन में अपनी फिटनेस और खूबसुरती के लिए मशहूर हैं.

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक हॉट वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह सेक्सी जिम आउफिट में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिल्पा शेट्टी बी टाउन में अपनी फिटनेस और खूबसुरती के लिए मशहूर हैं. अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए वे रोज सुबह योगा करती हैं. इतना ही नहीं वे घंटो जिम में पसीना बहाती हैं और साथ ही अपनी डाइट का भी बहुत ध्यान रखती है.

सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी राखी 16 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है।

अभिनेत्री राखी 16 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है। शर्मीली, कभी-कभी, जीवन मृत्यु, दाग समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी राखी 16 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है। राखी ने वर्ष 2003 में बांग्ला फिल्म शुभो मुहूर्त और हिंदी फिल्म दिल का रिश्ता में अंतिम बार काम किया था । राखी गुलजार, गौतम हल्दर की फिल्म निर्वाण से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही हैं। हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में हुई है। निर्वाण में राखी ने बिजलीबाला नाम की एक महिला का रोल किया है। राखी ने कहा है कि ये किरदार पढक़र उन्हें ऐसा लगा कि हर हाल में इस फिल्म पर काम करना होगा। यह फिल्म 70 साल की एक ब्राह्मण विधवा की कहानी है जो अपने अधिकारों के लिए लड़ती है 

मान्यता दत्त एयरपोर्ट पर ब्लू कलर की रिप्ड जींस व ब्लैक कलर के टॉप में नजर आईं व इस दौरान...….

हाल ही में मान्यता दत्त मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं व इस दौरान उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी हुई थी कि ट्रोलर्स ने उनकी तस्वीर पर भद्दे कमेंट तक कर दिए। जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मान्यता दत्त एयरपोर्ट पर ब्लू कलर की रिप्ड जींस व ब्लैक कलर के टॉप में नजर आईं व इस दौरान जो उन्होंने पहना था उसे लेकर लगातार लोग उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं।

अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म बनने जा रही है 'तानाजी द अनसंग वॉरियर'

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' के कई नए पोस्टर सामने आ चुके है। ये फिल्म अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म बनने जा रही है। इस मौके पर उनको अभिनेता शाहरुख खान और काजोल ने ट्वीट कर बधाई दी।

रेल मंत्री ने बताया कि वाई-फाई से इंडियन रेलवे का सिग्नल सिस्टम दुरुस्त हो जाएगा। 

 केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार अगले चार से साढ़े चार साल में ट्रेनों के अंदर वाई-वाई (WiFi) सर्विस मुहैया कराने की योजना बना रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि फिलहाल वाई-फाई सर्विस भारत के 5150 रेलवे स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध है। उन्‍होंने कहा कि अगले साल के अंत तक हम सभी 6500 स्‍टेशन पर वाई-फाई सर्विस उपलब्‍ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। रेल मंत्री ने बताया कि वाई-फाई से इंडियन रेलवे का सिग्नल सिस्टम दुरुस्त हो जाएगा।    रेल मंत्री ने बताया कि वाई-फाई सुविधा शुरू होने से रेलवे की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत हो जाएगी। हर कोच में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड पुलिस को मिलती रहेगी। साथ ही ट्रेनों के ऑपरेशन के लिए सिग्नल सिस्टम को भी वाई-फाई का इस्तेमाल किया जाएगा।

भारत बहुसंख्यकवाद की ओर बढ़ रहा है, जो संविधान के प्रावधानों से सहमत नहीं।

अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर क़ानून और संविधान के अध्येताओं की अलग-अलग राय आ रही है. कोलकाता से प्रकाशित होने वाला अंग्रेज़ी दैनिक  टेलिग्राफ़  से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कलीसवरम राज ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर कहा कि भारत बहुसंख्यकवाद की ओर बढ़ रहा है, जो संविधान के प्रावधानों से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा, ''भारत घोर दक्षिणपंथी व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. यह फ़ैसला संविधान के सिद्धांतों के लिए झटका है. यह क़ानून के राज और सेक्युलर व्यवस्था से मेल नहीं खाता है. यह शीर्ष अदालत का फ़ैसला है और सभी को स्वीकार करना चाहिए और किसी को भी शांति भंग करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. लेकिन कोर्ट में इस संवेदनशील मसले को जैसे देखा गया उस पर लंबे समय तक बात होती रहेगी.'' कलीसवरम राज सुप्रीम कोर्ट में कई अहम केसों के लिए जाने जाते हैं. इनमें सबसे अहम है शादी से बाहर संबंध बनाने को अपराध के दायरे से बाहर कराना. राज ने कहा, ''सबसे विरोधाभासी यह है कि कोर्ट ने बाबरी मस्जिद तोड़ने की कार्रवाई को अवैध और ग़ैरक़ानूनी माना ह...

बंगाल में विधवाओं की हालत देश में सबसे बदतर है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कुछ साल पहले सुप्रीम कोर्ट में पेश अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि सीपीएम की अगुवाई वाली सरकार के शासनकाल के दौरान बंगाल में विधवाओं की हालत देश में सबसे बदतर है. उसी दौर में राज्य की विधवाओं के बनारस और वृंदावन जाने का सिलसिला तेज हुआ. नाटिंघम विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इकोनामिक्स के इंद्रनील दासगुप्ता के साथ विधवा पुनर्विवाह अधिनियम, 1856 की नाकामी पर शोध करने वाले कोलकाता स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान के दिगंत मुखर्जी कहते हैं, "ईश्वर चंद्र विद्यासागर की अगुवाई में चले सामाजिक आंदोलन के दबाव में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने उक्त अधिनियम को पारित जरूर कर दिया था. लेकिन आगे चल कर समाज में इसका खास असर देखने को नहीं मिला. विधवाओं को समाज में अछूत ही माना जाता रहा." वह कहते हैं कि एकल परिवारो के मौजूदा दौर में विधवाओं की हालत औऱ बदतर हुई है. यही वजह है कि बनारस औऱ वृंदावन के विधवाश्रमों में बंगाल की विधवाओं की तादाद साल-दर-साल बढ़ती जा रही है.

जनसंपर्क संचालनालय पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन पत्रकार बंधुओं द्वारा किया जाएगा

जनसंपर्क संचालनालय पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगा  भोपाल - जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ! जबसे प्रदेश में  नई सरकार बनी है तबसे जनसंपर्क संचालनालय के अधिकारियों ने पत्रकारों के सामने आर्थिक कठनाईयाँ पैदा कर दी है!प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन" दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ 17 दिसंबर को जनसंपर्क संचालनालय (मुख्यालय) पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला देहन करेगा !  ज्ञात हो की 17 दिसंबर को प्रदेश सरकार का एक वर्ष भी पूरा हो रहा है ! "पत्रकारों के साथ शोषण का एक वर्ष" तथा "जनसंपर्क में चलाओ तबादलो की कश्ती" नारे लगाये जाएंगे ! पुतला देहन कार्यकम में"प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ भारतीय भी मौजूद रहेंगे ! जनसंपर्क उपसंचालक क्रांतिदीप अलुने को लेखा शाखा (विज्ञापन) से तत्काल हटाया जाकर, भोपाल से बाहर पदस्थ किया जाये, अन्यथा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए pmja बाध्य होगा !

सिबौल गांव में एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

  प्रेस रिव्यू बिहार में मधुबनी जिले के पतौना पुलिस आउट पोस्ट के सिबौल गांव में आज एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक डा.सत्यप्रकाश ने यहां बताया कि पतौना पुलिस आउट में कार्यरत सिपाही रंजीत कुमार की तैनाती सिबौल गांव में आयोजित एक मेला में की गयी थी।वह सिबौल के एक सरकारी स्कूल में रूका हुआ था। इस दौरान रंजीत कुमार ने अपने एक सहयोगी के राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक रंजीत कुमार कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी से वापस लौटा था और संभवत: पारिवारिक कलह को लेकर परेशान था। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।