Skip to main content

Posts

झोपड़ी में रहने वाले शख्स का बिजली बिल आया 46 लाख!

यूपी के बागपत जिले से एक अजीबो-गरीब खबर आयी है। जहां झोपड़ी में रहने वाले एक शख्स का इतना बिजली का बिल आया है कि उसके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई है। बिजली आज के समय में जीवन का एक अभिन्न अंग है। जिसकी जरुरत हर इंसान को होती है। लेकिन क्या आप कभी सोच सकते है या अपने कहीं देखा है कि किसी झोपड़ी में एक बल्ब जलाने वाले शख्स का 46 लाख रुपये का बिजली का बिल आया हो। और इतना ही नहीं बिजली विभाग ने उसकी झोपड़ी का पॉवर कनेक्शन भी काट दिया। जब इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तो उन्होंने इसे लिपिकीय त्रुटि मानते हुए बिलिंग क्लर्क को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा सब डिविजनल ऑफिसर को भी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।    बागपत के बरनावां गांव में दैनिक मजदूरी कर अपना गुजर बसर करने वाले यशपाल को अपना बिजली का बिल देखकर झटका लगा। यशपाल ने बताया, 'मैंने दो साल सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन लिया था जिसमें एक किलोवॉट बिजली मुफ्त थी लेकिन 46 लाख रुपये का बिजली देखकर मैं हैरान रह गया।' उन्होंने आगे बताया, 'यहां तक कि मैं बिजली अधिकारियों के पास भी...

इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक, पर भाईचारे की तस्वीरें वायरल

अयोध्या केस पर उच्चतम न्यायालय की 5 जजों की संविधान पीठ का निर्णय आ चुका है. इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक या अन्य प्लेटफॉर्म पर भाईचारा दिखा रहे हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर लोग ऐसे कई फोटो शेयर कर रहे हैं जिसमें हिंदू-मुस्लिम एकता व भाईचारा साफ दिख रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स न्यायालय के निर्णय का पूरा सम्मान करते दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उपभोक्ता ने दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है, जिसमें एक कृष्ण की व दूसरा मुस्लिम पोशाख में दिख रहा है. दोनों एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे हैं. एक अन्य उपभोक्ता ने दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है. फोटो पर "वो तुम्हें हिंदू व मुसलमान में बांटेंगे, तुम भारतीय पर अड़े रहना" का मैसेज भी लिखा है. एक अन्य उपभोक्ता ने इस तरह से दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है. जिसमें हिंदू पोशाख वाला लड़का नमाज अदा करते व मुस्लिम पोशाख वाला लड़का पूजा करते दिख रहा है. इस फोटो पर मैसेज लिखा है, "मंदिर हो या मस्जिद क्या फर्क पड़ता है, देख मुसलमान आरती करतात व वो हिंदू नमाज पड़ता है....

बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैंस से की शांति की अपील

सारे हिंदुस्तान के साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी निर्णय के इंतज़ार में थे स्टार्स ने निर्णय से पहले अपने फैंस से अपील की थी। हाल ही में राइटर,जज, व नामीं शख़्सियत चेतन भगत ने इस मुद्दे पर अपना विचार रखा था, चेतन भगत ने अपने फैंस को शांति का संदेश देते हुए लिखा था, जो भी हो, कोई भी भगवान शांति खत्म नहीं चाहता है, इसे इसी तरह से रखें, आयोध्या. इसके अतिरिक्त सीनियर एक्टर अनुपम खैर ने भी अपने ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट से खास संदेश देते हुए पोस्ट शेयर किया था. अनुपम ने निर्णय आने से पहले लिखा, भगवान तेरा नाम, इश्वर तेरा नाम, सबको सम्मति दे भगवान अल्लाह तेरो नाम, भगवान तेरो नाम. सबको सम्मति दे भगवान.

चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' की वजह से पश्चिम बंगाल में 6 लोगों की मौत की खबर

चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' की वजह से पश्चिम बंगाल में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, लाखों लोग इस तूफान से प्रभावित हुए हैं. इस चक्रवात ने दोनों राज्यों के तटीय जिलों में भारी तबाही मचाई, जिससे पेड़ उखड़ गए और हजारों घर और सैकड़ों फोन टॉवर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने बताया की इस तूफान से उत्तर 24 परगना में 5 लोगों की और दक्षिण 24 परगना में 1 की मौत हो गई है. खान के मुताबिक, करीब 3 लाख लोग इस तूफान से प्रभावित हुए हैं. वहीं ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले में एक व्यक्ति के मारे जाने की जानकारी मिली है. चक्रवात के प्रभाव के कारण ओडिशा के चार जिले गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.बांग्लादेश में भी इस तूफान से 3 लोगों के मरने की खबर सामने आई है. 

डिग्गी में डूबने से पिता पुत्री की मौत

Sanjeevni Today2019-11-11 राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में कल डिग्गी में डूबने से पिता पुत्री की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर खूनी चौक गांव के पास पारस ईंट भट्ठे पर शाम को चार वर्षीय बालिका खेलती हुई डिग्गी की तरफ गई और उसमें गिर गई। उसे गिरता देख उसका पिता गोविंद ने डिग्गी में छलांग लगा दी, लेकिन तैरना नहीं आने से वह भी डूब गया।   हादसे की जानकारी मिलने पर कैंचिया पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रामपाल गोदारा मौके पर पहुंचे और दोनों शव बाहर निकलवाये। बाद में दोनों के शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। परिजन पिता पुत्री के शव अंत्येष्टि के लिए उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले में अपने पैतृक गांव ले गए।

एकदम सटीक पनीर बटर मसाला बनाने की विधि

पनीर बटर मसाला बनाने कि सामग्री तेल - 1 बड़ा चम्मच मक्खन- 2 बड़ा चम्मच जीरा -1 चम्मच दालचीनी-1 इंच छोटी इलायची-2 बड़ी इलायची-1 तेज पत्ता -1 प्याज-4-5 बारीक कटा अदरक लहसुन पेस्ट-1 चम्मच हरी मिर्च-1 लाल मिर्च-1चम्मच धनिया पाउडर-1चम्मच टमाटर-6-7 नमक स्वादअनुसार चीनी -1 छोटा चम्मच पानी-200ml पनीर -500gm कटे हुए पीस ताजा क्रीम-2 कप कसूरी मेथी-1 चम्मच गरम मसाला-1 चम्मचह रीधनिया-गार्निश के लिए विधि एक कड़ाई में तेल गर्म कर लें इसमें मक्खन मिला लें।मक्खन को तेल के साथ गर्म करने से यह चिपता नही है। जब यह अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें जीरा,दालचीनी,छोटी इलायची,बड़ी इलायची,तेज पत्ता डाल कर अच्छे से भूनें। अब इसमें बारीक कटा प्याज डाल कर ब्राउन होने तक भूने ,जब प्याज सुनेहरा हो जाएँ तो इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट,हरी मिर्च,लाल मिर्च,धनिया पाउडर मिलाएं। इन सभी मसालों को अच्छे से मिक्स कर के भूने,जब यह ठीक तरह से भून जाए तो अब इसमें टमाटर डालें। टमाटर के बाद इसमें स्वाद अनुसार नमक और छोटा चम्मच चीनी मिक्स करें। नमक की सहायता से टमाटर जल्दी पक जायेगा। इसे अच्छे से मैश करते हुए पकाएं। जब टमाटर ठीक से अन्य मस...

केवल एक सप्ताह सुबह खाली पेट काली मिर्च के सेवन से खत्म हो जाते हैं ये रोग

जाने अपना भविष्य2019-11-10 16:59:11 तो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे चैनल "जाने अपने भविष्य" पर आज हम आपको बताएंगे सुबह खाली पेट काली मिर्च के सेवन से खत्म हो जाते हैं ये रोगl काली मिर्च के पौष्टिक से आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जिससे आप कभी भी बीमार नहीं पढ़ोगे और आपको किसी भी प्रकार की बीमारी की समस्या नहीं रहेगी इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है l इसके सेवन से आपको शुगर जैसी गंभीर बीमारी होने की समस्या नहीं रहेगी और किडनी अभी सही रूप से काम करेगी जिससे आपको कैंसर होने की समस्या भी नहीं आएगी और आप एक स्वस्थ जीवन जी पाएंगे जी पाएंगे l

कच्चा केला खाने से शरीर को मिलता है ये लाभ

Poorvanchal Media2019-11-10 17:00:04 कच्चा केला इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. ये शरीर को दिनभर एक्टिव भी बनाए रखता है. इसमें स्वास्थ्य वर्धक स्टार्च होता है व एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी. एक कच्चा केला नियमित खाना लाभकारी साबित होने कि सम्भावना है. आइए जानते हैं इसके फायदाें के बारे में :- कब्ज से राहत   : कच्चे केले में फाइबर व हैल्दी स्टार्च कब्ज में अच्छा है. इसमें उपस्थित फाइबर व दूसरे कई पोषक तत्व भूख को नियंत्रित करते हैं. यह डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार है. इसमें उपस्थित कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करने में सहायक है. साथ ही ये मूड स्विंग की समस्या में भी लाभकारी है. पौष्टिक तत्त्व : केले में पोटैशियम, सोडियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए, बी1, बी2 व विटामिन सी पाया जाता है. इसमें पानी की मात्रा कम होती है. केले में डेढ़ प्रतिशत प्रोटीन, तीन प्रतिशत विटामिन व 20 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट्स पाया जाता है. आयरन, तांबा, कैल्शियम, फास्फोरस भी मिलता है. सावधानी : ठंडी तासीर, लो ब्लडप्रेशर के मरीजों के लिए नुकसानदायक होने कि सम्भावना है. जुकाम, खांसी व कब्ज की परेशानी है तो इस्तेमाल नहीं करें. एल...

सलमान खान पर भड़कीं यह टीवी एक्ट्रेस, जानिए ये है वजह

Poorvanchal Media2019-11-10 17:00:07 टीवी के बहुत ही शानदार शो 'बिग बॉस 13' के वीकेंड के वॉर में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने एक बार फिर से कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई व इसी के साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला का स्टैंड लिया ऐसे में इस दौरान सलमान ने माहिरा से बोला कि, ''वो छोटी-छोटी बातों को लेकर सिद्धार्थ को टारगेट कर रही हैं। '' इसी के साथ अब सलमान ने जिस तरह सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन किया वो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। जी हाँ, आपने देखा होगा पिछले दिनों एक टास्क के दौरान माहिरा व सिद्धार्थ के बीच बहुत ज्यादा बहस हुई व शो में सिद्धार्थ अभी तक बेहद आक्रमक देखे गए हैं। वहीं बीते वीकेंड का वॉर में जब माहिरा अपनी बात रखते हुए रोने लगती हैं तो सलमान उनसे कहते हैं कि ये नौटंकी बंद करें व सलमान यहीं नहीं रुके उन्होंने सिद्धार्थ के लिए बोला कि 'खेल के दौरान आक्रमक होना जायज है ऐसे में माहिरा को ध्यान रखना चाहिए था। ' इस एपिसोड के होने के बाद 'बिग बॉस' सीजन 7 की विनर गौहर खान ट्वीट कर नाराजगी जताई व वह...

अयोध्या फैसले पर लिखे लेख पर नैशनल हेरल्ड ने मांगी माफी

Udaipur Kiran.2019-11-10 20:54:00 नई दिल्ली . अयोध्या फैसले को लेकर कांग्रेस समर्थित नैशनल हेरल्ड ने अपने उस लेख को लेकर माफी मांग ली है,इसमें कहा गया था कि यह फैसला हमें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की याद दिलाता है. नैशनल हेरल्ड ने कहा, यदि हमारे आर्टिकल से किसी व्यक्ति या समूह की भावनाओं को ठेस पहुंची है, हम उसके लिए माफी मांगते हैं. आर्टिकल में लिखी गई भावनाएं लेखक की व्यक्तिगत भावनाएं थी. इसका नैशनल हेरल्ड के रुख से कोई लेना-देना नहीं है.' बात दे कि रविवार को नैशनल हेरल्ड के उस लेख को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की थी. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि कांग्रेस समर्थित अखबार का वह लेख, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असम्मान है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा था,अखबार कहता है कि सुप्रीम कोर्ट ने वहीं फैसला लिया जैसा विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी चाहते हैं. भारत के सर्वोच्च न्यायालय और न्याय प्रणाली से अच्छी जुडिशरी कहीं नहीं है, लेकिन जिस तरह से सवाल उठाए गए उस पर धिक्कार है.' लेखक आकार पटेल के इस लेख में अप्रत्यक्ष तौर पर मोदी सरकार पर न...

शादी से आधे घंटे पहले इंजीनियर दूल्हे ने फांसी लगाई

News Express 242019-11-10 21:06:03 तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने विवाह के बंधन में बंधने से आधा घंटा पहले हैदराबाद के बाहरी हिस्से में एक समारोह हाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बोला कि एन। एस। संदीप ने मेडचल जिले के कोमपल्ली में समारोह कक्ष में फांसी लगा ली. यह घटना उस समय घटी, जब वर व वधू पक्ष के मेहमान समारोह प्रारम्भ होने का इंतजार कर रहे थे. दूल्हा मेक-अप के लिए एक कमरे में अकेले था. जब दुल्हा कमरे से बाहर नहीं आया, तब उसके संबंधियों ने दरवाजे पर कई बार दस्तक दी. लेकिन जब अंदर से कोई रिएक्शन नहीं मिली तब दरवाजे को तोड़ा गया व वहां संदीप को छत के पंखे से लटका पाया गया. इस घटना से वहां मौजूद मेहमान दंग रह गए व समारोह मातम में बदल गया. हैदराबाद शहर के दिलखुशनगर इलाके के निवासी संदीप प्रातः काल 11.35 बजे विवाह के बंधन में बंधने वाले थे. आत्महत्या के कारणों के बारे में पता वैसे नहीं चल पाया है. साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के भीतर आने वाले पेट बशीराबाद पुलिस थाने में एक मुद्दा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बोला कि संदीप के आत्महत्या के कारणों की जाँच क...

युवक को बीच-बचाव करना पड़ा भारी, दबंगों ने घर में चाकू मारकर की हत्या

पंजाब केसरी2019-11-11 08:32:01 नोएडा:  ग्रेटर नोएडा  में अपराधों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन यहां पर लूटपाट, धोखेबाजी और हत्या की वारदोतों ने तूल पकड़ ली है। दरअसल एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां ग्रेटर नोएडा  के जारचा थाना क्षेत्र में स्थित पाटड़ी गांव में एक युवक को बीच बचाव करना उस वक्त  भारी पड़ गया, जब दबंगों ने घर में घुसकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।   बता दें कि जारचा थाना क्षेत्र के पाटड़ी गांव में रहने वाला मोहित के दोस्त का विवाद गांव के कुछ दबंगों से बाइक खड़ी करने को लेकर हो गया था। मोहित ने अपने दोस्त और दबंगों के बीच हुए मारपीट को बीच-बचाव कर इस झगड़े को रफा दफा कर दिया था। लेकिन यह बात  दबंगों को नागवार गुजरी और कुछ देर बाद आधा दर्जन के करीब दबंग मोहित के घर जा पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक बदमाश ने चाकू निकालकर मोहित को घायल कर दिया। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मोहित के घर वालों ने उसे दादरी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।   सूचना मिलने...

बिहार में दर्दनाक हादसा : कार-ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत

Uttam Hindu Hindi 10th November, 2019 09:53 IST बेतिया (उत्तम हिन्दू न्यूज) -  बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य एक घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रहने वाले गणेश मांझी अपने ऑटो से परिवार के अन्य सदस्यों सहित बेतिया आ रहे थे। इसी दौरान बेतिया-मोतिहारी पथ पर जौकटिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। मझौलिया के थाना प्रभारी केएन गुप्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बेतिया के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में दो और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।