Skip to main content

Posts

कुवैत के शेख सबाह अल अहमद ने भारत मे जो असंवेधानिक कानून CAA ओर NRC के खिलाफ बड़ी नाराजगी व्यक्त की

अरब के मशहूर देश *कुवैत* के शेख *सबाह अल अहमद* ने भारत मे जो असंवेधानिक कानून CAA ओर NRC के खिलाफ बड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि दुनिया मे मुसलमानों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दास्त नही किया जायेगा। इसके उपलक्ष 23 दिसम्बर 2019 को  कुवैत के शेख *सबाह अल अहमद* ने पूरे अरब देश की कुवैत में मीटिंग बुलाई है। जिसमे *सऊदी अरब, दुबई, क़तर, बहरीन ओमान के शेख शामिल होंगे* मीटिंग में   भारत सरकार के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

श्रीमती बदरून्नीसा को समाज सेवा कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया

खाद्य निरीक्षक 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

भोपाल।  लोकायुक्त पुलिस ने सीहोर जिले के खाद्य निरीक्षक राजेश तिवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद उसके भोपाल स्थित निवास पर तलाशी ली। यहां लोकायुक्त पुलिस को 82 हजार रुपए की नकद राशि मिली। तलाशी में लोकायुक्त पुलिस को तीन बैंक खाते व एक लोन खाता मिला। खाद्य निरीक्षक राजेश तिवारी को आष्टा में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसके भोपाल स्थित शक्ति नगर के निवास पर तलाशी शुरू की।

जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल

जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के बैनर तले हस्ताक्षर कर बिल वापसी के लिए भारत के राष्ट्रपति के नाम ज़िला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन शरण सभी धर्मो के लोगो को दी जाए* आज भोपाल के इक़बाल मैदान में जुमे की नमाज़ के बाद भारत सरकार दुवारा भारत के नागरिकों विशेष कर मुसलमानों के साथ ऐसे बिलों के नाम पर ज़ुल्म किआ जा रहा है जिसकी इस मुल्क को ज़रूरत नही और ये बिल NRC,CAB कही न कही मुसलमानों को कमज़ोर और भारत की एकता को भी तोड़ने का काम करता है ऐसे  नागरिक शंशोधन बिल का हम विरोध करते हैं जो धर्म के आधार पर हो आज जमीअत उलमा दुवारा आयोजित प्रदर्शन में मांग की गई कार्यक्रम जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के निर्देश अगवाई में प्रदेश स्तर और आज ये विरोध प्रदर्शन पूरे मध्यप्रदेश में किआ गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी विशेष धर्म के आधार पर बिल पास करना ये ना इंसाफि है अगर कोई भी धर्म जाती का परेशान हाल हमारे मुल्क में शरण मांगता है तो उसे क़ानूनी तोर पर शर...

भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त

भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त आज दिनांक 15/12/2019 को तहसील गुलाबगंज के पटवारी हल्का नंबर 03 के ग्राम चित्रायंन स्थित शासकीय भूमि 69 बीघा को श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार  तहसीलदार गुलाब गंज के नेतृत्व में राजस्व दल एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कारियो  से मुक्त करवाकर शासकीय भूमि से बेदखल किया गया। इस दौरान विधिवत कृषको  को टी .एस एम मशीन द्वारा शासकीय भूमि की सीमाएं समझाई गई एवं खेत में ट्रैक्टर चलवा कर भूमि से बेदखल कर आया गया अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्यवाही के दौरान  राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी समेत अन्य हल्का पटवारी कोटवार टीम आदि मौजूद रहे इस संबंध में पूर्व में कई शिकायतें जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी जिस पर यह कार्यवाही की गई            कार्यवाही के दौरान करोड़ो के मूल्य (लगभग 2 करोड़)की  14.4 45 हेक्टेयर   शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई शासकीय भूमि पर पूर्व से पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के परिजन बंटी संजय मनोज आदि का  अतिक्रमण होना मौके पर...

केब पर कमलनाथ का बयान

देश के अंदर नफरत को खत्म करें ,भाईचारे को कायम करें

देश के नौजवानों को और बुजुर्गों विशेषकर हमारी बहन बेटियों को सोचना होगा कि वह नौजवान पढ़े-लिखे चरित्रवान को ही अपना प्रतिनिधि बनाएं चाहे चुनाव ग्राम पंचायत का हो या लोकसभा का, जो सच में अपने गांव का अपने शहर का देश का चौमुखी विकास कर सकें । बहन ,बेटियों की इज्जत बुजुर्गों की इज्जत छोटो से प्रेम, देश के अंदर खुशहाली, रोजगार ,शिक्षा, स्वास्थ्य, हरियाली ,भाईचारा ,अमन, चैन सुकून स्थापित कर सकें देश में विकास कर सकें🙏🙌😍🥰👨‍👩‍👧‍👧🇮🇳 हिंदू ,मुस्लिम, ब्राह्मण, दलित, काला -गोरा ,अमीर - गरीब मंदिर मस्जिद ,पाकिस्तान बांग्लादेश चीन, यह सब हमारे देश के भोले-भाले नागरिकों को गुमराह करने के लिए षड्यंत्र रचते रहते हैं और देश का अरबों रुपया इसमें बर्बाद कर रहे हैं🙄😡 ऐसा करने वाले को बिल्कुल अपना बहुमूल्य वोट ना दें। चाहे वह किसी भी पार्टी,जाति ,धर्म ,समाज यह आपका रिश्तेदार क्यों ना हो 🙏   अगर आपको हिंदुस्तान को सारे जहां से अच्छा बनाना है तो। 🇮🇳💪💯 देश के अंदर नफरत को खत्म करें ,भाईचारे को कायम करें नफरतों से सिवाय नुकसान के फायदा आज तक किसी को नहीं हुआ🙌👋🇮🇳🌹🥰 जय हिंद, भारत ...

विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह के तहत 21 दिसम्बर 2019 को बेहट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा

  विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह के तहत 21 दिसम्बर 2019 को बेहट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने शनिवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंनें इस दौरान संबंधित अधिकारियों को तैयारियां एवं व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्थाऐं समारोह की गरिमा के अनुरूप हों।      श्री वर्मा ने बेहट में झिलमिल नदी के किनारे आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फाईन आर्ट कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सहयोग से नदी किनारे दीवार पर चित्रकला कराई जाए। उन्होंने तानसेन मार्ग पर साफ-सफाई कराने के साथ अतिक्रमण भी हटाने के निर्देश दिए। श्री वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के मार्ग पर पड़ने वाले चबूतरों पर मकान मालिकों से चर्चा कर रंगोली बनाई जाएं। उन्होंने भ्रमण के दौरान बेहट में तानसेन संगीत एवं कला साधना केन्द्र का भी अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश ...

इक़बाल मैदान में महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

भोपाल नागरिक संशोधन बिल को लेकर भोपाल के इक़बाल मैदान में महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी महिलाओं ने कहा कि बिल संविधान के खिलाफ है और भेदभाव पूर्ण है और नारी अत्याचार पर भी महिलाओं ने आपत्ती दर्ज कराई

मध्य प्रदेश में लागू नहीं होगा नागरिक संशोधन बिल,, कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए यह बताया के कांग्रेस का रुख़ नागरिक संशोधन बिल को लेकर जो है वहीं मध्यप्रदेश में होगा। श्री कमलनाथ ने कहा कि अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बिल लाए जा रहे हैं। और देश का निजाम बदला जा रहा है और यह सुनोयोजित तरीक़े से  किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि सहिष्णुता और अनेकता में एकता ही भारत का ताना-बाना है इसी को लेकर देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। और आपको बताते चलें कि कांग्रेस शासित सभी राज्यों में नागरिक संशोधन विधेयक को लागू नहीं किया जाएगा।

नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

नागरिक संशोधन बिल पारित होने के पश्चात पूर्वी उत्तर राज्यों से इस बिल के खिलाफ़ असम, मेघालय, त्रिपुरा, गुवाहाटी, मध्य प्रदेश आदि से लोग सड़कों पर उतर आए हैं और धरने प्रदर्शन जुलूस आगजनी वगैरा  की घटनाएं आम हो रही हैं। नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल हो गई है। इंडियन मुस्लिम लीग के चार सांसदों ने यह याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि धर्म के आधार पर वर्गीकरण की संविधान इजाजत नहीं देता है। इसलिए जरूरी है कि इस विधेयक को रद्द किया जाए। इंडियन मुस्लिम लीग की तरफ़ से कपिल सिब्बल इस केस को लड़ेंगे।

भोपाल से आरिफ मसूद का बड़ा बयान

दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क का भुगतान करने के लिए 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क का भुगतान करने के लिए 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं । ऐसे दिव्यांग जो 10+2 की शिक्षा के पश्चात मेडिकल, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर एवं प्रबंधन में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालयों में लिए जाने वाले शिक्षण शुल्क का भुगतान किये जाने के लिए आवेदन पत्र 16 दिसम्बर तक संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण कार्यालय डी ब्लॉक पुराना सचिवालय में जमा कर सकते हैं। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, भोपाल ने बताया कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत जो दिव्यांग विद्यार्थी आवेदन फार्म भरने से छूट गए हैं उन्हें आवेदन पत्र जमा करने के लिए दो सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।