बिग ब्रेकिंग न्यूज़: जबलपुर के नामी होटल में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी! 📅 तारीख: 21 जून 2025 ✍️ लेखक: इरफ़ान अली, न्यूज़ 20 प्लस --- 🟥 क्या है पूरा मामला? मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में आज सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के प्रसिद्ध होटल "ग्रीन पैराडाइज" में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव होटल के कमरे नंबर 208 में पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। --- 🕵️♂️ शव मिलने की सूचना कैसे मिली? होटल स्टाफ के मुताबिक युवक कल रात अकेले आया था और सुबह तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई। जब हाउसकीपिंग स्टाफ ने दरवाज़ा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो मैनेजमेंट को शक हुआ। मास्टर की से दरवाज़ा खोला गया तो अंदर युवक मृत अवस्था में मिला। --- 📍 मृतक की पहचान और प्राथमिक जानकारी पुलिस ने मृतक की जेब से एक आधार कार्ड बरामद किया है जिससे उसकी पहचान फैज़ान अहमद, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। युवक मूलतः महेश्वर का निवासी बताया जा रहा है और जबलपुर में किसी निजी...