रात में यह चेकिंग किस बात की हो रही है। हम लोग क्या आतंकवादी हैं ? सोते हुए इंसान को आप लोग उठाकर डिस्टर्ब कर रहे हैं! जी बस इतना सुनना था कि पुलिस वालों ने इसको मारना शुरू कर दिया और मार-मार कर घसीटते हुए होटल से बाहर लेकर आए और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया जी हां यह कहानी है मृतक मनीष गुप्ता की जिसने पुलिस वालों से सिर्फ यह पूछ लिया कि हम लोग आतंकवादी हैं क्या। सोते हुए इंसान को डिस्टर्ब कर रहे हैं आप लोग। दरअसल यह मामला है यूपी के गोरखपुर का जहां अपने दोस्तों के बुलाने पर प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता, प्रदीप चौहान, गोरखपुर आए हुए थे! चंदन के मुताबिक, सभी दोस्त रियल एस्टेट और अन्य बिजनेस करते हैं। चंदन हमेशा अपने दोस्तों को गोरखपुर में हो रहे विकास के बारे में बताता रहता था। दोस्तों की काफी दिनों से प्लानिंग थी कि एक बार गोरखपुर घूमने आएंगे। और रात को 12:30 बजे पुलिस चेकिंग के लिए होटल में आती है। और सभी से आईडी प्रूफ मांगते हैं दोनों आईडी प्रूफ दिखा देते हैं पर मनीष सो रहा था। जब मनीष को जगा कर पूछा गया तो मनीष ने कहा हम लोग क्या आतंकवादी हैं ज...