Skip to main content

Posts

दिल्ली मरकज में छुपे नहीं थे लोग बल्कि फंसे थे।

तबलीगी जमात को हम मुसलमान ‘अल्लाह मियाँ की गाय’ कहते आए हैं दशकों से। मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग, वो भी इतना सीधा सादा की पूछिए मत। एकदम से गैरराजनीतिक। सिर्फ मस्जिद में रहना। अल्लाह-अल्लाह करना और घरों को चले जाना। आपस में ही इस्लाम की बातें करना, सबको अपना मानना। पैजामे टखनों से ऊपर, लंबी दाढ़ी, सर पर टोपी, ईमानदारी ऐसी की गैरमुस्लिम भी उनकी मिसाल दें। अब आपको गाय से भी दिक्कत हो गई। आपदाएं जब आती हैं तो फासीवाद को मजबूत करके जाती हैं। कल से टीवी पर देख रहा हूं। किसी ने भी सच्चाई नहीं दिखाई। दिल्ली के निज़ामउद्दीन इलाके में बंगले वाली मस्जिद को तबलीगी जमात का वैश्विक मुख्यालय कहते हैं। सबसे पहले तो हमें गर्व करना चाहिए कि हमारे देश में इस्लाम धर्म के एक प्रमुख वैचारिक धड़े का मुख्यालय है जहां हर साल लाखों की तादाद में दुनिया के हर देश से मुसलमान आते हैं और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की मस्जिदों में जाकर इस्लाम-कुरान और हजरत मोहम्मद साहब की बातें बताते हैं। इसी को तबलीग कहते हैं। तबलीग करना मतलब मुसलमानों को कुरान-हदीस की बातें बताना। हमारे देश में जब कोविड-19 को लेकर किसी भी प्रकार की हेल...

इंदौर अपडेट्स । रेड ज़ोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे

इंदौर अपडेट्स रेड ज़ोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजेटिव मरीज होंगे 1 मनोरमा राजे टी बी अस्पताल  2 चेस्ट सेंटर एम वाय एच  3 एम टी एच अस्पताल  4 श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल ----------------------------------------  यलो ज़ोन वाले अस्पातल जहां कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजो को रखा जाएगा*  1 प्रशांति अस्पताल महू  2 गोकुलदास अस्पताल 3 मयूर अस्पताल  4 सुयश अस्पताल  5 इंडेक्स मेडिकल कॉलेज  6 श्री अरिहंत अस्पताल  7 सिनर्जी अस्पताल  8 विशेष अस्पताल, पालदा –-----–--–--------------------------  ग्रीन ज़ोन वाले अस्पातल जहां अन्य बीमारी या एमरजेंसी वाले मरीजों को रखा जाएगा   1 मिलिट्री अस्पताल महू  2 एम वाय अस्पताल  3 सीएचएल अपोलो , एलआईजी  4 अपोलो राजश्री, विजयनगर  5 भंडारी अस्पताल, विजयनगर  6 मेदांता अस्पताल  7 लाइफ केयर अस्पताल  8 ग्लोबल एसएनजी अस्पातल  9 चोइथराम अस्पताल 10 ग्रेटर कैलाश  11 गुर्जर अस्पताल  12 बॉम्बे अस्पताल  13  एप्पल अस्पताल  14 शेल्बी अस...

कोरोना की रोकथाम व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने सीमा नाकों व सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर चेकिंग व लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया-

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस कोरोना की रोकथाम व शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने सीमा नाकों व सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर चेकिंग व लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा लिया- भोपाल : दिनाँक 31 मार्च 2020 - डीआईजी शहर श्री इरशाद वली, कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े व एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान ने आज दोपहर शहर में लगे विभिन्न चेकिंग पॉइंट व नाकों का भ्रमण किया व सम्पूर्ण शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन स्थिति का जायजा लिया। उपरांत भोपाल जिले की सभी सीमाओं पर बने चेकिंग नाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व चेकिंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न पॉइंट/नाकों पर चेकिंग में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ़ कर कोरोना से बचाव के सभी उपायों एवं विशेषकर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखकर संवेदनशीलता व गहनता से वाहनों/लोगों की चेकिंग करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। भारत सरकार की एडवायजरी अनुसार लॉकडाउन के सभी नियमों का सख्ती से अनिवार्यत पालन करवाने एवं बगैर अनुमति/इमरजेंसी बाहरी वाहनों शहर बिल्कुल भी प्रवेश न होने देने हेतु निर्देशित किया गया।

गोदी मीडिया मुसलमानों को कर रही है बदनाम शब्दों के हेरफेर से

आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है वही हमारी गोदी मीडिया  शब्दों का हेरफेर कर मुस्लिम संस्थाओं को और मुस्लिम समाज को बदनाम कर रही है शब्दों के हेरफेर से।

उज्जैन । अब लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर होगी सीधी गिरफ्तारी उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने गिरफ्तारी पार्टी की तैयार शहर की सड़कों पर घूमेगी पुलिस की वैन बगैर वजह घूमते हुए पाए गए तो पुलिस कर लेगी गिरफ्तार ।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बहुत ही जबरदस्त निर्णय । सारे राज्यो के मुख्यमंत्रीयो को भी एसा ही कदम उठाने की जरूरत।

क्या नफीसा की दुआ क़ुबूल हुई है?

क्या नफीस की दुआ क़ुबूल हुई है?       यूरोपियन युनियन देशों के प्रतिनिधियों के कश्मीर दौरे पर मैं उन कुछ पत्रकारों में से एक था जिन्हें वहाँ जाने और कवरेज की अनुमति मिली थी।  तब मुझे मेरा एक सहपाठी दोस्त बिलाल अहमद डार जो मास कम्युनिकेशन पी.जी.के समय का साथी है, उससे मिलने उसके घर जाने की केवल पाँच मिनट के लिये अनुमति मिल गई थी। बिलाल के घर से वापसी के वक़्त गली के नुक्कड़ पर एक घर की खिड़की में से एक महिला की आवाज़ आई  "अरविंद भाई आप बिलाल के दोस्त हो न, दिल्ली वाले। बिलाल आपकी बहुत तारीफ़ करता है, कहता है, अरविंद बहुत समझदार इंसान है, इंसानों का दर्द समझता है।"  मैं 'नफीसा उमर' हूँ, बिलाल की फूफी की लड़की हूं।  वक़्त की कमी को समझते हुए उसने जल्दी-जल्दी मुझसे जो बातें कहीं थीं उसकी बातें सुनकर मैं कई दिन सो न सका था और वो बातें आज आपको बताना ज़रूरी समझता हूँ जो नफीसा ने कहा- "किसी जगह लगातार सात महीने से कर्फ्यू हो, घर से निकलना तो दूर झाँकना भी मुश्किल हो,  चप्पे-चप्पे पर आठ-नौ लाख आर्मी तैनात हो,  इंटरनेट बंद हो, मोबाइल बंद हो, लैंड लाईन फोन बंद ...

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर

प्रेस नोट, क्राइम ब्रांच कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान जिला इंदौर से जिला शहडोल पैदल जा रहे 06 युवकों को क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा खाना खिलाकर एवं वाहन की व्यवस्था कर सकुशल उनके घर रवाना किया गया।

सोशल डिस्टेंस का कडाई से पालन कराने के लिये आम नागरिकों को घर-घर सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी

माननीय मुख्य मंत्री जी के निर्देशों के परिपालन में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा ‘‘आपकी सब्जी आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू करते हुये लॉकडाउन के समय आम नागरिको की सुविधा के लिए उचित मूल्य की सब्जी घर-घर लोडिंग आटो के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं के द्वारा पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। इस अभिनव पहल के तहत् चरणवद्ध तरीके से भोपाल शहर में 450 रूटों पर प्रारंभ किया जाएगा। सर्वप्रथम इसके पहले चरण में 90 रूटों पर रविवार से प्रारंभ किया जा रहा है और शेष सभी रूटों पर एक सप्ताह में सब्जी5 घर-घर पहुँचाने की योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा।        प्रशासक श्रीमति श्रीवास्तव द्वारा गत दिवस नागरिकों को "आपकी सब्जी - आपके द्वार’’ पहुंचाने की अभिनव पहल शुरू करने के दिये गये निर्देश और निगम आयुक्त  श्री विजय दत्तास द्वारा दिये गये आदेश के तहत नगर निगम द्वारा लॉकडाउन के समय आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुयें उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने की सुविधा के लिये "आपकी सब्जी - आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू की गई है। इस संबंध में...

14 अप्रैल तक बन्द रहेगी शराब की दुकानें

14 अप्रैल तक बन्द रहेगी शराब दुकानें: आदेश

लॉकडाउन के मद्देनजर सघनता से चेकिंग

शहर में विभिन्न स्थानों पर लॉकडाउन के मद्देनजर सघनता से चेकिंग की जा जाकर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।

एक बार कंपलीट लॉग डाउन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है

*इंदौर-कोरोना अपडेट्स*  *एक बार कंपलीट लॉग डाउन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पहले अस्पतालों की मीटिंग ली है निजिं अस्पतालों में कहा गया है।की सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जाए। - जिन्हे सर्दी खांसी या सांस लेने में हो उसे आयिसोलेटेड करेंगे - कोविड के लिएं दो तीन हॉस्पिटल तय कर वहां शिफ्ट करेंगे - ज्यादा केस जहा के है वहां पूरी तरह लॉक डाउन करेंगे, सख्ती की जाएगी  जैसे रानीपुरा,  नयापुरा , चंदननगर,  हाथीपाला दौलतगंज वहां स्क्रीनिंग करवाना है और आज पूरा रानीपुरा टेकओवर कर रहे हैं आज वहां के आसपास का जो रोड है उसे लॉक डाउन करके स्क्रीनिंग करेंगे।  इस तरह के जितने भी एरिया है वहां स्क्रीनिंग की जाएगी और दवाइयां बटवाईजाएगी । 55 साल से ऊपर के मरीजों को या जिन्हें हार्ट की डिजीज है या शुगर है उन्हें दवाईयों के डोज देना तय कर रहे हैं - कोरंताईल के लिए कई मैरिज गार्डन हम लोग ले रहे हैं जहां पर उन्हें रखा जाएगा वहां हलवाई भी रखे जाएंगे उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी नहीं की जाएगी - इसके बाद पूरे शहर में लाभ डाउन किया...

भोपाल पुलिस ने असहाय वृद्ध महिला के घर राशन पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की ।

भोपाल पुलिस ने असहाय वृद्ध महिला के घर राशन पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की ।  आज दिनांक 29 मार्च 2020 को काजी कैंप गली नंबर दो, मकान नंबर 128 में रहने वाली विधवा महिला खुर्शीद जहां ने डायल 100 पर फोन कर बताया कि उसके पति की मृत्यु 23 मार्च को हो गई है और पिछले 3 दिनों से उसके घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं है। धार्मिक रीति-रिवाजों के चलते वह घर से बाहर नहीं जा सकती है, उक्त सूचना पर सीएसपी हनुमानगंज श्री गोपाल सिंह चौहान, थाना प्रभारी हनुमानगंज निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर व थाना स्टॉप उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक सुमित तिवारी द्वारा तत्काल 1 माह के राशन की व्यवस्था कर महिला के घर जाकर राशन अन्य जरूरी सामान पहुँचाया गया एवं महिला का कोरोना से बचने व सावधानी बरतने हेतु बताया गया तथा महिला को धैर्य बंधाया व भरोसा दिलाया कि पुलिस/प्रशासन आपके साथ है कभी किसी भी तरह की कोई परेशानी या आवश्यकता लगे तो हमें फोन करिये, पुलिस द्वारा पूरी मदद की जाएगी।