Skip to main content

Posts

ससुरा बड़ा पाइसा वाला 2

भाजपा के सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की 'ससुरा बड़ा पाइसा वाला 2 'का सीक्वल फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी । 17 साल पहले मनोज तिवारी और रानी चटर्जी ने 'ससुरा बड़ा पइसा वाला'से ही अपने फिल्म करियर का आगाज किया था फिल्म में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश के साथ संतोष श्रीवास्तव, शिवम सिंह, दिवाकर श्रीवास्तव व प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की पटकथा संवाद लीला सिन्हा और अजय सिन्हा ने लिखी है। गीत और संगीत विनय बिहारी का है।

युवाओं को भारतीय वायुसेना में जाने का सुनहरा अवसर

    युवाओं को भारतीय वायुसेना में जाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 23 फरवरी को वायु सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अपेक्षित योग्यताएं - अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थी की लम्बाई कम से कम 165 सेमी होना चाहिए। अभ्यर्थी केन्द्रीय अथवा राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त 10+2 समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पद अधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष से फारुख खान की मुलाकात

स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरिफ बेग साहब के सुपुत्र नूरूल हसन बैग से वरिष्ठ पत्रकार फारुख खान ने मुलाकात की और देश में विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की।

बुशरा तुल उलूम मदरसे में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

झीलों की नगरी भोपाल में अब्बास नगर स्थित मदरसा बुशरा तुल उलूम के अंदर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। वरीशा संस्था के अंडरटेकिंग यह उत्सव गरीब बच्चों और गरीब महिलाओं के साथ अब्बास नगर की झुग्गी बस्ती के अंदर मनाया गया। जिसमें संस्था की अध्यक्ष श्रीमती बदरून्नीसा  का पूर्ण योगदान रहा। गरीब बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण की गई और सभी सम्मिलित लोगों को लड्डू बांटे गए। इस राष्ट्रीय पर्व में भोपाल के मुख्य  अतिथियों में श्रीमती फातिमा रसूल, जाहिद मंसूरी, शकील मंसूरी, अवाम का खत के संपादक श्री इरफ़ान अली, और अब्बास नगर महिलाएं, और अन्य लोगों ने इस राष्ट्रीय पर्व में सम्मिलित हुए।

CAA NPR NRC विरोध में आज लातूर के सभी बीजेपी के मुस्लिम पदाधिकारी ने बीजेपी से इस्तेफ़ा दिया

CAA NPR NRC विरोध में आज लातूर के सभी बीजेपी के मुस्लिम पदाधिकारी ने बीजेपी से इस्तेफ़ा दिया। संपूर्ण भारत और पूरे विश्व में दिए असंवैधानिक कानून का विरोध हो रहा है।

एक मृत व्यक्ति के नाम पर जारी किए गए नोटिस से सवाल उठने लगे हैं

पुलिस की कार्रवाई पर उठने लगे सवाल: गौरतलब है कि यूपी पुलिस की सख्ती के बाद हिंसक प्रदर्शनों पर लगाम लग गई, लेकिन एक मृत व्यक्ति के नाम पर जारी किए गए नोटिस से सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि क्या पुलिस वाकई संदिग्धों की पहचान कर रही है या किसी के भी नाम पर नोटिस जारी कर दे रही है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

यूपी पुलिस की हैरान करने वाली कार्रवाई, 6 साल पहले मृत व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग करने का नोटिस जारी

यूपी पुलिस की हैरान करने वाली कार्रवाई, 6 साल पहले मृत व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग करने का नोटिस जारी 20 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद ऐसे 200 लोगों की पहचान की गई जिनसे फिरोजाबाद की शांति को खतरा है. इन 200 लोगों में बन्ने खां का नाम भी शामिल हैं. लखनऊः  नागिरकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन से शांति भंग होने का खतरा ना हो इसके लिए यूपी की फिरोजाबाद पुलिस ने दो सौ लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी होने के बाद अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस ने एक मृतक व्यक्ति के खिलाफ नोटिस भेज दिया है. बन्ने खां नाम के एक व्यक्ति की मौत करीब 6 साल पहले हो गई थी.   फिरोजाबाद पुलिस की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक मृतक बन्ने खां को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना है. नोटिस के मुताबिक बन्ने खां को 10 लाख रुपये भरकर जमानत लेनी है. बता दें कि 20 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद ऐसे 200 लोगों की पहचान की गई जिनसे फिरोजाबाद की शांति को खतरा है. इन 200 लोगों में बन्ने खां का नाम ...

कुवैत के शेख सबाह अल अहमद ने भारत मे जो असंवेधानिक कानून CAA ओर NRC के खिलाफ बड़ी नाराजगी व्यक्त की

अरब के मशहूर देश *कुवैत* के शेख *सबाह अल अहमद* ने भारत मे जो असंवेधानिक कानून CAA ओर NRC के खिलाफ बड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि दुनिया मे मुसलमानों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दास्त नही किया जायेगा। इसके उपलक्ष 23 दिसम्बर 2019 को  कुवैत के शेख *सबाह अल अहमद* ने पूरे अरब देश की कुवैत में मीटिंग बुलाई है। जिसमे *सऊदी अरब, दुबई, क़तर, बहरीन ओमान के शेख शामिल होंगे* मीटिंग में   भारत सरकार के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

श्रीमती बदरून्नीसा को समाज सेवा कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया

खाद्य निरीक्षक 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

भोपाल।  लोकायुक्त पुलिस ने सीहोर जिले के खाद्य निरीक्षक राजेश तिवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने के बाद उसके भोपाल स्थित निवास पर तलाशी ली। यहां लोकायुक्त पुलिस को 82 हजार रुपए की नकद राशि मिली। तलाशी में लोकायुक्त पुलिस को तीन बैंक खाते व एक लोन खाता मिला। खाद्य निरीक्षक राजेश तिवारी को आष्टा में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसके भोपाल स्थित शक्ति नगर के निवास पर तलाशी शुरू की।

जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल

जमीअत उलमा ने किआ NRC,CAB का बायकॉट हस्ताक्षर अभियान कर एवं प्रदर्शन कर विरोध किआ गया सभी धर्मों के लोग हुए शामिल जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के बैनर तले हस्ताक्षर कर बिल वापसी के लिए भारत के राष्ट्रपति के नाम ज़िला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन शरण सभी धर्मो के लोगो को दी जाए* आज भोपाल के इक़बाल मैदान में जुमे की नमाज़ के बाद भारत सरकार दुवारा भारत के नागरिकों विशेष कर मुसलमानों के साथ ऐसे बिलों के नाम पर ज़ुल्म किआ जा रहा है जिसकी इस मुल्क को ज़रूरत नही और ये बिल NRC,CAB कही न कही मुसलमानों को कमज़ोर और भारत की एकता को भी तोड़ने का काम करता है ऐसे  नागरिक शंशोधन बिल का हम विरोध करते हैं जो धर्म के आधार पर हो आज जमीअत उलमा दुवारा आयोजित प्रदर्शन में मांग की गई कार्यक्रम जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून साहब के निर्देश अगवाई में प्रदेश स्तर और आज ये विरोध प्रदर्शन पूरे मध्यप्रदेश में किआ गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी विशेष धर्म के आधार पर बिल पास करना ये ना इंसाफि है अगर कोई भी धर्म जाती का परेशान हाल हमारे मुल्क में शरण मांगता है तो उसे क़ानूनी तोर पर शर...

भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त

भू माफियाओं से करायी करोडों की जमीन अतिक्रमण मुक्त आज दिनांक 15/12/2019 को तहसील गुलाबगंज के पटवारी हल्का नंबर 03 के ग्राम चित्रायंन स्थित शासकीय भूमि 69 बीघा को श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार  तहसीलदार गुलाब गंज के नेतृत्व में राजस्व दल एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कारियो  से मुक्त करवाकर शासकीय भूमि से बेदखल किया गया। इस दौरान विधिवत कृषको  को टी .एस एम मशीन द्वारा शासकीय भूमि की सीमाएं समझाई गई एवं खेत में ट्रैक्टर चलवा कर भूमि से बेदखल कर आया गया अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्यवाही के दौरान  राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी समेत अन्य हल्का पटवारी कोटवार टीम आदि मौजूद रहे इस संबंध में पूर्व में कई शिकायतें जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी जिस पर यह कार्यवाही की गई            कार्यवाही के दौरान करोड़ो के मूल्य (लगभग 2 करोड़)की  14.4 45 हेक्टेयर   शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई शासकीय भूमि पर पूर्व से पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के परिजन बंटी संजय मनोज आदि का  अतिक्रमण होना मौके पर...