Skip to main content

Posts

पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिटी वाॅक का समापन हुआ

   म.प्र. शासन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मार्गदर्शन, मप्र पर्यटन विकास निगम तथा मप्र पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिटी वॉक का आज सोमवार को समापन हुआ। दिल्ली के सिटी एक्सप्लोटर संस्था तथा जिला प्रशासन, जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के संयोजन में जबलपुर जिले में 10 सिटी वॉक आयोजित हुईं जिसमें जबलपुर के इतिहास, विरासत, पुरातत्व तथा वस्तुकला के संदर्भ में सहभागियों को जानकारी दी गई।       सिटी वॉक के संदर्भ में नेतृत्वकर्ता तथा सूचनाएं प्राप्त करने वाले मार्गदर्शक को सिटी वॉक लीडर का उद्बोधन दिया गया। दसों वॉक के समन्वयकर्ता को वॉक आइकान संबोधन दिया गया। सिटी वॉक के उपरांत मप्र पर्यटन विभाग महाप्रबंधक एवं सचिव की ओर से भेजे गए प्रमाण पत्रों का कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वितरण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा भी मौजूद थे।      इस अवसर पर सिटी वॉक आइकान उपेन्द्र कुमार यादव, ...

सुप्रीम कोर्ट करेगा हैदराबाद एनकाउंटर मामले की सुनवाई

महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपी का हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर करा इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 11 दिसंबर को पहली सुनवाई होगी। यह सुनवाई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने पर हो रही है। हालांकि पहले यह मामला तेलंगाना हाई कोर्ट में था पर अब यह केस सुप्रीम कोर्ट में आ चुका है।

बिना पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना बीमा करा हुआ पाया जाता है तो सम्बंधित बीमा अभिकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी

    कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देश के बाद शहर में प्रदूषण को कम करने और नियंत्रित करने के लिये आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आयोजित बैठक में डिप्टी कलेक्टर वंदना जैन ने बीमा अभिकर्ताओं को कहा कि पीयूसी प्रमाण पत्र के बिना किसी भी गाड़ी का बीमा नही किया जाए।       शहर में पर्यावरण को सुधारने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे उसी परिपेक्ष्य में आरटीओ कार्यालय में आयोजित बैठक में संजय तिवारी ने सभी बीमा अभिकर्ताओं को निर्देश दिया कि यदि किसी भी गाड़ी का बिना पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना बीमा करा हुआ पाया जाता है तो सम्बंधित बीमा अभिकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

दूल्हा पड़ा दुविधा में मैं शादी के मंडप में हूं या मौत के........

कांग्रेस ने कहा हर दिन भारत में होते हैं 106 रेप

लोकसभा में उन्नाव रेप केस पीड़िता की मौत पर निराशा व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री पर तीखा वार करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा। भारत में हर दिन 106 रेप होते हैं, उन्नाव रेप पीड़िता की मौत हो गई. हम शर्मिंदा हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कभी कोई बयान नहीं देते , उन्होंने आगे कहां की प्रधानमंत्री सभी मुद्दों पर तो बोलते हैं पर महिलाओं के  मामले में चुप रहते हैं, मेड इन इंडिया से भारत अब धीमे-धीमे रेप इन इंडिया की ओर बढ़ रहा है।

शहर में 4 जगहो पर सस्ती प्याज़ के स्टाल लगाकर 70 रुपए किलो की दर से 2 किलो प्रति व्यक्ति प्याज़ का विक्रय किया गया

    प्याज़ की बढ़ती कीमतों और जमाखोरी को रोकने के लिए आज भी जिला प्रशासन के नेतृत्व में भोपाल शहर में 4 जगहो पर सस्ती प्याज़ के स्टाल लगाकर 70 रुपए किलो की दर से 2 किलो प्रति व्यक्ति प्याज़ का विक्रय किया गया। विट्ठल मार्केट,  पिपलानी, कोलार और बैरागढ़ में खाद्य अधिकारी ने स्टॉल लगवाए। कल भी 4 स्टालों से 16 क्विंटल 50 किलो प्याज़ का विक्रय किया गया था।आज भी चारो प्याज़ स्टाल से 9 क्विंटल से अधिक प्याज़ का विक्रय हुआ है। शासकीय प्याज़ स्टालों के कारण शहर में प्याज का मूल्य स्थिर है।

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में आ रही है रुकावट

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य भोपाल में प्रगति पर है और यह मेट्रो प्रोजेक्ट भोपाल के एम्स हॉस्पिटल से लेकर करोंद तक किया जाना है और यह  रूट 16.05 किलोमीटर का होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए ऐशबाग और भारत टॉकीज के समीप आरा मशीनों की जगह चिन्हित की गई है। आरा मशीनों की शिफ्टिंग को लेकर केंद्र सरकार से ₹23 करोड़ की मांग की गई है। जिला व नगर निगम प्रशासन के दौरे के बाद मेट्रो कंपनी की रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है। पुलबोगदा के पास नगर निगम की फायर स्टेशन की जमीन भी मेट्रो रूट में आ रही है इसे भी शिफ्ट किया जाएगा। और सबसे अहम रुकावट आरा मशीनों की है इनको भी 8 माह के भीतर शिफ्ट किया जाना है।  

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया धरना

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित दार्शनिक स्थल मनुआ भान की टेकरी आज से  8 माह पहले 12 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या की गई थी। इस जघन्य अपराध को लेकर आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसी कारण से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान धरने पर विराजमान हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने इस धरने को लेकर शिवराज सिंह चौहान की नौटंकी बताया है।

भोपाल में बनेगा सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटर

भोपाल मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा द्वारा यह घोषणा की गई के भोपाल में मीडिया कर्मियों के लिए सर्व सुविधा युक्त मीडिया सेंटर बनेगा। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों पत्रकार भवन को बिल्डोजर से जमींदोज कर दिया गया है। और इसी भूमि पर जो पत्रकार भवन की भूमि है यहीं पर मीडिया सेंटर का निर्माण किया जाएगा  इस मीडिया सेंटर में एक गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा जो पत्रकार बंधुओं के लिए होगा इस मीडिया सेंटर में एक जिम क्लब, रेस्टोरेंट, ऑडिटोरियम, बैंक्वेट हॉल, सेमिनार हॉल और कॉन्फ्रेंस रूम, आर्ट गैलरी, और भी अन्य सर्व सुविधाओं से संपन्न यह मीडिया सेंटर का निर्माण कराया जाएगा यह श्री पी सी शर्मा ने अपनी घोषणा में बताया।    

भोपाल, पंचशील नगर में मिली जली हुई लाश

भोपाल के पंचशील नगर में एक जली हुई लाश बरामद हुई है। जिसकी शिनाख्त पुलिसकर्मी कर रहे हैं और पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे हैं। पुलिसकर्मी जांच कर रहे हैं कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

पत्रकार भवन पर चला बुल्डोजर

पत्रकारिता पर कमलनाथ सरकार का एक और प्रहार पत्रकार भवन पर चला बुल्डोजर विजया पाठक मध्यप्रदेश सरकार भले ही राज्य में पत्रकारों का बेहतर सूचना और संवाद का तंत्र स्थापित न कर पाई हो। पत्रकारों के लिए कोई नीति नहीं बना पाई हो पर वह पत्रकारों के गौरव का केन्द्र रहे पत्रकार भवन को तुड़वाने और बिकवाने के षड़यंत्र में जरूर शामिल हो गई है। कुछ दिन पहले ही  राजधानी में करीब 17 हजार वर्गफीट में बने पत्रकार भवन को जिला प्रशासन ने सील कर दिया था जिसे आज 09 दिसंबर को तोड़ दिया गया है। इस कार्रवाई से प्रदेश की कमलनाथ सरकार का पत्रकारिता पर कुठाराघात करने का एक और नमूना पेश हो गया है। इससे पहले ही कुछ दिन पहले इंदौर के जीतू सोनी के ठिकानों पर बुल्डोजर चलवाकर पत्रकारों पर पहरा लगाने का कारनामा पेश कर चुकी है। सीएम कमलनाथ एक-एक कर पत्रकारिता को निशाना बनाने पर तुले हुए हैं। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि पत्रकारों पर सख्ती बरती जा रही है और इस पेशे को निस्तनामूद करने की कोशिश की जा रही हो। पत्रकार भवन को तोड़ने का ताजा षड़यंत्र सरकार की कई मंशाओं को उजागर कर रहा है। हम जानते हैं कि ज...

असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद में फाड़ा बिल

  एम आई एम के प्रमुख श्री असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल को  फाड़ाए।  

अमरावती तबलीगी आलमी इज्तिमा का मंजर 7,8,9 दिसंबर2019