Skip to main content

Posts

अमूल बाइकर्स भोपाल पहुंचे

अमूल बाइकर्स भोपाल पहुंचे लोगों ने किया जोरदार स्वागत देखिए वीडियो

छोटेलाल मीणा को छः माह के लिए जिला बदर

    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त कालापीपल थाना क्षेत्र के गणेश मंदिर रोड मार्केटिंग सोसायटी के पास वार्ड नम्बर 18 शुजालपुर मण्डी हाल निवासी मस्जिद के पास कालापीपल मण्डी राहुल पिता छोटेलाल मीणा को छः माह के लिए जिला बदर करते हुए शाजापुर एवं सीमावर्ती जिले देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़ तथा सीहोर की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए है। जिला दण्डाधिकारी ने निष्कासन आदेश जारी करते हुए आदेशित किया है कि वह प्रतिबंधित अवधि में बिना पूर्व अनुमति के उक्त क्षेत्रों में प्रवेश न करें।

बरसों बरस की समस्या का 1 घंटे में हल

     बैढ़न सब्जी मण्डी में जहा बड़े व्यापारियो के द्वारा अपना गोदम बनाया गया था। वही स्थान की कमी होने के कारण काफी भीड़ भाड़ मण्डी में बनी रहती थी। यहा तक कि बस स्टैड का आवागमन भी प्रभावित हो था। तथा आये दिन दुर्घना होने की संभवान भी बनी रहती थी। यह समस्या कफी वर्षो से चली आ रही थी। जिसे समय समय पर नगरीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी को आम नागरिको के द्वारा अवगत कराया जा रहा था।तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 20-20 के तहत सफाई अभियान के दौरान भी समस्याओं से दो चार होना पड़ा रहा था।       कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा स्वंय संब्जी मण्डी का भ्रमण कर आये दिन होने  वाली समस्याओं का अवलोकन किया गया। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री चौधरी एवं नगर निगम के आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा गोदाम बनाने वाले व्यापारियो के साथ साथ अन्य संब्जी विक्रेताओ से आपसी बातचीत कर उन्हें कृषि उपज मण्डी के प्रागण में अपनी दुकाने लगाये जाने हेतु समझाईस दी गई। इस सुझाव को अमल करते हुयें व्यापारियो के द्वारा अपनी सहमती व्यक्त की गई।     ...

अंशिका का नि:शुल्क सफलतापूर्वक ऑपरेशन

    जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम दूधावानी निवासी तीन वर्षीय कु. अंशिका पिता रंजीत जन्मजात हृदय रोग से पीडि़त थी। दो वर्ष पूर्व आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के चिकित्सक डॉ. पुरूषोत्तम सरियाम द्वारा जन्मजात हृदय रोग से पीडि़त के रूप में चिन्हांकित किया गया था, परंतु वजन में अपेक्षाकृत वृद्धि न होने से अंशिका का ऑपरेशन नहीं हो पाया।      नियमित उपचार व एनआरसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी में भर्ती रखने पर अंशिका के वजन में वृद्धि होती रही। जेके हॉस्पिटल एंड एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल में 19 जून 2019 को अंशिका का नि:शुल्क सफलतापूर्वक ऑपरेशन आरबीएसके अंतर्गत बाल हृदय उपचार योजना के तहत सम्पन्न हुआ। वर्तमान में अंशिका स्वस्थ है। परिजन योजना का आभार व्यक्त करते हैं।

समता सखी विशेष अभियान

    मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है, जिससे प्रदेशवासी स्वस्थ्य एवं निरोग रहें। डिंडौरी जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन की समता सखी विशेष अभियान चलाकर महिलाओं और युवतियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है। समता सखी गांव-गांव और विद्यालयों में जाकर महिलाओं एवं युवतियों को सेनेट्री नेपकीन का महत्व बतायेंगी कि सेनेट्री नेपकीन महिलाओं एवं युवतियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी है। समता सखी द्वारा बताया गया कि सेनेट्री नेपकीन पैड के उपयोग से स्वच्छता बनी रहेगी और गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। ग्रामीण आजीविका मिषन की समता सखी श्रीमति पुष्पलता मरकाम ने बताया कि गांव की महिलाएं एवं युवतियां सेनेट्री नेपकीन पैड बाजार से खरीदने में हिचकिचाती हैं। समता सखी महिलाओं एवं युवतियों की इस समस्या को देखते हुए ग्रामीण आजीविका मिशन की पहल पर गांव-गांव एवं विद्यालयों में जाकर महिलाओं एवं युवतियों को सेनेट्री नेपकीन पैड विक्रय करेंगी, जिससे उन्हें बाजार नहीं जाना पडेगा। श्रीमति पुष्पलता मर...

कहानी उत्सव 26 नवंबर को

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री आईडी बोडख़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को स्व. श्री शिवमंगल सिंह सुमन की पुण्यतिथि एवं स्व. श्री हरिवंशराय बच्चन की जयंती पर जिला स्तरीय कहानी उत्सव आयोजित किया जाएगा। समस्त विकासखण्डों में विकासखण्ड स्तर पर कहानी उत्सव का आयोजन अक्टूबर माह में किया जा चुका है। छात्र समूह में प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी एवं शिक्षक समूह में प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों की सूची जिला कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय कहानी उत्सव में भाग लेंगे।

इन्दोर में अब तक एक लाख स्मार्ट मीटर लगाए

   शहर में स्मार्ट मीटर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा हैं। अब तक एक लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। पहले चरण में कुल 1-25 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाना हैं। यह काम दिसंबर अंत तक हो जाएगा। रेडियो फ्रीक्वैंसी तरीके से लगाए गए स्मार्ट मीटर से एक ओर जहां लाइन लास घटा हैं, वहां आपूर्ति व्यवस्था भी सुधरी हैं।    मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि स्मार्ट मीटरों की स्थापना का काम दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी 1 लाख 300 मीटर स्थापित हो चुके हैं। शेष मीटर नवंबर के शेष दिनों के अलावा दिसंबर माह में लगा दिए जाएंगे। इन मीटरों की खासियत यह हैं कि कंपनी को जरूरत होने पर 15-15 मिनट की रीडिंग भी प्राप्त हो सकती हैं। मीटर बिजली जाने की सूचना भी कंट्रोल रूम दे देते हैं, इस सूचना से मानिटरिंग हो रही हैं। फलतः आपूर्ति व्यवस्था में और सुधार हुआ हैं। शहर की औसत आपूर्ति पांच मिनट रोज बढ़कर 23.50 घंटे तक हो गई हैं। वहीं 40 फीडरों का लाइन लास भी औसतन 10 फीसदी तक घटा हैं। श्री नरवाल ने बताया कि कंपनी के ऊर्जस एप पर स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता अपनी द...

72 सालों में पहली बार टोल टेक्स फ्री एवं इज्तिमा के लिए ज़मीन दी जाएगी

72 सालों में पहली बार टोल टेक्स फ्री एवं इज्तिमा के लिए ज़मीन दी जाएगी इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का धन्यवाद - आरिफ मसूद  भोपाल। विधायक आरिफ मसूद एवं अन्य लोगों ने पहली बैठक में मांग की थी इज्तिमा के लिए मुख्यमंत्री जी स्थाई जमीन दी जाए और म.प्र. सहित कईं प्रांतों से आने वाले वाहनों के लिए टोल टेक्स फ्री किया जाए। आज इस मांग को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने संज्ञान में लेते हुए म.प्र. में इज्तिमा में आने वाले सभी वाहनों पर टोल टेक्स फ्री कर दिया है  विधायक आरिफ मसूद जीने एक पत्र  मान्य मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को लिखकर अनुरोध किया था की इज्तिमा के लिये जमीन दी जाये  आज मुख्यमंत्री जीने  इज्तिमा के लिए ज़मीन देने को भी कहा है इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। इज्तिमा के लिए विदेशों सहित पूरे हिन्दुस्तान से जमातें शिरकत करने आती हैं उनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने बेहतर व्यवस्था की है और 72 सालों में पहली बार ऐसे सराहनीय काम किया है कि इज्तिमा में जमातों के आने वाले वाहनों पर टोल टेक्स नहीं लिया जाएगा।

,एच.आई.व्ही./एड्स के नियंत्रण बचाव, 27 नवंबर को कार्यशाला का आयोजन

    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने जिला चिकित्सालय के ओपीडी सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को एच.आई.व्ही./एड्स के नियंत्रण बचाव एवं कलंक तथा भेदभाव को दूर करने के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27 नवम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 

23 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

        मुख्य सचिव श्री सुधीर रंजन मोहंती 23 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ग्रीन टिब्यूनल, मध्यप्रदेश जैव अनाश्य अपशिष्ट प्रबंधन (नियंत्रण), हरित अधिकरण प्रिसिपल बेच नई दिल्ली प्रकरण क्रमांक 681/2018 एवं 673/2018 में पारित आदेश के परिपालन में गठित टास्क फोर्स द्वारा नदियों के प्रदूषण की समीक्षा तथा जैव अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का पालन सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा करेंगे। 

“ कथक साधना महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन

    राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर में कथक द्वारा प्रत्येक माह होने वाले “ कथक साधना महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महोत्सव को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है और द्वितीय वर्ष प्रारंभ हो चुका है।      कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से की गई जिसमें कथक विभाग की एच.ओ.डी. डॉ. अंजना झा., डॉ. सुनील पावगी, श्री मनोज बमरेले, श्री हितेश मिश्रा, श्री विकास विपट एवं विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सभी प्रस्तुतियां कथक विभाग की एच.ओ.डी. अंजना झा के निर्देशन में तैयार की गयी।      कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा मांडिल एवं मिनाक्षी वर्जीनिया द्वारा महालक्ष्मी अष्टकम् (नमस्तुते महा मायी श्री पीठे सुर पूजिते, शंख चक्र गदा हस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते) राग सरस्वती में प्रस्तुत किया।      दूसरी प्रस्तुति “एडवांस डिप्लोमा”  की छात्रा “तान्या जैन” द्वारा तीन ताल में जयपुर घराने की पारम्परिक बंदिशे थाट, आमद, उठान, तोडे-टुकडे एवं भाव पक्ष में ...

दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रत्येक पर 30 हजार रूपए की राशि का ईनाम घोषित

    ग्वालियर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री राजाबाबू सिंह ने मध्य्रप्रदेश पुलिस रैगुलेशन एक्ट के पैरा क्र.80 (बी-1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रत्येक पर 30 हजार रूपए की राशि का ईनाम घोषित किया है।  अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री राजा बाबू सिंह द्वारा जारी आदेश में गिरगांव थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर निवासी करण उर्फ बिच्छु गुर्जर पुत्र अमर सिह गुर्जर और अलापुर थाना जौरा मुरैना निवासी जमाल उर्फ करूआ पुत्र लक्षी खान (22 वर्ष) पर ग्वालियर जिले के विभिन्न थानों में कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होने के कारण उक्त आरोपियों की गिरफ्दारी हेतु सही जानकारी एवं सूचना देने एवं गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को 30-30 हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी। 

बैजाताल में बोटिंग प्रारंभ

     नगर निगम ग्वालियर द्वारा उपयोग किए जा चुके पानी को पुनः ट्रीट कर पुर्नउपयोग के लायक बनाया जा रहा है जिससे एक ओर नियमित रुप से पेड पौधों की सिंचाई हो पा रही है, सडकों चौराहों की धुलाई हो रही है तथा शहर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बैजाताल में बोटिंग भी प्रारंभ कर दी गई है जिससे निगम को आय भी हो रही है।        नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत जहां साफ सफाई व स्वच्छता के तो अंक है ही, साथ ही पुरानी वस्तुओं को पुर्नउपयोग करना तथा उपयोग किए गए पानी को ट्रीट करके पुर्नउपयोग के लिए बनाने के भी अंक हैं।            नगर निगम ग्वालियर द्वारा बैजाताल, जल विहार एवं वोट क्लब स्वर्णरेखा में साफ पानी बहाने के लिए जल विहार में 1 करोड 47 लाख रुपए की लागत से 1 एमएलडी क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है। जिसमें कि प्रतिदिन 10 लाख लीटर पानी ट्रीट हो रहा है। इस सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी ट्रीट किया जाकर उसे पुर्नउपयोग के लायक बनाया जा रहा है। जिससे...