Skip to main content

Posts

स्कूल शिक्षा, मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रविवार 17 नवम्बर को विदिशा आएंगे।

स्कूल शिक्षा, मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रविवार 17 नवम्बर को विदिशा आएंगे। मंत्री डॉ. चौधरी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार 17 नवम्बर की प्रातः साढे दस बजे भोपाल से शमशाबाद के लिए रवाना होंगे।      स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी दोपहर 12 बजे शमशाबाद में 65वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबाल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रतियोगिता समापन के उपरांत दोपहर दो बजे मंत्री डॉ. चौधरी शमशाबाद से भोपाल के लिए रवाना होंगें।

श्री पी सी शर्मा गौशाला का निरीक्षण करेंगे।

विधि एवं विधाई, जनसंपर्क विमानन,  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी सी शर्मा 17 नवंबर 2019 को प्रातः 10:30 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे कर विदिशा होते हुए प्रात: 11:30 बजे हलाली डैम जिला रायसेन पहुंचेंगे। यहां श्री शर्मा गौशाला का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे गुलाबगंज के लिए रवाना होंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके बाद दोपहर 2:00 बजे गंजबासौदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात शाम 4:00 बजे श्री शर्मा गंज बासौदा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव 17 नवंबर 2019 को प्रातः 10:00 बजे भोपाल से हलाली डैम के लिए प्रस्थान करेंगे।

रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव 17 नवंबर 2019 को प्रातः 10:00 बजे भोपाल से हलाली डैम के लिए प्रस्थान करेंगे।  हलाली मे प्रात: 11:00 बजे गौशाला का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात श्री यादव हलाली डैम से गुलाबगंज जिला विदिशा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे विदिशा में अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात दोपहर 3:00 बजे गंजबासौदा से सांची होते हुए भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

भोपाल में आज तीसरे दिन प्याज विक्रय के 3 काउंटर और बनाए गए

          भोपाल में आज तीसरे दिन प्याज विक्रय के 3 काउंटर और बनाए गए विट्ठल मार्केट, बीएचईएल पिपलानी, कोलार,  बैरागढ़  सहित, शहीद नगर लालघाटी, जहांगीराबाद में सभी 7 केंद्रों में प्याज का विक्रय किया गया।       सभी सात विक्रय केंद्रों से 38 क्विंटल प्याज का 50 किलो की दर से विक्रय किया गया। 3210 उपभोक्ताओं ने  इस का लाभ लेकर प्याज खरीदी।       नई प्याज की आवक हो गई है। बड़ी-बड़ी प्याज ₹50 किलो से ₹55 किलो तथा छोटी प्याज रू. 40 किलो मिल रही है।     पुरानी प्याज की आवक मंडियों में कम हो चुकी है जिसका दाम 55 से रुपए 60 किलो है ।गए विट्ठल मार्केट, बीएचईएल पिपलानी, कोलार,  बैरागढ़  सहित, शहीद नगर लालघाटी, जहांगीराबाद में सभी 7 केंद्रों में प्याज का विक्रय किया गया।       सभी सात विक्रय केंद्रों से 38 क्विंटल प्याज का 50 किलो की दर से विक्रय किया गया। 3210 उपभोक्ताओं ने  इस का लाभ लेकर प्याज खरीदी।       नई प्याज की आवक हो गई ...

केसर मावा गुझिया

एक नजर लोगो की संख्या :- 02 कुकिंग टाइम :- 50 मिनट रेसिपी टाईप :- वेज सामग्री मैदा :- 1 कप घी :- 2 चम्मच गर्म पानी :- गुदने के लिए भरावन के लिए मावा :- 150 ग्राम चीनी का पाउडर :- 80 ग्राम किशमिश :- 1 चम्मच चिरौंजी :- 1 चम्मच इलायची पाउडर :- 1 चम्मच तेल :- जरूरत अनुसार चाशनी के लिए चीनी :- 150 ग्राम पानी :- ½ कप केशर :- चुटकी भर गार्निशिंग के लिए बारीक कटा पिस्ता, केसर, गुलाब की सूखी पंखुड़ियों विधि एक बड़े बर्तन/बाउल में मैदा और पिघला हुआ घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।अच्छी तरह से मिला लेने के बाद उसमें अब थोड़ी- थोड़ी मात्रा में गर्म पानी डालकर मैदा को कड़ा गुंद ले।गुंडे हुए मैदे को एक साफ गीले सूती के कपड़े से ढक कर छोड़ दें।नॉनस्टिक पैन/कढ़ाई को गर्म करे और उसमे मावा डाले। धीमी आंच पर लगातार मावा को डालते हुए पकाएं।जब मावा मुलायम हो जाए तो उसमें किशमिश, चिरौंजी, इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।अब गैस को बंद कर मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।चाशनी तैयार करने के लिए बर्तन में पानी और चीनी डाले, और लगातार चलाते हुए चाशनी को पकाएं।अब चाशनी में केसर डालकर उसे कुछ देर के लिए छो...

रीजेंसी होटल मैं तीनअंडो का बिल 1672 रुपये

विशाल ददलानी के साथ विशाल-शेखर की संगीतकार जोड़ी, जिसने कई सुपरहिट गाने की धुन तैयार की है, के रूप में पहचाने जाने वाले शेखर (41) ने कल शाम अपने ट्विटर पर अहमदाबाद के आश्रम रोड स्थित हयात रिजेंसी होटल का एक बिल शेयर करते करते हुए लिखा कि तीन अंडों के लिए 1672 रूपये। बिल में अंडों की कीमत 1350 रूपये और जीसटी कर समेत कुल बिल 1672 रूपये का बताया गया है। होटल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है। ज्ञातव्य है कि गत जुलाई माह में बोस से दो केलों के लिए 442 रूपये लेने वाले चंडीगढ़ के होटल से कर विभाग ने 25 हजार रूपये का जुर्माना वसूला था। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि मुर्गी को उस होटल से केला खिलाया गया जहां राहुल बोस रुके थे।' कुछ टिप्पणी करने वालों ने होटल का यह कहते हुए बचाव किया कि उपभोक्ता भोजन की बजाय माहौल और सेवा के लिए भुगतान करते हैं। वहीं कुछ ने कहा कि रवजियानी यदि पैसे बचाना चाहते हैं तो उन्हें रेहड़ी पटरीवालों को बढ़ावा देना चाहिए।

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन की मासिक बैठक संपन्न

राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन, अंजुमन अमन दोस्त इंसान दोस्त, की मासिक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नूरुल हसन बेग ने समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। नूरुल हसन बैग ने कहा मेरे मुल्क के मालिकों, मेरे वालिद आरिफ बेग साहब कहां करते थे। देश की जनता और अवाम इस मुल्क के मालिक हैं। और इस बार मेरे मुल्क के मालिकों ने भाईचारे की जो मिसाल पेश की है वह सराहनीय है। पूरे देशवासियों ने एकता की एक मिसाल पेश की है जिसे पूरी दुनिया ने देखा। हम देख रहे हैं कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी की खातिर जो बरसों से साथ थे। अब लड़ रहे हैं। और जिनमें आपस में मतभेद था।वो एक हो रहे हैं सत्ता पाने के लिए। हमारा नारा भाईचारा, मिशन निरंतर 1972 से मेरे मेरे वालिद साहब और मैं और हमारी पूरी टीम भाईचारे के प्रयास कर रही है। और अब लगता है कि हम अपने मिशन में सफल हो रहे हैं। हम सबका मालिक एक है हम सबके बाबा एक हैं हम सब की माटी एक है हम सब एक हैं और हम को आपस में कोई अब नहीं लड़ा सकता है। हमें तालीम यानी शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है हमें अपने बच्चों को पढ़ाना है और एक जागरूक नागरिक बनाना है। हमें हमारे बच्चों को ...

जीतू पटवारी ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि राज्यों को उनकी अपनी आवश्यकतानुसार नीति बनाये जाने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए।

  खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि राज्यों को उनकी अपनी आवश्यकतानुसार नीति बनाये जाने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा खेल अधोसंरचना के लिए राज्यों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता के मापदंड भी सब के लिये एक जैसे नहीं होने चाहिए। श्री पटवारी ने आज नई दिल्ली में राज्यों के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रियों के सम्मेलन में यह विचार व्यक्त किये। केन्द्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री किरण रिजिजू ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।      मंत्री श्री पटवारी ने केन्द्र सरकार से खेलों के लिए बजट बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि खेलों के लिए उपलब्ध बजट आवश्यकता की 10 प्रतिशत पूर्ति भी नहीं करता है। उन्होंने कहा कि बजट और सकारात्मक मानसिकता से ही पूरा वातावरण बनता है, जिससे कि अनुकूल नतीजे भी प्राप्त होते हैं। श्री पटवारी ने प्रत्येक राज्य में स्पोटर्स स्कूल खोलने और खेलों का व्यवसायीकरण करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। खिलाड़ियों को शासकीय नौकरियों में आरक्षण को अनिवार्य किये जाने की जरूरत बताते ह...

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांव सेमली का भ्रमण किया गया।

    शनिवार को जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग आशा चौहान ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांव सेमली का भ्रमण किया गया। उन्होंने गांव के विकास संबंधी कार्ययोजना पर संबंधितों से विस्तृत चर्चा की तथा ग्राम रोजगार सहायक एवं सरपंच को ग्राम के विकास हेतु विशेष ग्राम सभा आयोजित करने को कहा गया।  

नांदेड तीर्थ यात्रा 28 नवंबर को रवाना होगी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत नांदेड तीर्थ यात्रा 28 नवंबर को रवाना होगी जो 01 दिसंबर 2019 को वापस आएगी। यात्रा के लिए 250 सीटों का कोटा आवंटित किया गया है। यात्रा पर जाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 नंवबर 2019 निर्धारित की गई है। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने जिले के नागरिकों से इस योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है। आवेदन करने की प्रक्रिया      मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है एवं आयकरदाता नहीं हैं तथा जिन्होंने योजना के अंतर्गत पूर्व में तीर्थ यात्रा नहीं की हो, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन दो प्रतियों में संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन-पत्र हिन्दी में ही भरा होना चाहिए। आवेदन के साथ 3.5X3.5 सेंटीमीटर आकार का नवीनतम फोटो, निवास संबंधी साक्ष्य के रूप में राशनकार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, विद्युत देयक, मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक दस्तावेज तथा आयु संबंधी दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। सहायक की सुविधा  ...

हंगामा है क्यूं बरपा थोड़ी सी जो पी ली है।

 शायर:अकबर इलाहाबादी मौत आई इश्क़ में तो हमें नींद आ गई निकली बदन से जान तो काँटा निकल गया मज़हबी बहस मैंने की ही नहीं फ़ालतू अक़्ल मुझ में थी ही नहीं   आह जो दिल से निकाली जाएगी क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी बस जान गया मैं तिरी पहचान यही है तू दिल में तो आता है समझ में नहीं आता   दुनिया में हूं दुनिया का तलबगार नहीं हूं बाज़ार से गुज़रा हूं ख़रीदार नहीं हूं खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो   हंगामा है क्यूं बरपा थोड़ी सी जो पी ली है डाका तो नहीं मारा चोरी तो नहीं की है   अकबर इलाहाबादी ने सैयद अकबर हुसैन के नाम से 1921   में इलाहाबाद के निकट बारा में एक सम्मानजनक, परिवार में जन्म लिया। उनके पिता का नाम सैयद तफ्फज़ुल हुसैन था।  जन्म: 16 नवंबर 1846, इलाहाबाद(प्रयागराज) मृत्यु: 15 फ़रवरी 1921, इलाहाबाद(प्रयागराज) जन्म नाम: सैयद हुसैन

रूस के सैनिक ने अपने आठ साथियों को गोली मारी

मॉस्को।  रूस के एक मानसिक समस्या से पीड़ित सैनिक ने साइबेरिया स्थित रूस के सदूरवर्ती पूर्वी रूसी ट्रांस बैकाल के प्रशासनिक केन्द्र के चीता जिले में एक जवान ने शुक्रवार को अपने सहकर्मियों पर गोलीबारी कर दी जिसमें आठ सैनिक मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। रूसी रक्षा मंत्रालय के ज्वेजदा प्रसारण सेवा ने बताया, इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार घटना का कारण जवान का मानसिक संतुलन बिगडऩा बताया जा रहा है। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और अभी उनकी हालत खतरे से बाहर है। मंत्रालय ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। उप-रक्षा मंत्री आंद्रेई कारतापोलोव के नेतृत्व में एक आयोग घटनास्थल पहुंच रहा है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने घटना पर तत्काल टिप्पणी करने से इनकार किया। रूस की सेना में 1990 के दशक में बर्बर रैगिंग की परंपरा एक बड़ी समस्या थी, लेकिन हाल के वर्षों में इसमें महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। ज्वेजदा ने कहा कि घटना की जांच के लिए उपमंत्री कर्नल जनरल आंद्रेई कार्तापोलोव की अध्यक्षता में मं...

आरिफ अकील ने भोपाल गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये संघर्षरत श्री अब्दुल जब्बार के निधन पर गहन दुःख व्यक्त किया

भोपाल गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास मंत्री श्री आरिफ अकील ने भोपाल गैस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये संघर्षरत श्री अब्दुल जब्बार के निधन पर गहन दुःख व्यक्त किया है। श्री आरिफ अकील ने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।